Gold Price Today: सोने के भाव मे रिकार्ड तेजी, लखनऊ में हुआ 45,400 रुपए प्रति दस ग्राम

22 carat gold price

Gold Price today: सोना-चांदी भाव आज 2020: सोने और चांदी के भाव हाजिर भाव में भारी तेजी रही। अधिकतर शहरों में एक ही दिन में सोने का भाव 1 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तेज हो गया। यहां जानिए देश के बड़े शहरों में सोने, चांदी के भाव का हाल।

बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के भाव 1400 रुपए के उछाल के साथ 44,870 रुपए प्रति दस ग्राम के रिकार्ड स्तर पर पहुँच गया।

वहीं चांदी भी 1250 रुपए की तेजी के साथ 47,700 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। मुंबई में 24 कैरेट सोने का भाव 857 रुपए तेज होकर 43303 हो गया। वहीं चांदी का भाव 1225 रुपए तेज होकर 46205 रुपए हो गया।

बुधवार को लखनऊ में सोने के भाव ने नया रिकार्ड बनाया, यहां सोने का भाव 1600 रुपए की बड़ी तेजी के साथ 45,400 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। वहीं चांदी भी 900 रुपए ऊपर जाकर 48,800 रुपए प्रति किलो ग्राम के भाव पर पहुंच गई।

वैश्विक स्‍तर पर सोना-चांदी में आई तेजी की वजह अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा नीतिगत ब्‍याज की दरों में की गई 0.5 फीसदी की कटौती को माना जा रहा है।

अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्‍याज दरों में की गई कटौती की घोषणा के बाद मंगलवार को विदेशी बाजारों में सोना तीन प्रतिशत मजबूत हुआ। बाजार विश्‍लेषक इस तेजी को 2016 के बाद एक दिन में आई सबसे बड़ी तेजी बता रहे हैं।

24 कैरेट गोल्ड का रेट लखनऊ में खुदरा ग्राहकों के लिए 45,400 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा। वहीं 22 कैरेट गोल्ड ज्‍वैलरी का रेट 44,600 रुपए रहा। 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी का भाव 40,860 रुपए रहा। लखनऊ में बुधवार चांदी ज्‍वैलरी का भाव 48,800 रुपए प्रति किलो रहा।

जयपुर में गोल्ड का रेट 43,700 रुपए रहा। वहीं चांदी का रेट 47500 रुपए प्रति किलो रहा। जोधपुर में सोने का भाव 43,700 रुपए और चांदी का भाव 47,500 रुपए प्रति किलो रहा।

देहरादून में 24 कैरेट सोना 44,500 रुपए रहा, वहीं चांदी ज्‍वैलरी 47,950 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। इंदौर सर्राफा बाजार में सोना का भाव 43,600 रुपए और चांदी ज्‍वैलरी का भाव 46900 रुपए प्रति किलो रहा।

देश के अन्य शहरों में सोने, चांदी का भाव
शहर सोना चांदी
जबलपुर 43700 47200
गोरखपुर 43700 47500
रोहतक 43500
देहरादून 44500 (99) 47950
मंदसौर 43350 46900
रांची 42250 48200
सीधी 43450 47000
आगरा 43500 47500
जिंद 43750 50000
रतलाम 43500 46300
कासगंज 43000 47500
सिवनी 44500 47800
फरूखाबाद 43600 48000
खगड़िया 43500 47800
कानपुर 44660 47720 (RTGS)

शाम को इंटरनेशनल मार्केट में सोने का भाव तेजी के साथ 1642 डॉलर और चांदी का भाव 17.15 डॉलर पर ट्रेड हो रहा था। वहीं MCX पर सोने का वायदा 16 रुपए तेज होकर 43490 रुपए पर ट्रेड कर रहा था। चांदी का वायदा भाव 749 रुपए तेज होकर 46039 रुपए पर ट्रेड कर रहा था।

नोट: सोने चांदी के भाव और न्यूज के रोजाना अपडेट के लिए अपने शहर का नाम 8448469588 पर व्हाट्सएप कर बताएं।

डिस्क्लेमर: ये लेख सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है।  अगर आप कोई भी निवेश करते हैं तो पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें। भाव की हमारी कोई भी जिम्मेदारी नहीं है। गोल्ड प्राइस टूडे से जुड़े लोग निजी तौर पर सोने चांदी की खरीद, बिक्री या ट्रेडिंग नहीं करते हैं। आपको होने वाले किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी गोल्ड प्राइस टुडे की नहीं होगी।