Tuesday, December 24, 2024
Google search engine
HomeGold PriceGold Price Forecast: इस हफ्ते सोने का भाव कैसा रहेगा, यहां जानिए

Gold Price Forecast: इस हफ्ते सोने का भाव कैसा रहेगा, यहां जानिए

Gold Price Forecast, सोने का भाव: सोने और चांदी के भाव में पिछले हफ्ते काफी उतार-चढ़ाव रहा। दोनों ही कीमती धातुओं में हफ्ते की शुरूआत में गिरावट देखी गई बाद में भाव तेज हो गए। आज हम आपको बताएंगे कि इस हफ्ते सोने का भाव कहां पहुंचने का अनुमान (Gold Price Prediction)है।

पृथ्वी फिनमार्ट में कमोडिटी और करेंसी के डायरेक्टर मनोज जैन के मुताबिक आने वाले समय में भी डॉलर इंडेक्स कमजोरी दिखा सकता है इस कारण से इंटरनेशनल मार्केट में सोने के भाव (Gold Price) को सपोर्ट मिलेगा।

अमेरिका में बेरोजगारी के अभी 10 लाख दावे आ रहे हैं। वहीं जीडीपी में भी भारी गिरावट है। फेडरल रिजर्व के चेयरमैन ने कहा था कि फेड महंगाई को 2 फीसदी के ऊपर रखने का लक्ष्य है। साथ ही लंबे समय के लिए ब्याज दरों को निचले स्तर पर रखा जाएगा। इस बयान के बाद डॉलर इंडेक्स 2 साल के नए निचले स्तर पर पहुंच गया इस कारण से सोने, चांदी के भाव को सपोर्ट मिल गया।

इंटरनेशनल मार्केट में कॉमेक्स (Comex) पर सोना 1973 डॉलर के लेवल पर बंद हुआ। एक हफ्ते में इसमें 1.19 फीसदी की तेजी आई। चांदी का भाव 3.24 फीसदी की तेजी के साथ 27.95 डॉलर पर बंद हुआ।

सुनारों, ज्वेलर्स और स्वर्णकारों से जुड़े लेटेस्ट वीडियो देखने के लिए स्वर्णकारों के यूट्यूब चैनल (लिंक) को सब्सक्राइब करें।

MCX पर सोने का भाव शुक्रवार को 51448 रुपए प्रति 10 ग्राम के लेवल पर बंद हुआ। साप्ताहिक आधार पर सोने में 1.35 फीसदी की गिरावट आई। वहीं चांदी साप्ताहिक आधार पर 1.5 फीसदी सस्ती होकर 68837 रुपए पर बंद हुई।

जैन का अनुमान है कि सोने और चांदी के भाव में इस सप्ताह उतार-चढ़ाव रहेगा। डॉलर इंडेक्स में कमजोरी के कारण इंटरनेशनल मार्केट में सोने के भाव का सपोर्ट मिल सकता है। जैन ने कहा कि इंटरनेशनल मार्केट में कॉमेक्स पर सोने का भाव निचले स्तर में 1955 से 1940 डॉलर और ऊंचे में 1984 से 2000 डॉलर तक जा सकता है।

उनके मुताबिक चांदी का भाव इंटरनेशनल मार्केट में कॉमेक्स पर नीचे में 27.20 से 26.90 डॉलर और ऊंचे में 27.88 से 28.20 डॉलर तक जा सकता है। वहीं MCX पर सोने का भाव नीचे में 51100 रुपए से 50800 रुपए के स्तर दिखा सकता है। इसी तरह ऊपर में भाव 51800 से 52220 रुपए तक जा सकता है।

जैन ने कहा कि चांदी का भाव नीचे में 67900 से 67200 रुपए और ऊपर में 69500 रुपए से 70100 रुपए तक जा सकता है। जैन ने कहा कि इस हफ्ते सोने और चांदी का भाव उतार-चढ़ाव भर रहेगा साथ ही किसी भी दिशा में भाव जा सकता है। उनके मुताबिक भाव को निचले स्तर से सपोर्ट रहेगा।

दिल्ली एयरपोर्ट पर करोड़ों रुपए का सोना पकड़ा गया, इन शहरों में होनी थी डिलीवरी

केडिया कमोडिटी के प्रमुख अजय केडिया के मुताबिक इस हफ्ते सोने और चांदी के भाव में तेजी आ सकती है। उनके मुताबिक सोने का भाव 52500 रुपए और चांदी का भाव 72000 रुपए का लेवल इस हफ्ते दिखा सकता है।

Gold Price Forecast 31 August 2020
एंजेल ब्रोकिंग में डिप्टी वीपी अनुज गुप्ता ने आज MCX पर सोने, चांदी को बेचने की सलाह दी है। उन्होंने MCX पर सोने का अक्टूबर वायदा 51700 रुपए पर बेचने की सलाह दी है। इसके लिए 52100 रुपए का स्टॉप लॉस दिया है। उनके मुताबिक आज सोने का भाव 51000 रुपए तक जा सकता है।

गुप्ता ने चांदी में भी बेचने की सलाह दी है। उनके मुताबिक MCX पर चांदी का सितंबर वायदा 67000 रुपए पर बेच सकते हैं। इसके लिए 68300 रुपए का स्टॉप लॉस है। आज चांदी का भाव 65500 रुपए तक जा सकता है।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल रिसर्च में कमोडिटीज रिसर्च के वीपी नवनीत दमानी के मुताबिक अगले 18 से 24 महीने में सोना 30 फीसदी का रिटर्न दे सकता है। उनके मुताबिक अगले 2 साल में सोने का भाव 65000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है।

इंटरनेशनल मार्केट में आज 31 अगस्त 2020 को सुबह 7.46 बजे सोने का भाव 1971 डॉलर और चांदी का 28 डॉलर चल रहा है।

रोजाना सोने, चांदी के भाव पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप नंबर 8448469588 पर अपने शहर का नाम व्हाट्सएप करें। आप हमारे फेसबुक ग्रुप (लिंक) से, टेलीग्राम ग्रुप (लिंक) या ट्विटर (लिंक) पर जुड़ सकते हैं।

जानिए ज्वेलर्स क्यों दुकान के लिए निश्चित समय चाहते हैं।

डिस्क्लेमर: ये लेख सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। अगर आप कोई भी निवेश करते हैं तो पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें। भाव की हमारी कोई भी जिम्मेदारी नहीं है। गोल्ड प्राइस टूडे से जुड़े लोग निजी तौर पर सोने चांदी की खरीद, बिक्री या ट्रेडिंग नहीं करते हैं। आपको होने वाले किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी गोल्ड प्राइस टूडे की नहीं होगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular