Tuesday, December 24, 2024
Google search engine
HomeGold PriceGold Price: अगले 6 महीने में सोने, चांदी का भाव कहां पहुंचेगा,...

Gold Price: अगले 6 महीने में सोने, चांदी का भाव कहां पहुंचेगा, यहां जानिए

Gold Price, Silver Rate, गोल्ड का रेट : सोने के भाव और चांदी में भारी तेजी चल रही है। इस तेजी में सबके मन में सवाल उठ रहा है कि अब आगे सोने, चांदी का भाव (Gold, Silver Price) कैसा रह सकता है। इस पर हमने देश के दिग्गज कमोडिटी एक्सपर्ट्स से चर्चा की। आइए जानते हैं अगले 6 महीने (2020 के अंत)में सोने का भाव (Gold Price), चांदी का भाव कहां पहुंच सकता है।

चांदी का भाव (Silver Price)तो पिछले 4 महीने में दोगुना हो चुका है। 28 जुलाई 2020 को MCX पर चांदी का भाव 67560 रुपए पर पहुंच गया। 18 मार्च को चांदी का भाव 33580 रुपए था इसके बाद से अब तक चांदी का रेट दोगुना हो चुका है। सोने का भाव भी अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच चुका है। सबसे पहले जानते हैं कि सोने, चांदी के भाव में तेजी क्यों आ रही है।

केडिया कमोडिटी के प्रमुख अजय केडिया के मुताबिक सोने, चांदी के भाव में तेजी के पीछे डॉलर के कमजोर होने का हाथ है। दूसरी तरफ अमेरिका और चीन में तनाव बढ़ता ही जा रहा है। वहीं कोरोना के बढ़ते केस भी तेजी के पीछे प्रमुख कारण है।

हुवई के टेलीकॉम गियर का मुद्दा और हांगकांग को लेकर चल रही गतिविधी भी सोने के भाव (Gold Price) पर असर डाल रही है। फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों पर होने वाली बैठक पर भी सबकी नजर है। एनालिस्टों को उम्मीद है कि फेड के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ब्याज दरों के साथ छेड़छाड़ नहीं करेंगे।

सुनारों, ज्वेलर्स और स्वर्णकारों से जुड़े लेटेस्ट वीडियो देखने के लिए स्वर्णकारों के यूट्यूब चैनल (लिंक) को सब्सक्राइब करें।

अजय केडिया के मुताबिक अगले 6 महीने में (जनवरी 2021 तक) सोने का भाव 58 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है। वहीं चांदी का भाव 75000 रुपए प्रति किलो हो सकता है। उनके मुताबिक टेक्नीकल चार्ट पर गिरावट की संभावना भी दिख रही है। केडिया के मुताबिक मध्यम और लंबे समय में हालांकि तेजी ही दिख रही है।

एंजेल ब्रोकिंग में डिप्टी वीपी अनुज गुप्ता की राय है कि आने वाले 6 महीनों में सोने के भाव और चांदी में तेजी ही देखने को मिलेगी। गुप्ता के मुताबिक इस दौरान सोने का भाव MCX पर 56000 रुपए तक जा सकता है। वहीं चांदी का भाव 70000 रुपए प्रति किलो का लेवल दिख सकता है।

पृथ्वी फिनमार्ट में कमोडिटी और करेंसी के डायरेक्टर मनोज जैन के मुताबिक सोने और चांदी (Gold, Silver) में आगे तेजी जारी रहेगी। उनके मुताबिक इंटरनेशनल मार्केट में सोने का भाव अगले 6 महीने में 2000 से 2050 डॉलर तक पहुंच सकता है। वहीं चांदी का भाव 27 डॉलर से 28.8 डॉलर तक जा सकता है।

सुनार भाईयों की समस्या और मुद्दों पर चर्चा के लिए हमारे आप हमारे फेसबुक ग्रुप (लिंक) से भी जुड़ सकते हैं।

जैन ने कहा कि MCX पर सोने का भाव 6 महीने में 55000-57000 रुपए के लेवल तक पहुंच सकता है। वहीं चांदी का भाव अगले 6 महीने में 70000 से 72500 रुपए प्रति किलो का लेवल भी छू सकता है।

आनंद राठी में कमोडिटी फंडामेंटल रिसर्च देखने वाले जिगर त्रिवेदी के मुताबिक सोने का भाव (Gold Price)अगले 6 महीने में 56000 रुपए तक सकता है। वहीं चांदी का भाव (Silver Price) 68000 रुपए का लेवल दिखा सकता है। उनके मुताबिक कुछ करेक्शन हो सकता है पर फंडामेंटल बहुत मजबूत है।

न्यूयॉर्क की इन्वेस्टमेंट बैंक गोल्डमैन सैक्स ने भी सोने, चांदी के लक्ष्य में बढ़ोतरी की है। गोल्डमैन ने अगले 1 साल के लिए सोने के भाव के लिए टारगेट 2000 डॉलर से बढ़ाकर 2300 डॉलर कर दिया है। बैंक ने चांदी के भाव का टारगेट भी 22 डॉलर से बढ़ाकर 30 डॉलर कर दिया है। बैंक के मुताबिक भाव बढ़ने से हाजिर बाजार में मांग कम होने के संकेत है।

पैराडाइम कमोडिटी के बीरेन वकील के मुताबिक करेक्शन आते रहेंगे पर छोटे होंगे। सोना 3 कदम पीछे लेकिन 5 कदम आगे ऐसा चलते हुए 2022 से 24 तक तेजी में रहेगा। उनके मुताबिक इसमें कीमत का कोई लक्ष्य नहीं है।

क्या चांदी का भाव 1 लाख रुपए हो जाएगा, यहां देखिए

सोने, चांदी के भाव के लेटेस्ट अपडेट्स पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप (लिंक) से भी जुड़ सकते हैं।

डिस्क्लेमर: ये लेख सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। अगर आप कोई भी निवेश करते हैं तो पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें। भाव की हमारी कोई भी जिम्मेदारी नहीं है। गोल्ड प्राइस टूडे से जुड़े लोग निजी तौर पर सोने चांदी की खरीद, बिक्री या ट्रेडिंग नहीं करते हैं। आपको होने वाले किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी गोल्ड प्राइस टूडे की नहीं होगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular