Gold: सोने, चांदी के भाव में गुरुवार रात को भारी उतार-चढ़ाव रहा। अमेरिका में फेडरल रिजर्व के दरें घटाने का असर भाव पर पड़ा। आज इंटरनेशनल मार्केट में सोने के भाव (Gold Price) में 30 डॉलर से ज्यादा की तेजी आ गई है। इसलिए भारत में भी MCX और हाजिर बाजार में तेजी की उम्मीद है। आगे जानिए आज कितनी तेजी की संभावना है।
अमेरिका में फेडरल रिजर्व के बयान से बात सामने आई की वो आगे ब्याज दर कटौती करने के पक्ष में नहीं है। इसके बाद इंटरनेशनल मार्केट में सोने के भाव ने 1400 डॉलर का स्तर छू लिया। वहीं चांदी का भाव (Silver Price)15.92 डॉलर हो गया।
MCX पर सोने का अक्टूबर कॉन्ट्रैक्ट 35025 के लेवल पर पहुंच गया वहीं चांदी का भाव 40285 पर आ गया। पर एक रात में पूरा मामला बदल गया। गुरुवार शाम को अमेरिका में मैन्युफेक्चरिंग पीएमआई के खराब आंकड़ों से सोने के भाव को सपोर्ट मिल गया।
इसके बाद डोनाल्ड ट्रम्प के एक ट्विट से विश्व के शेयर बाजार धाराशाई हो गए और सोने, चांदी की कीमत भागने लगी। डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि वो 1 सितंबर से चीन से आने वाले 300 अरब डॉलर के सामान पर 10 फीसदी का टैरिफ लगाएंगे। उन्होंने चीन के साथ वार्ता पर भी ट्विट किए और कहा कि चीन पूरी वार्ता को फिर से नेगोशिएट करना चाहता है।
इंडिया निवेश में कमोडिटी के प्रमुख मनोज जैन के मुताबिक सोने के भाव ने 1432 डॉलर का अहम लेवल पार कर लिया है। MCX भी 35900 के ऊपर बंद हुआ है। चांदी भी 16 डॉलर का लेवल होल्ड कर रही है।
जैन के मुताबिक आज सोने चांदी में उतार-चढ़ाव रहेगा। आज इंटरनेशनल लेवल पर सोने का भाव 1450 डॉलर टेस्ट कर सकता है। वहीं MCX पर सोने का भाव 36000 से 36300 रुपए के लेवल दिखा सकता है। कुल मिलाकर सोने के भाव में तेजी ही रहने की उम्मीद है।
गोल्ड, सिल्वर के ताजा भाव और खबरों के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करें।
एंजेल ब्रोकिंग में डिप्टी वीपी अनुज गुप्ता के मुताबिक आज सोने, चांदी में खरीदारी करनी चाहिए। गुप्ता ने MCX पर सोने का अक्टूबर वायदा 35500 रुपए पर खरीदने की सलाह दी है। उन्होंने इसके लिए 35300 रुपए का स्टॉपलॉस लगाने की राय दी है। उनके मुताबिक आज सोने का भाव आज ऊपर में 35900 रुपए तक आ सकता है।
अनुज गुप्ता ने MCX पर चांदी का सितंबर वायदा आज 41800 रुपए तक जा सकता है। उन्होंने 40900 रुपए पर खरीदने की सलाह दी है। गुप्ता के मुताबिक इसके लिए 40200 रुपए पर स्टॉप लॉस जरूर लगाएं। जानकारों के मुताबिक MCX और इंटरनेशनल मार्केट को देखते हुए हाजिर बाजार में भी सोने का भाव गिर सकता है।
आनंद राठी शेयर और स्टॉक ब्रोकिंग में एनालिस्ट जिगर त्रिवेदी ने MCX पर सोने का अक्टूबर वायदा 35700 रुपए पर बेचने की सलाह दी है। इसके लिए 35790 का स्टापलॉस लगाने की सलाह दी है। उन्होंने आज सोने का लक्ष्य 35550 रुपए दिया है।
देश के बड़े शहरों में 1 अगस्त को सोने, चांदी का ये भाव रहा
त्रिवेदी ने आज चांदी के लिए सितंबर वायदा 41300 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ 41100 रुपए पर बेचने की सलाह दी है। उनके मुताबिक आज चांदी का भाव नीचे में 40800 रुपए प्रति किलो हो सकता है।
गोल्ड, सिल्वर भाव और न्यूज के लिए आप हमारा फेसबुक पेज भी लाइक करें।
केडिया कमोडिटी के डायरेक्टर अजय केडिया के मुताबिक आज सोने, चांदी में तेजी रहेगी। उन्होंने 35400 पर सोने को MCX पर खरीदने की सलाह दी है। इसके साथ ही 35200 का स्टॉप लॉस भी लगाने के लिए कहा है। केडिया के मुताबिक आज सोने का भाव 35800 रुपए तक ऊपर में जा सकता है।
शुक्रवार को इंटरनेशनल स्पॉट मार्केट में सोने का भाव 1432 डॉलर और चांदी का भाव 16.19 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा है। गुरूवार रात को MCX पर सोने का भाव 610 रुपए की तेज होकर 35127 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं चांदी का भाव 33 रुपए की गिरावट के साथ 41194 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गया।
नोट: सोने चांदी के भाव और न्यूज के रोजाना अपडेट के लिए अपने शहर का नाम 8448469588 पर व्हाट्सएप कर बताएं।
डिस्क्लेमर: ये लेख सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। अगर आप कोई भी निवेश करते हैं तो पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें। भाव की हमारी कोई भी जिम्मेदारी नहीं है। गोल्ड प्राइस टूडे से जुड़े लोग निजी तौर पर सोने चांदी की खरीद, बिक्री या ट्रेडिंग नहीं करते हैं। आपको होने वाले किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी गोल्ड प्राइस टूडे की नहीं होगी।