Gold Price forecast, सोने का भाव: सोने और चांदी के भाव में काफी उतार-चढ़ाव चल रहा है। हम एक्सपर्ट की मदद से बताएंगे कि आज 28 अगस्त को सोने का भाव और चांदी का रेट कैसा रह सकता है। कमोडिटी एक्सपर्ट का क्या अनुमान है।
फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल के जेकसन होल में दिए जाने वाले भाषण से सोने, चांदी में उथल-पुथल मची हुई है। उनके भाषण के दौरान सोने और चांदी में तेजी आई। फेडरल रिजर्व अब महंगाई और नौकरियों पर नए सिरे से काम करेगा इस कारण से डॉलर इंडेक्स को सपोर्ट मिला। डॉलर इंडेक्स अपने निचले स्तर से वापस मजबूती की तरफ आ गया। डॉलर में तेजी से सोने और चांदी के भाव गिर गए।
सोने का भाव इंटरनेशनल मार्केट में कॉमेक्स पर 1.5 फीसदी गिरकर 1932 डॉलर प्रति ट्रॉय आउंस पहुंच गया। चांदी का भाव भी 2 फीसदी गिरकर 27.03 फीसदी पर पहुंच गया। MCX पर सोने का भाव 2 फीसदी गिरकर 50850 के आसपास बंद हुआ। वहीं चांदी का भाव तो 4 फीसदी गिरकर 65000 रुपए पर बंद हुआ।
डॉलर इंडेक्स में तेजी, अमेरिका में बेरोजगारी के दावों से सोने चांदी के भाव को निचले स्तर से सपोर्ट मिला। अमेरिका में अभी 10 लाख बेरोजगारी के दावे आ रहे हैं और जीडीपी के आंकड़ों से लग रहा है कि अमेरिका की अर्थव्यवस्था संकट में है।
27 अगस्त का सोने, चांदी का भाव यहां देखें
पृथ्वी फिनमार्ट में कमोडिटी और करेंसी के डायरेक्टर मनोज जैन के मुताबिक आज 28 अगस्त शुक्रवार को दोनों ही धातुओं में उतार-चढ़ाव रहेगा दोनों निचले स्तर से सपोर्ट मिल सकता है।
कॉमेक्स पर सोने को 1910 डॉलर पर सपोर्ट है। वहीं 1944-1958 डॉलर पर ऊपर में रेसिसटेंस है। MCX पर भाव को बंद के आधार पर निचले स्तर पर 50330 रुपए का सपोर्ट है। वहीं भाव ऊपर में 51200 से 51500 रुपए तक जा सकते हैं।
जैन के मुताबिक चांदी को इंटरनेशनल मार्केट में बंद भाव आधार पर 26.70 पर नीचे में सपोर्ट है। वहीं ऊपर में 27.30 से 27.60 डॉलर पर रेसिसटेंस है। MCX पर चांदी का भाव नीचे में 63500 रुपए तक जा सकता है वहीं ऊपर 65800 से 66700 रुपए तक सपोर्ट है।
सुनारों, ज्वेलर्स और स्वर्णकारों से जुड़े लेटेस्ट वीडियो देखने के लिए स्वर्णकारों के यूट्यूब चैनल (लिंक) को सब्सक्राइब करें।
एंजेल ब्रोकिंग में डिप्टी वीपी अनुज गुप्ता ने आज MCX पर सोने, चांदी को बेचने की सलाह दी है। उन्होंने MCX पर सोने का अक्टूबर वायदा 51000 रुपए पर बेचने की सलाह दी है। इसके लिए 51550 रुपए का स्टॉप लॉस दिया है। उनके मुताबिक आज सोने का भाव 50300 रुपए तक जा सकता है।
गुप्ता ने चांदी में भी बेचने की सलाह दी है। उनके मुताबिक MCX पर चांदी का सितंबर वायदा 65500 रुपए पर बेच सकते हैं। इसके लिए 66800 रुपए का स्टॉप लॉस है। आज चांदी का भाव 63500 रुपए तक जा सकता है। इंटरनेशनल मार्केट में सुबह 8.19 बजे सोने का भाव 1935 डॉलर और चांदी का 27.18 डॉलर चल रहा है।
नोट: सोने चांदी के भाव और न्यूज के रोजाना अपडेट के लिए अपने शहर का नाम 8448469588 पर व्हाट्सएप कर बताएं। आप हमारे फेसबुक ग्रुप (लिंक) और टेलीग्राम ग्रुप (लिंक) से भी जुड़ सकते हैं।
डिस्क्लेमर: ये लेख सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। अगर आप कोई भी निवेश करते हैं तो पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें। भाव की हमारी कोई भी जिम्मेदारी नहीं है। गोल्ड प्राइस टूडे से जुड़े लोग निजी तौर पर सोने चांदी की खरीद, बिक्री या ट्रेडिंग नहीं करते हैं। आपको होने वाले किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी गोल्ड प्राइस टूडे की नहीं होगी।