Gold price prediction today, सोने का भाव: आज सोने का भाव कैसा रहने वाला है और चांदी के रेट की चाल कैसी रहने वाली है इस पर हमने बड़े कमोडिटी एक्सपर्ट की राय ली। यहां जानिए आज 8 सितंबर 2020, मंगलवार को सोने के भाव का भविष्य (Gold Price Forecast) कैसा रहने का अनुमान है।
आईए पहले जान लेते हैं कि सोने का भाव (Gold Price) कल कैसा रहा। सोने और चांदी का भाव कल रुपए में कमजोरी के कारण तेज रहा। अमेरिका का बाजार लेबर डे की छुट्टी के कारण बंद था। इंटरनेशनल मार्केट में कॉमेक्स पर सोना (Gold Price Comex) 1934.3 डॉलर प्रति ट्रॉय आउंस और चांदी 26.71 डॉलर प्रति ट्रॉय आउंस पर बंद हुई।
MCX पर सोने का भाव (Gold Price) 0.76 फीसदी तेज होकर 51065 प्रति 10 ग्राम और चांदी 1.49 फीसदी तेज होकर 68271रुपए प्रति किलो पर बंद हुई।
डॉलर इंडेक्स भी 93 के ऊपर पहुंच गया। एशियाई बाजारों में सोमवार को सोने और चांदी के भाव में तेजी रही। वैश्विक शेयर बाजारों में बिकवाली के कारण भी भाव को सपोर्ट मिला। वहीं पिछले सप्ताह आए आर्थिक आंकड़ों से भी भाव में तेजी रही। कोरोना तेजी से बढ़ रहा है अब अमेरिका के बाद भारत केस के मामले में दूसरे स्थार पर पहुंच गया है। जियो पॉलिटिकल टेंशन और कमजोर जीडीपी के आंकड़ों से भी सोना, चांदी तेज हो रहा है।
सुनारों, ज्वेलर्स और स्वर्णकारों से जुड़े लेटेस्ट वीडियो देखने के लिए स्वर्णकारों के यूट्यूब चैनल (लिंक) को सब्सक्राइब करें।
पृथ्वी फिनमार्ट में कमोडिटी और करेंसी के डायरेक्टर मनोज जैन के मुताबिक आज 8 सितंबर को सोने, चांदी के भाव में उतार-चढ़ाव की संभावना है। जैन ने कहा कि कॉमेक्स पर सोने को 1910-1900 डॉलर पर सपोर्ट है। वहीं 1944-1958 डॉलर पर ऊपर में रेसिसटेंस है।
MCX पर सोने के भाव को निचले स्तर पर 50800-50660 रुपए की रैंज में सपोर्ट है। वहीं भाव ऊपर में 51200-51440 रुपए तक जा सकते हैं। जैन के मुताबिक चांदी को 26.55-26.20 डॉलर पर सपोर्ट है। अगर चांदी का भाव ऊपर में 27.00-27.40 डॉलर तक जा सकता है। MCX पर चांदी के भाव को नीचे में 67500-66800 रुपए पर सपोर्ट है। भाव ऊपर में 68800-69100 रुपए तक सकता है।
केडिया कमोडिटी के प्रमुख अजय केडिया ने 8 सितंबर 2020 को MCX पर सोने, चांदी को बेचने की सलाह दी है। उन्होंने MCX पर सोने का अक्टूबर वायदा 51300 रुपए पर बेचने की सलाह दी है। इसके लिए 51600 रुपए का स्टॉप लॉस दिया है। उनके मुताबिक आज सोने का भाव 50850-50500 रुपए तक जा सकता है।
केडिया ने चांदी को बेचने की सलाह दी है। उनके मुताबिक MCX पर चांदी का दिसंबर वायदा 69000 रुपए पर बेच सकते हैं। इसके लिए 70000 रुपए का स्टॉप लॉस है। आज चांदी का भाव 67800-66500 रुपए तक जा सकता है।
एंजेल ब्रोकिंग में डिप्टी वीपी अनुज गुप्ता ने 7 सितंबर 2020 को MCX पर सोने, चांदी को बेचने की सलाह दी है। उन्होंने MCX पर सोने का अक्टूबर वायदा 51300 रुपए पर बेचने की सलाह दी है। इसके लिए 51850 रुपए का स्टॉप लॉस दिया है। उनके मुताबिक आज सोने का भाव 50400 रुपए तक जा सकता है।
24 कैरेट, 22 कैरेट, 18 कैरेट सोने का भाव और चांदी का रेट
गुप्ता ने चांदी में भी बेचने की सलाह दी है। उनके मुताबिक MCX पर चांदी का दिसंबर वायदा 69000 रुपए पर बेच सकते हैं। इसके लिए 70400 रुपए का स्टॉप लॉस है। आज चांदी का भाव 66500 रुपए तक जा सकता है।
सराफा बाजार से जुड़े ज्वेलर्स और जानकारों के मुताबिक MCX और कॉमेक्स पर सोने और चांदी की चाल को देखकर लग रहा है कि आज मंगलवार को सोने का भाव सर्राफा बाजार में सस्ता होने की उम्मीद है।
8 सितंबर 2020 को इंटरनेशनल मार्केट में सुबह 7:57 बजे सोने का भाव 1926 डॉलर और चांदी का 26.83 डॉलर चल रहा है।
रोजाना सोने, चांदी के भाव पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप नंबर 8448469588 पर अपने शहर का नाम व्हाट्सएप करें। आप हमारे फेसबुक ग्रुप (लिंक) से, टेलीग्राम ग्रुप (लिंक) या ट्विटर (लिंक) पर जुड़ सकते हैं।
डिस्क्लेमर: ये लेख सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। अगर आप कोई भी निवेश करते हैं तो पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें। भाव की हमारी कोई भी जिम्मेदारी नहीं है। गोल्ड प्राइस टूडे से जुड़े लोग निजी तौर पर सोने चांदी की खरीद, बिक्री या ट्रेडिंग नहीं करते हैं। आपको होने वाले किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी गोल्ड प्राइस टूडे की नहीं होगी।