Thursday, December 26, 2024
Google search engine
HomeGold PriceGold Price Today: 2030 तक सोने का भाव 8900 डॉलर तक जा...

Gold Price Today: 2030 तक सोने का भाव 8900 डॉलर तक जा सकता है, Incrementum AG की रिपोर्ट

Gold Price 2030: आज हम 24 कैरेट सोने का भाव, 22 कैरेट सोने का रेट, 18 कैरेट गोल्ड रेट और 14 कैरेट समेत 1 किलो चांदी के भाव बताएंगे। सोने का भाव 2030 में कितना होगा इसकी भी चर्चा की गई है। साथ ही अगले हफ्ते सोने, चांदी का भाव कैसा रहेगा इसकी भी जानकारी देंगे।

सोने और चांदी का भाव इंटरनेशनल मार्केट में शुक्रवार को तेजी में बंद हुआ। सोने का जून वायदा 1903 डॉलर पर बंद हुआ। वहीं चांदी का जुलाई वायदा भी 28 डॉलर के ऊपर बंद हुआ। MCX पर सोने का भाव 49150 रुपए हो गया। मई में सोने का भाव 8 फीसदी तेज हुआ। जुलाई 2020 के बाद पहली बार सोने के भाव में एक महीने में इतनी तेजी आई।

यूरोपियन एसेट मैनेजमेंट फर्म इंक्रीमेंटम एजी (Incrementum AG) ने ‘इन गोल्ड वी ट्रस्ट’ रिपोर्ट जारी की। इसके मुताबिक महंगाई जारी रहेगी जिससे सोने के भाव में तेजी आएगी। इस रिपोर्ट के मुताबिक अगले 10 साल में सोने का भाव 4800 डॉलर हो सकता है।

Gold price Outlook 2030 Incrementum AG

रिपोर्ट के मुताबिक अगर महंगाई ज्यादा रही तो 2030 में सोने का भाव 8900 डॉलर का रेट भी छू सकता है। इसका मतलब है आज के भाव से अगले 10 साल में सोने का भाव 4 गुना से भी अधिक की तेजी दिखा सकता है।

Incrementum AG- In Gold We Trust Report

पृथ्वी फिनमार्ट में कमोडिटी और करेंसी के डायरेक्टर मनोज जैन के मुताबिक अगले हफ्ते सोने और चांदी के भाव में उतार-चढ़ाव रहेगा। भाव में गिरावट पर खरीदारी का मौका रहेगा। जैन ने कहा कि MCX पर सोने का भाव नीचे में 49000 से 48770 रुपए तक जा सकता है। वहीं MCX पर अगले हफ्ते सोने का भाव ऊपर में 49400 रुपए से 49660 रुपए आ सकता है। चांदी के भाव को नीचे में 71100 रुपए पर सपोर्ट है वहीं ऊंचे में भाव 72200 रुपए से 73000 रुपए तक जा सकता है।

आप हमारे फेसबुक ग्रुप से, टेलीग्राम ग्रुप) या ट्विटर पर जुड़ सकते हैं।

जैन के मुताबिक कॉमेक्स पर सोने को नीचे में 1892 डॉलर पहला और 1884 डॉलर पर दूसरा सपोर्ट रहेगा। वहीं भाव ऊंचे में 1914 डॉलर से लेकर 1933 डॉलर तक जा सकते हैं। इसी तरह चांदी के भाव को नीचे में 27.7-27.4 डॉलर पर सपोर्ट रहेगा और ऊपर में 28.4 से 28.7 डॉलर का सपोर्ट रहेगा।

जैन ने अगले हफ्ते सोने का अगस्त वायदा 49000 रुपए पर खरीदने की सलाह दी है। इसके लिए 48750 रुपए का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है। वहीं 49550 रुपए का लक्ष्य दिया है। जैन ने चांदी को 71200 रुपए पर खरीदने की सलाह दी है। इसके लिए 70500 रुपए का स्टॉप लॉस दिया है। वहीं चांदी के भाव के लिए 72700 रुपए का लक्ष्य दिया है।

Gold Price Today In Chandigarh (चंडीगढ़)
सोना: 47600 रुपए प्रति 10 ग्राम (22 कैरेट)
सोना: 39500 रुपए प्रति 10 ग्राम (18 कैरेट)
सोना: 30900 रुपए प्रति 10 ग्राम (14 कैरेट)
सोने की गिन्नी: 39300 रुपए प्रति 8 ग्राम
चांदी: 73500 रुपए प्रति किलो
शनिवार को चंडीगढ़ में सोने का भाव 100 रुपए और चांदी का भाव 200 रुपए महंगा हुआ।

IBJA (India Bullion and Jewellers Association) के मुताबिक 28 मई 2021 सोने का भाव 48650 रुपए रहा। वहीं 22 कैरेट ज्वेलरी का भाव 47000 रुपए रहा। 18 कैरेट की गोल्ड ज्वेलरी का भाव सुबह 38920 रुपए रहा। 14 कैरेट सोने की ज्वेलरी का भाव 32350 रुपए रहा। 1 किलो चांदी का भाव 70500 रुपए प्रति किलो रहा। इस भाव में 3 फीसदी जीएसटी और मेकिंग चार्ज जुड़ा हुआ नहीं है।

ये भाव अलग-अलग ज्वेलर्स से लिए गए औसत भाव है। ये सिर्फ भाव का ट्रेंड बता रहे है। आपके शहर के सोने, चांदी के भाव में अंतर आ सकता है। कई ज्वेलर्स सोने के भाव में जीएसटी भी जोड़ते हैं।

स्वर्णकारों, ज्वेलर्स, सराफा और सोने, चांदी के भाव से जुड़े वीडियो सुनारों के यूट्यूब चैनल (लिंक) पर देखें

नोट: आप अगर रोजाना ये सोने, चांदी की खबरें अपने मोबाइल पर चाहते हैं तो हमारा व्हाट्सएप नंबर 8448469588 सेव कर अपने शहर का नाम लिखकर हमें व्हाट्सएप करें। आप अपने सुझाव goldkabhav@gmail.com पर भी ईमेल कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular