Friday, November 8, 2024
Google search engine
HomeGold PriceGold price prediction today: आज सोने का भाव सस्ता होने का अनुमान

Gold price prediction today: आज सोने का भाव सस्ता होने का अनुमान

Gold price prediction today, सोने का भाव: आज सोने का भाव कैसा रहने वाला है और चांदी के रेट की चाल कैसी रहने वाली है इस पर हमने बड़े कमोडिटी एक्सपर्ट की राय ली। यहां जानिए आज 2 सितंबर 2020, बुधवार को सोने के भाव का भविष्य (Gold Price Forecast) कैसा रहने का अनुमान है।

आईए पहले जान लेते हैं कि सोने का भाव (Gold Price) कल कैसा रहा। ग्लोबल करेंसी के कारण सोने, चांदी के भाव में कल भारी उतार-चढ़ाव रहा। डॉलर इंडेक्स ढाई साल के निचले स्तर पर पहुंच गया और रुपए में तेजी आई और ये 6 महीने की ऊंचाई पर पहुंच गया। विश्व की कई करेंसी में बहुत ज्यादा उतार-चढ़ाव से सोने, चांदी के भाव में उठापटक रही।

इंटरनेशनल मार्केट में कॉमेक्स पर सोना (Gold Price Comex) 1978.90 और चांदी 28.6 बंद हुई। MCX पर सोने का भाव (Gold Price) 51475 प्रति 10 ग्राम और चांदी 70748 रुपए प्रति किलो पर बंद हुई।

डॉलर इंडेक्स में तेजी के कारण शाम के सेशन में सोने का भाव गिरा था। मैन्युफैक्चरिंग डेटा अच्छे आने के कारण चांदी के भाव को सपोर्ट मिला। अमेरिका, चीन और यूरोपियन यूनियन के मैन्युफेक्चरिंग के आंकड़े उम्मीद से अच्छे आए हैं।

Gold Price Prediction Today 2 September 2020

पृथ्वी फिनमार्ट में कमोडिटी और करेंसी के डायरेक्टर मनोज जैन के मुताबिक सोने और चांदी दोनों का ही भाव आज 2 सितंबर 2020 को उतार-चढ़ाव वाला रहेगा। जैन ने कहा कि कॉमेक्स पर सोने को 1955 डॉलर पर पहला और 1940 डॉलर पर दूसरा सपोर्ट है। वहीं 1988-2000 डॉलर पर ऊपर में रेसिसटेंस है। MCX पर सोने के भाव को निचले स्तर पर 51100 रुपए का सपोर्ट है। वहीं भाव ऊपर में 51660-51800 रुपए तक जा सकते हैं।

सुनारों, ज्वेलर्स और स्वर्णकारों से जुड़े लेटेस्ट वीडियो देखने के लिए स्वर्णकारों के यूट्यूब चैनल (लिंक) को सब्सक्राइब करें।

जैन के मुताबिक चांदी को इंटरनेशनल मार्केट में 28.20 पर पहला और 27.90 डॉलर पर नीचे में दूसरा सपोर्ट है। वहीं ऊपर में 28.88-29.20 डॉलर पर रेसिसटेंस है। उनके मुताबिक MCX पर चांदी का भाव नीचे में 69800 रुपए तक जा सकता है वहीं ऊपर 71200-72000 रुपए तक रेसिसटेंस है।

केडिया कमोडिटी के प्रमुख अजय केडिया ने 1 सितंबर 2020 को MCX पर सोने, चांदी को बेचने की सलाह दी है। उन्होंने MCX पर सोने का अक्टूबर वायदा 51850 रुपए पर बेचने की सलाह दी है। इसके लिए 52100 रुपए का स्टॉप लॉस दिया है। उनके मुताबिक आज सोने का भाव 51450-51200 रुपए तक जा सकता है।

केडिया ने चांदी को बेचने की सलाह दी है। उनके मुताबिक MCX पर चांदी का दिसंबर वायदा 71500 रुपए पर बेच सकते हैं। इसके लिए 72250 रुपए का स्टॉप लॉस है। आज चांदी का भाव 70500-68600 रुपए तक जा सकता है।

एंजेल ब्रोकिंग में डिप्टी वीपी अनुज गुप्ता ने 2 सितंबर 2020 को MCX पर सोने, चांदी को बेचने की सलाह दी है। उन्होंने MCX पर सोने का अक्टूबर वायदा 52000 रुपए पर बेचने की सलाह दी है। इसके लिए 52550 रुपए का स्टॉप लॉस दिया है। उनके मुताबिक आज सोने का भाव 51200 रुपए तक जा सकता है।

बड़े शहरों में 22 कैरेट सोने का भाव और चांदी का रेट यहां देखें

गुप्ता ने चांदी में भी बेचने की सलाह दी है। उनके मुताबिक MCX पर चांदी का दिसंबर वायदा 71000 रुपए पर बेच सकते हैं। इसके लिए 72300 रुपए का स्टॉप लॉस है। आज चांदी का भाव 67500 रुपए तक जा सकता है।

सराफा बाजार से जुड़े ज्वेलर्स और जानकारों के मुताबिक MCX और कॉमेक्स पर सोने और चांदी की चाल को देखकर लग रहा है कि आज बुधवार को सोने का भाव सर्राफा बाजार में उठापटक वाला रहने की उम्मीद है।

2 सितंबर 2020 को इंटरनेशनल मार्केट में सुबह 7:22 बजे सोने का भाव 1963 डॉलर और चांदी का 28.10 डॉलर चल रहा है।

सोने के तस्करों को ऐसे पकड़ा गया।

रोजाना सोने, चांदी के भाव पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप नंबर 8448469588 पर अपने शहर का नाम व्हाट्सएप करें। आप हमारे फेसबुक ग्रुप (लिंक) से, टेलीग्राम ग्रुप (लिंक) या ट्विटर (लिंक) पर जुड़ सकते हैं।

डिस्क्लेमर: ये लेख सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। अगर आप कोई भी निवेश करते हैं तो पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें। भाव की हमारी कोई भी जिम्मेदारी नहीं है। गोल्ड प्राइस टूडे से जुड़े लोग निजी तौर पर सोने चांदी की खरीद, बिक्री या ट्रेडिंग नहीं करते हैं। आपको होने वाले किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी गोल्ड प्राइस टूडे की नहीं होगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular