Gold Price News, सोने का भाव: सोने और चांदी के भाव में रिकॉर्ड गिरावट देखी जा रही है। क्या ये गिरावट अगले हफ्ते 16 मार्च से 20 मार्च 2020 में भी जारी रहेगी या गिरावट का दौर थमेगा जानिए एक्सपर्ट की राय।
सोने और चांदी के भाव में पिछले हफ्ते भारी गिरावट दर्ज की गई। पूरे वित्तीय बाजार के लिए पिछला हफ्ता एक काला अध्याय था। कोरोना को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने महामारी घोषित कर दिया। इसके बाद सभी एसेट क्लास में गिरावट देखने को मिली।
ब्याज दरों में कटौती और राहत पैकेज का मलहम भी बाजारों की गिरावट को रोक नहीं सका। पूरी दुनिया के शेयर बाजार धाराशाही हो गए। शेयरों में बिकवाली का असर बुलियन पर भी पड़ा। हफ्ते के दौरान सोना अपनी ऊंचाई से 10 फीसदी और चांदी 15 फीसदी तक गिर गई।
दोनों धातुओं के दाम इंटरनेशनल और घरेलू मार्केट दोनों में गिर गए। 2008 के लेहमेन संकट के बाद से भी ज्यादा घबराहट बाजार में देखी गई। सोना इंटरनेशनल मार्केट में 1703 डॉलर की ऊंचाई से गिरकर 1516.70 डॉलर तक आ गई।
चांदी के भाव भी 19 डॉलर से गिरकर 14.46 डॉलर पर आ गए। एमसीएक्स पर सोने का भाव 40500 रुपए पर बंद हुआ। वहीं चांदी का भाव भी 40500 के नीचे बंद हुआ।
इंडिया निवेश में कमोडिटी के प्रमुख मनोज जैन के मुताबिक वैश्विक वित्तीय बाजारों में घबराहट को देखते हुए और कोरोना वायरस के चलते अगले हफ्ते सोने और चांदी के भाव में ऊतार-चढ़ाव रहेगा। सोने और चांदी के भाव की चाल अगले हफ्ते अमेरिका और यूरोप में कोरोना वायरस किस तरह फैलता है इस पर भी निर्भर करेगी।
जैन के मुताबिक इंटरनेशनल मार्केट में सोने का भाव 1477 डॉलर से 1560 डॉलर की रैंज में रहेगा। वहीं चांदी का भाव 13.2 डॉलर से 15.8 डॉलर की रैंज में रहने की संभावना है।
MCX पर सोने का भाव 38500 से 42200 रुपए की रैंज में रहेगा। वहीं चांदी का भाव 38800 से 43500 रुपए की रैंज में रहने की संभावना है।
जैन के मुताबिक पिछले हफ्ते रुपए में भी काफी उतार-चढ़ाव देखा गया। हफ्ते के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपया 74.5 का स्तर पार गया। शुक्रवार को रुपया 73.84 पर बंद हुआ। उनके मुताबिक अगले हफ्ते रुपए में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा।
उनके मुताबिक रुपए को 73.70 से 73.55 पर डॉलर के मुकाबले सपोर्ट है। अगर भाव 74.2 के पार गया तो फिर 74.6 से 74.7 के लेवल देखने को मिल सकते हैं।
एंजेल ब्रोकिंग में डिप्टी वीपी अनुज गुप्ता के मुताबिक शुक्रवार को सोने का भाव 3 फीसदी गिरकर 2020 के नए निचले स्तर पर पहुंच गया। नकदी की कमी पूरी करने के लिए सोने, चांदी में बिकवाली हो रही है।
गुप्ता के मुताबिक अगले हफ्ते सोने, चांदी में गिरावट का दौर ही रहेगा। उन्होंने MCX पर सोने को 40700 रुपए पर बेचने की सलाह दी है। इसके लिए 41200 रुपए का स्टॉप लॉस लगाने के लिए कहा है। उनके मुताबिक सोना गिरकर 39500 रुपए पर आ सकता है।
नोट: सोने चांदी के भाव और न्यूज के रोजाना अपडेट के लिए अपने शहर का नाम 8448469588 पर व्हाट्सएप कर बताएं।
गुप्ता ने MCX पर चांदी को 41000 पर बेचने की सलाह दी है। उनके मुताबिक इसके लिए 42100 का स्टॉप लॉस लगाना चाहिए। गुप्ता ने कहा कि चांदी गिरकर 38500 रुपए तक आ सकती है।
केडिया एडवायजरी के प्रमुख अजय केडिया के मुताबिक अगले हफ्ते सोने, चांदी में कमजोरी ही रहेगी। उन्होंने कहा कि ट्रेडर्स सोने को बेचकर दूसरी जगह के वादे पूरे कर रहे हैं। इसमें शुक्रवार को विश्व के बाजारों में आई गिरावट के कारण मार्जिन कॉल की रकम पूरा करना भी है।
इंटरनेशनल मार्केट में शुक्रवार को सोने का हाजिर भाव 1529 डॉलर और चांदी का भाव 14.69 डॉलर पर बंद हुआ है। वहीं MCX पर सोने का वायदा 1742 रुपए गिरकर 40464 रुपए पर बंद हुआ। चांदी का वायदा भाव 3709 रुपए गिरकर 40430 रुपए पर बंद हुआ।
MCX और इंटरनेशनल मार्केट की उठापटक को देखते हुए हाजिर बाजार में भी सोने, चांदी के भाव गिरने की संभावना ज्वेलर्स ने जताई है। गोल्ड प्राइस टूडे के फेसबुक पर किए पोल में ज्वेलरी सेक्टर से जुड़े लोगों ने सोने, चांदी की कीमतों में गिरावट के पक्ष में ज्यादा वोट दिए।
डिस्क्लेमर: ये लेख सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। अगर आप कोई भी निवेश करते हैं तो पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें। भाव की हमारी कोई भी जिम्मेदारी नहीं है। गोल्ड प्राइस टूडे से जुड़े लोग निजी तौर पर सोने चांदी की खरीद, बिक्री या ट्रेडिंग नहीं करते हैं। आपको होने वाले किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी गोल्ड प्राइस टूडे की नहीं होगी।