सोना भाव आज का 2019, 22 कैरेट गोल्ड रेट: सोने और चांदी के हाजिर भाव में गिरावट, जानिए बड़े शहरों का भाव

Gold News Today

सोना भाव आज का 2019, 22 कैरेट गोल्ड रेट: सोने और चांदी के भाव (Gold, Silver Rate) में लगातार गिरावट जारी है। दिल्ली के सराफा बाजार में सोना मंगलवार को 550 रुपए गिरकर 38470 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया।

वहीं चांदी के भाव (Silver Rate) भी 600 रुपए गिरकर 45200 रुपए प्रति किलो हो गई। बुधवार की सुबह इंटरनेशनल मार्केट में सोने का भाव में फिर तेजी देखी जा रही है। सोने का रेट 1479 डॉलर और चांदी का रेट 17.25 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है।

MCX पर सोने चांदी (MCX Gold, Silver) में मंगलवार को सुबह भारी गिरावट रहने के बाद शाम को फिर तेजी आ गई। रात में MCX पर सोना 412 रुपए की तेजी के साथ 37325 पर बंद हुआ। वहीं चांदी 715 रुपए की तेजी के साथ 44834 रुपए पर बंद हुई।

अमेरिका में मैन्युफैक्चरिंग के खराब आंकड़ों के बाद सोने चांदी में मंगलवार रात को तेजी आई। एक समय तो इंटरनेशनल लेवल पर भाव 1458 डॉलर तक चला गया था। अमेरिका में मैन्युफैक्चरिंग के आंकड़े 10 साल में सबसे कम आए हैं। इस कारण से तीसरी तिमाही में वहां ग्रोथ में सुस्ती आ सकती है।

वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एक बार फिर फेडरल रिजर्व को लताड़ा। उन्होंने कहा कि सेंट्रल बैंक ने ब्याज दरों को ऊंचा रखा है और मजबूत डॉलर अमेरिका की फैक्ट्री को नुकसान पहुंचा रहा है।

दिवाली तक सोने, चांदी का भाव कितना रहेगा, यहां जानिए

यूरो जोन में भी मैन्युफैक्चरिंग गतिविधी 7 साल के निचले स्तर पर पहुंच गई है। 2019 के पहले 6 महीने में रूस में सोने का उत्पादन 10.5 फीसदी बढ़ कर 135.33 टन हो गया। पिछले साल इसी दौरान उत्पादन 122.5 टन था।

आज 2 अक्टूबर, गांधी जयंती होने के कारण MCX, NCDEX, शेयर बाजार और बैंक बंद हैं। हालांकि इंटरनेशनल मार्केट में सोने, चांदी की ट्रेडिंग हो रही है। मंगलवार को कोलकाता में 10 ग्राम सोने का रेट 35930 रुपए रहा। इसी तरह चांदी का भाव 44250 रुपए रहा। चेन्नई में मंगलवार को 35560 रुपए रेट रहा। वहीं चांदी का भाव 47700 रुपए रहा।

इंदौर में सोना 175 रुपए सस्ता होकर 37225 रुपए और चांदी 225 रुपए गिरकर 44675 रुपए पर पहुंच गई। लखनऊ में 24 कैरेट सोने का भाव 300 रुपए गिरकर 38600 रुपए हो गया। वहीं 22 कैरेट सोने का भाव 38000 रुपए रहा। 18 कैरेट सोना 34740 रुपए में मिल रहा है।

गोल्ड, सिल्वर के ताजा भाव और खबरों के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करें।

लखनऊ में चांदी का भाव 46200 रुपए रहा। चंडीगढ़ में जीएसटी के साथ सोने का भाव 38150 रुपए रहा। वहीं 22 कैरेट सोने का भाव 35700 रुपए रहा। 18 कैरेट सोना 29500 रुपए रहा।

चंडीगढ़ में चांदी का भाव 45600 रुपए रहा। वहीं गिन्नी का भाव 29500 रुपए रहा। मुंबई में 22 कैरेट सोने का भाव 307 रुपए गिरकर 37225 रुपए हो गया। वहीं 24 कैरेट सोने का भाव 37375 रुपए रहा।

वहीं 1 किलो चांदी का भाव 44325 रुपए रहा। जानकारों के मुताबिक आज 2 अक्टूबर को इंटरनेशनल मार्केट और MCX की रात की तेजी देखकर भाव में तेजी की संभावना है।

डिस्क्लेमर: ये लेख सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। अगर आप कोई भी निवेश करते हैं तो पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें। भाव की हमारी कोई भी जिम्मेदारी नहीं है। गोल्ड प्राइस टूडे से जुड़े लोग निजी तौर पर सोने चांदी की खरीद, बिक्री या ट्रेडिंग नहीं करते हैं। आपको होने वाले किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी गोल्ड प्राइस टूडे की नहीं होगी।

This website uses cookies.