Friday, November 8, 2024
Google search engine
HomeGold PriceGold Price Delhi 22K, सोने का भाव आज का 2019: दिल्ली में...

Gold Price Delhi 22K, सोने का भाव आज का 2019: दिल्ली में लगातार तीसरे दिन सोना सस्ता हुआ, जानिए बड़े शहरों का भाव

Gold Price Delhi 22k, सोने का भाव आज का 2019: दिल्ली में सोने का भाव लगातार तीसरे दिन गिरा है। शुक्रवार और शनिवार को भी दिल्ली में सोने का भाव गिरा था। शुक्रवार को दिल्ली में सोने का भाव 500 रुपए गिरा था वहीं शनिवार को रेट में 80 रुपए की गिरावट आई थी।

सोमवार को भी 24 कैरेट और 22 कैरेट सोने का रेट 40 रुपए गिरा है। इस तरह से दिल्ली में पिछले 3 सेशन में सोने के भाव में 620 रुपए की गिरावट आ गई है। आगे जानिए इस हफ्ते सोने, चांदी के रेट की चाल कैसी रह सकती है।

सोमवार को दिल्ली में 8 ग्राम वाली गिन्नी का भाव भी 1000 रुपए गिरकर 29100 रुपए हो गया। हालांकि चांदी के सिक्कों के भाव में कोई बदलाव नहीं आया। चांदी सिक्का लिवाल का भाव 1 लाख रुपए और बिकवाल भाव 101000 रुपए प्रति 100 रहा।

नोट: सोने चांदी के भाव और न्यूज के रोजाना अपडेट के लिए अपने शहर का नाम 8448469588 पर व्हाट्सएप कर बताएं।

दिल्ली में आज चांदी के भाव में कोई हलचल नहीं रही भाव स्थिर रहा। गणेश चतुर्थी होने के कारण आज कई शहरों में सराफा बाजार बंद था। खासकर महाराष्ट्र के शहरों में कई जगह बाजार बंद था। सोमवार को MCX भी बंद था। चंडीगढ़ में 22 कैरेट सोने के भाव में 200 रुपए की गिरावट दर्ज की गई और भाव 36900 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया।

इंडिया निवेश में कमोडिटी के प्रमुख मनोज जैन के मुताबिक पिछले हफ्ते सोने के भाव ने MCX पर 39425 रुपए का रिकॉर्ड बनाया था। उनके मुताबिक हांगकांग के प्रदर्शन, रुपए में उतार-चढ़ाव, ब्रेक्जिट और ट्रेड वॉर के चलते इस हफ्ते सोने और चांदी में तेजी की संभावना है।

गोल्ड, सिल्वर के ताजा भाव और खबरों के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप को अभी ज्वाइन करें।

जैन ने कहा कि MCX पर सोने को 38500 से 38300 के लेवल पर खरीदा जा सकता है। उन्होंने इसके लिए 38000 रुपए से नीचे स्टापलॉस लगाने की सलाह दी है। उनके मुताबिक इस हफ्ते सोने का भाव 39000 से 39330 रुपए के लेवल दिखा सकता है।

चांदी का दिसंबर वायदा जैन ने 48200 से 48000 पर खरीदने की सलाह दी है। उन्होंने इसके लिए 47500 पर स्टापलॉस लगाने के लिए कहा है। जैन ने इस हफ्ते चांदी के लिए 49200 से 49600 रुपए का लक्ष्य दिया है। यहां जानिए देश के बड़े शहरों में आज 2 सितंबर 2019 को सोने, चांदी का भाव (Gold, Silver Rate)।

शहर सोना 22CT (भाव रुपए में) चांदी (भाव रुपए में)
दिल्ली (Gold Price Delhi)39,600 (24 CT)
39,430 (22 CT)
48,800
चेन्नई (Gold Price Chennai) 3695051700
लखनऊ (Gold Price Lucknow) 39900 (24 CT)
39300 (22 CT)
35910 (18 CT)
48500
चंडीगढ़ (Gold Price Chandigarh) 39500 GST Bill
37100 (22 CT)
31000 (18 CT)
49000
जोधपुर (Gold Price Jodhpur) 3850047100
वाराणसी (Gold Price Varanasi) 3817547600
इंदौर (Gold Price Indore) 38,31047,075
मुजफ्फरपुर (Gold Price Muzaffarpur)38700 (24 CT)47000
रतलाम (Gold Price Ratlam)3832546700
कपूरथला (Gold Price Kapurthala)38350 (24 CT)
36810 (23 CT)
36430 (22 CT)
48000
जिंद (Gold Price Jind)3865049700
International Market 1526 डॉलर18.44 डॉलर

डिस्क्लेमर: ये लेख सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। अगर आप कोई भी निवेश करते हैं तो पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें। गोल्ड प्राइस टूडे से जुड़े लोग निजी तौर पर सोने चांदी की खरीद, बिक्री या ट्रेडिंग नहीं करते हैं। आपको होने वाले किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी किसी भी प्रकार से गोल्ड प्राइस टूडे की नहीं होगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular