Thursday, November 7, 2024
Google search engine
HomeGold PriceGold, Silver: दिल्ली, इंदौर में सोने, चांदी का भाव गिरा, यहां चेक...

Gold, Silver: दिल्ली, इंदौर में सोने, चांदी का भाव गिरा, यहां चेक करें रेट

Gold Price Today: आज सोने के भाव में अधिकतर शहरों में गिरावट दर्ज की गई। दिल्ली में सोने का भाव 140 रुपए गिर गया। वहीं चांदी के भाव में 150 रुपए की गिरावट आई।

इंदौर में सोने का भाव 200 रुपए गिरा। वहीं चांदी के भाव में भी 200 रुपए की गिरावट देखी गई। आज ज्वेलर्स की सोने, चांदी में कम मांग के कारण गिरावट आई। इसके अलावा इंटरनेशनल स्तर पर आ रही गिरावट का भी असर पड़ा।

न्यूयॉर्क में इंटरनेशनल मार्केट में सोने का भाव गिरकर 1421 डॉलर पर ट्रेड कर रहा था। चांदी का भाव 16.44 डॉलर की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा था। अमेरिका में 31 जुलाई को होने वाली फेडरल रिजर्व की बैठक के पहले सोने और चांदी का भाव एक रैंज में ट्रेड हो रहा है।

शुक्रवार को अमेरिका में एडवांस जीडीपी के आंकड़े अनुमान से अच्छे आए जिसका असर सोने और चांदी के भाव पर पड़ा। यहां चेक करें देश के बड़े शहरों में सोने, चांदी का रेट।

शहरसोने का भाव (99.5 फीसदी)चांदी का भाव
दिल्ली (Gold Price In Delhi) 35,560 42150
मुंबई (Gold Price Mumbai) 34792 40900
चेन्नई (Gold Price Chennai) 33,300 44,800
पटना (Gold Price Patna) 35800 42000
लखनऊ (Gold Price Lucknow) 35400 42800
नाशिक (Gold Price Nashik) 34450 40800
जालना (Gold Price Jalna) 34480 41100
कोटा (Gold Price Kota) 34400 40200
कासगंज (Gold Price Kasganj) 34300 40800
नेल्लोर (Gold Price Nellore) 34530
जलगांव (Gold Price Jalgaon) 34550 41000
वाराणसी (Gold Price Varanasi) 34200 40300
कानपुर (Gold Price Kanpur)3582042100
MCX3481241348
भोपाल (Gold Price Bhopal)3375040500

आप भी अपने शहर का सोने, चांदी का भाव 8448469588 पर व्हाट्सएप कर हमारी लिस्ट में जुड़वा सकते हैं।

गोल्ड, सिल्वर के ताजा भाव और खबरों के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करें।

डिस्क्लेमर: ये लेख सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। अगर आप कोई भी निवेश करते हैं तो पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें। भाव की हमारी कोई भी जिम्मेदारी नहीं है। गोल्ड प्राइस टूडे से जुड़े लोग निजी तौर पर सोने चांदी की खरीद, बिक्री या ट्रेडिंग नहीं करते हैं। आपको होने वाले किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी गोल्ड प्राइस टूडे की नहीं होगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular