Friday, November 8, 2024
Google search engine
HomeGold PriceGold, Silver: दिल्ली, लखनऊ, मुंबई में सोने का भाव गिरा, यहां जानिए...

Gold, Silver: दिल्ली, लखनऊ, मुंबई में सोने का भाव गिरा, यहां जानिए 21 शहरों का रेट

Gold, Silver Price: आज अधिकतर शहरों में सोने के भाव में गिरावट रही। दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने का भाव 250 रुपए गिर गया। वहीं लखनऊ में सोने का भाव में 300 रुपए की गिरावट आई।

इंदौर में सोने का भाव 40 रुपए और चांदी के भाव में 75 रुपए की तेजी आई। मुंबई में सोने का भाव 84 रुपए प्रति 10 ग्राम गिर गया। सोने के भाव में आज गिरावट का असली कारण अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आई गिरावट है।

MCX पर सोने का भाव 100 रुपए से ज्यादा की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है। वहीं चांदी 200 रुपए की तेजी के साथ ट्रेड कर रही है। इंटरनेशनल लेवल पर भाव 1427.3 डॉलर और चांदी का भाव 16.52 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है।

आज दिल्ली में सोने की गिन्नी के भाव में 100 रुपए की गिरावट आई। हालांकि सोने, चांदी के सिक्कों का भाव स्थिर रहा। यहां जानिए देश के बड़े शहरों के सराफा में आज सोने, चांदी का भाव।

शहरसोने का भाव Gold Price (99.5)चांदी का भाव Silver Price
दिल्ली (Gold Price Delhi) 35,720 41,950
मुंबई (Gold Price Mumbai) 34977 40835
पटना (Gold Price Patna) 35950 42000
लखनऊ (Gold Price Lucknow) 35300 42400
रायपुर (Gold Price Raipur) 34450 40300
रतलाम (Gold Price Ratlam) 35950 41400
जयपुर (Gold Price Jaipur) 34500 40300 (कैश)
कोयंबटूर (Gold Price Coimbatore) 36000
चंडीगढ़ (Gold Price Chandigarh) 33300 42200
इंदौर (Gold Price Indore) 35460 41050
वाराणसी (Gold Price Varanasi) 34150 40300
कानपुर (Gold Price Kanpur) 36010 (आरटीजीएस)
कासगंज (Gold Price Kasganj) 34350 40600
मेरठ (Gold Price Meerut) 34350 40150
जलगांव (Gold Price Jalgaon) 34340 40700
सासाराम (Gold Price Sasaram) 34150 39000
बेगूसराय (Gold Price Begusarai) 34300 39800
भोपाल (Gold Price Bhopal) 33750 40500
अहमदाबाद (Gold Price Ahemdabad) 34420 39900
सीधी (Gold Price Sidhi) 34300 40700
अहमदाबाद (MCX Spot) 34,852
MCX 35030 41364
International1424 डॉलर16.46 डॉलर

इस लिस्ट में अपने शहर का भाव जुड़वाने के लिए हमें 8448469588 पर अपने शहर का नाम और भाव लिखकर डालें।

ये भाव अलग-अलग शहरों के ज्वेलर्स और सराफा से लिए गए हैं। आपके शहर में ज्वेलर्स की दुकान पर भाव में अंतर आ सकता है। कई ज्वेलर्स सोने के भाव में 3 फीसदी जीएसटी भी जोड़ते हैं।

डिस्क्लेमर: ये लेख सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। अगर आप कोई भी निवेश करते हैं तो पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें। भाव की हमारी कोई भी जिम्मेदारी नहीं है। गोल्ड प्राइस टूडे से जुड़े लोग निजी तौर पर सोने चांदी की खरीद, बिक्री या ट्रेडिंग नहीं करते हैं। आपको होने वाले किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी गोल्ड प्राइस टूडे की नहीं होगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular