Gold Silver Price: सोने और चांदी के भाव ने बुधवार को MCX, हाजिर और कॉमेक्स पर नया रिकॉर्ड बना लिया। सोने के भाव का इंटरनेशनल मार्केट में कॉमेक्स पर पहली बार सोने का भाव 2000 डॉलर के पार चला गया। कोरोना और अमेरिका-चीन के तनाव के कारण सोने के भाव में तेजी आ रही है। अमेरिका में राहत पैकेज की चर्चा के कारण भी सोने, चांदी के भाव में तेजी आ रही है।
डॉलर इंडेक्स के कारण भी सोने, चांदी में तेजी आ रही है। कोरोना के कारण विश्व के कई देशों में लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है। इस कारण से आर्थिक गतिविधी पर असर देखा जा रहा है।
केडिया कमोडिटी के प्रमुख अजय केडिया के मुताबिक सोने के भाव ने 2000 डॉलर का लेवल तोड़ दिया है। इस कारण से छोटी और मध्यम अवधि में सोने में सकारात्मक गतिविधी देखी जा सकती है।
5 अगस्त को MCX पर सोने का भाव 55000 रुपए के पार पहली बार पहुंच गया। वहीं चांदी का भाव भी MCX पर 71000 रुपए के पार पहुंच गया। सोने के भाव में रिकॉर्ड तेजी चल रही है। अमेरिका में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 0.53 फीसदी के नीचे पहुंच गई।
सुनारों, ज्वेलर्स और स्वर्णकारों से जुड़े लेटेस्ट वीडियो देखने के लिए स्वर्णकारों के यूट्यूब चैनल (लिंक) को सब्सक्राइब करें।
लेबनान के बैरूत में बम धमाके से भी सोने के भाव में तेजी आई। अमेरिका में फेडरल रिजर्व की बढ़ती बैलेंसशीट भी तेजी का एक बड़ा कारण है।
दूसरी तरफ सोने के इंपोर्ट में जुलाई के महीने में 24 फीसदी की गिरावट देखी गई है। जुलाई में भारत 30 टन सोने का इंपोर्ट हुआ। सोने के भाव में आई भारी तेजी और कोरोना के कारण कम ग्राहकी की वजह से सोने के इंपोर्ट में कमी आई हैं।
एंजेल ब्रोकिंग में डिप्टी वीपी अनुज गुप्ता के मुताबिक आज सोने के भाव ने 55260 रुपए की नई उच्चतम ऊंचाई को छुआ। स्पॉट गोल्ड ने 2039 डॉलर का रिकॉर्ड स्तर छुआ। उनके मुताबिक सोने के भाव में तेजी जारी रहेगी। गुप्ता के मुताबिक सोने के भाव का अगला लक्ष्य अब 2080 डॉलर से 2100 डॉलर है। वहीं MCX पर सोने का भाव 57000 से 59000 रुपए प्रति 10 ग्राम के लेवल तक जा सकता है।
गुप्ता ने कहा कि चांदी के भाव ने 5 अगस्त को 71800 रुपए के भाव को छुआ। ये 9 साल का उच्चतम स्तर है। उनके मुताबिक चांदी का भाव 75000 से 78000 रुपए के लेवल तक पहुंच सकती है। वहीं इंटरनेशनल मार्केट में भाव 30 से 31 डॉलर का लेवल छू सकता है।
सुनार भाईयों की समस्या और मुद्दों पर चर्चा के लिए हमारे आप हमारे फेसबुक ग्रुप (लिंक) से भी जुड़ सकते हैं।
इंटरनेशनल मार्केट में कॉमेक्स (COMEX) पर सोने का भाव 2035 डॉलर और चांदी का 26.37 डॉलर पर चल रहा है। वहीं MCX पर सोने का भाव 490 रुपए तेज होकर 55041 रुपए और चांदी का भाव 1353 रुपए तेज होकर 71150 रुपए प्रति किलो पर चल रहा है।
डिस्क्लेमर: ये लेख सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। अगर आप कोई भी निवेश करते हैं तो पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें। भाव की हमारी कोई भी जिम्मेदारी नहीं है। गोल्ड प्राइस टूडे से जुड़े लोग निजी तौर पर सोने चांदी की खरीद, बिक्री या ट्रेडिंग नहीं करते हैं। आपको होने वाले किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी गोल्ड प्राइस टूडे की नहीं होगी।