Gold Price Diwali, सोने, चांदी का भाव: दिवाली पर सोने, चांदी (Gold, Silver Diwali) की जमकर खरीद होती है। दिवाली अगले हफ्ते 27 अक्टूबर रविवार को है। वहीं धनतेरस 25 अक्टूबर 2019 शनिवार को है। यहां जानिए दिवाली, धनतेरस पर सोने, चांदी का भाव कैसा रहेगा। इस त्योहार का सभी ज्वेलर्स को बेसब्री से इंतजार रहता है।
रेलिगेयर कमोडिटी में वाइस प्रेसीडेंट सुगंधा सचदेवा के मुताबिक ब्रेग्जिट पर वोट अगर संसद में पास हो गया तो इससे अनिश्चितता कम होगी। उनके मुताबिक अगर चीन और अमेरिका में ट्रेड डील हुई तो गोल्ड के लिए निगेटिव रहेगा। वहीं 29 और 30 अक्टूबर को फेडरल रिजर्व की होने वाली बैठक पर भी ध्यान देना होगा।
केडिया कमोडिटी के प्रमुख अजय केडिया के मुताबिक सोने का भाव अगले हफ्ते दिवाली पर 37600 रुपए से 38800 रुपए के बीच रह सकता है। इंटरनेशनल मार्केट के लिए उन्होंने 1478 डॉलर से 1520 डॉलर की रैंज दी है। वहीं चांदी के लिए उन्होंने 17 डॉलर से 18.2 डॉलर की रैंज दी है।
नोट: सोने चांदी के भाव और न्यूज के रोजाना अपडेट के लिए अपने शहर का नाम 8448469588 पर व्हाट्सएप कर बताएं।
MCX पर चांदी के भाव के लिए उन्होंने 44200 से 46600 रुपए की रैंज दी है। उनके मुताबिक डॉलर कमजोर है, मिडिल ईस्ट में तनाव और वैश्विक मंदी के चलते भाव पर असर पड़ेगा।
कॉर्वी स्टॉक ब्रोकिंग में रिसर्च के हेड रवि सिंह के मुताबिक इस दिवाली पर सोने का भाव 38500 रुपए और चांदी का भाव 47500 रुपए तक जा सकता है।
सुगंधा के मुताबिक सोना अगर 38700 रुपए के ऊपर बंद हुआ तो ही भाव में तेजी आएगी। उन्होंने सोने के लिए 38650 रुपए का लक्ष्य दिया है। सचदेवा के मुताबिक अगली दिवाली तक 2020 में सोने का भाव 42000 रुपए से 45000 रुपए होने के संकेत है।
उनके मुताबिक लंबे समय में सोने में तेजी के ही संकेत है। सचदेवा ने कहा कि वैश्विक ग्रोथ में कमी आ रही है। मैन्युफैक्चरिंग एक्टिविटी में कमी, सेंट्रल बैंक की मॉनिटरी पॉलिसी में दरों में कमी, सेंट्रल बैंक की सोने की खरीद जैसे कारणों से सोने में तेजी के संकेत है। चीन और रूस लगातार सोने की खरीद कर रहे हैं।
सचदेवा ने 36400 रुपए से 35500 रुपए पर खरीद की सलाह दी है। उन्होंने चांदी के लिए अगली दिवाली का लक्ष्य 52000 रुपए दिया है। ये क्रॉस होने पर चांदी 58000 रुपए तक जा सकती है। उन्होंने 40 हजार रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 42500 रुपए पर खरीद की सलाह दी है।
आनंद राठी शेयर और स्टॉक ब्रोकिंग में एनालिस्ट जिगर त्रिवेदी के मुताबिक अगले हफ्ते सोने, चांदी के भाव में उतार-चढ़ाव रहेगा। उनके मुताबिक इसके पीछे ब्रेग्जिट वोट बड़ा कारण है।
गोल्ड, सिल्वर के ताजा भाव और खबरों के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करें।
उन्होंने कहा कि अगले हफ्ते दिवाली है इस कारण खरीदारी होगी। उनके मुताबिक दिवाली 2018 से दिवाली 2019 तक सोने ने MCX पर 29 फीसदी का रिटर्न दिया है।
जिगर के मुताबिक अगले हफ्ते सोमवार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के कारण छुट्टी रहेगी। हालांकि सोमवार को अमेरिका में फेडरल बजट जारी होगा। मुंबई के ज्वेलर कुमार जैन के मुताबिक अगले हफ्ते सोने का भाव 39000 रुपए होने की संभावना है।
डिस्क्लेमर: ये लेख सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। अगर आप कोई भी निवेश करते हैं तो पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें। भाव की हमारी कोई भी जिम्मेदारी नहीं है। गोल्ड प्राइस टूडे से जुड़े लोग निजी तौर पर सोने चांदी की खरीद, बिक्री या ट्रेडिंग नहीं करते हैं। आपको होने वाले किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी गोल्ड प्राइस टूडे की नहीं होगी।