Sunday, May 18, 2025
Google search engine
HomeJewellers Newsसोने, चांदी (बुलियन) ट्रेडिंग की मास्टरक्लास 24 मई 2025 को मुंबई में,...

सोने, चांदी (बुलियन) ट्रेडिंग की मास्टरक्लास 24 मई 2025 को मुंबई में, केडिया कमोडिटी के अजय केडिया के साथ, IBJA के नेशनल सेक्रेटरी सीए सुरेंद्र मेहता स्पेशल गेस्ट स्पीकर

‘गोल्ड प्राइस टुडे’ और ‘केडिया कमोडिटी’ इंदौर और जयपुर के बाद अब मुंबई में 24 मई 2025 को बुलियन की मास्टरक्लास का आयोजन करने जा रहा है। आपने हाल ही में देखा होगा कि सोने, चांदी के भाव में लगातार उतार-चढ़ाव हो रहा है। इसके कारण ज्वेलर्स को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। खासकर ऐसे ज्वेलर्स को जिन्होने अपने माल की हेजिंग नहीं की और ज्वेलरी बेच दी। दूसरा कई बुलियन ट्रेडर्स को कमोडिटी मार्केट की सही समझ न होने के कारण भी दिक्कतें आई। बहुत से ट्रेडर और इन्वेस्टर भी मार्केट भी इस उठापटक की चपेट में आ गए।

इन सभी मुद्दों को समझने के लिए ‘Gold Price Today’ और केडिया एडवाइजरी मिल कर 24 मई को मुंबई में 2025 वर्कशॉप का आयोजन कर रहे हैं। केडिया कमोडिटी के डायरेक्टर, CNBC TV18, ET Now, Zee बिजनेस जैसे चैनल पर और कमोडिटी मार्केट का एनालिसिस करने वाले अजय केडिया इस वर्कशॉप में बुलियन ट्रेडिंग की बारिकी सिखाएंगे।

वर्कशॉप में विशेष स्पीकर के तौर पर IBJA के नेशनल सेक्रेटरी सीए सुरेंद्र मेहता भी शामिल होंगे। कार्यक्रम में उनका ज्वेलर्स के लिए खास सेशन रहेगा।

इसके लिए इस लिंक- https://shorturl.at/Te65W के जरिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

रजिस्ट्रेशन करने के लिए मोबाइल नंबर +918448469588 पर ‘मुंबई’ लिखकर भी भेज सकते हैं। (किसी भी भाषा में लिखकर भेज सकते हैं)

सुबह 9 से शाम 5 बजे तक चलने वाली इस वर्कशॉप में केडिया कमोडिटी के अजय केडिया मुख्य वक्ता होंगे साथ ही ‘गोल्ड सिल्वर न्यूज’ के एडिटर वीरेन्द्र व्यास सेशन को मॉडरेट करेंगे। सोने, चांदी और कमोडिटी ट्रेडिंग के बार में इसमें जानकारी दी जाएगी। साथ ही बुलियन मार्केट, ऑप्शन ट्रेडिंग, हेजिंग समेत सोने, चांदी में निवेश के सही तरीके की जानकारी दी जाएगी।

सोने चांदी के भाव की जानकारी के लिए Gold Price Today News यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें (1 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर 1.7 करोड़ व्यूज)

24 मई को होने वाली वर्कशॉप में क्या बताया जाएगा?

  • हेजिंग क्या होती है और ज्वेलर्स हेजिंग कैसे करें?
  • क्या हेजिंग ज्वेलर्स को सोने, चांदी की तेजी मंदी से बचा सकती है?
  • डेटा और इवेंट कैसे सोने, चांदी के भाव पर असर डालते हैं?
  • ऑप्शन के जरिए अपने ज्वेलरी कारोबार में क्रांतिकारी बदलाव कैसे लाएं?
  • सोने, चांदी का भाव कब काट दूं, समझ नहीं आता?
  • सोना, चांदी सस्ते में खरीद कर महंगे में कैसे बेच सकते हैं?
  • सोना, चांदी खरीदने का सही समय कौन सा है?
  • सोने, चांदी का भाव कब काट दूं, समझ नहीं आता?
  • सोने और चांदी के चार्ट कैसे पढ़ें?
  • ज्वेलर्स दुकान में पड़े सोने से किराया कैसे कमाएं?
  • ज्वेलर्स सोने चांदी के उतार-चढ़ाव को अपना हथियार कैसे बनाएं?
  • क्या आपकी भी सोने, चांदी के भाव की तेजी मंदी समझ नहीं आती और अपना नुकसान कर बैठते हैं?
  • क्या आपकी क्या आप भी सोने, चांदी की तेजी मंदी से परेशान है और इसका हल चाहते हैं ?
  • सोने, चांदी में तेजी-मंदी आने से पहले संकेत मिल सकते हैं?
  • सोने, चांदी के भाव पर असर डालने वाली न्यूज कहां से और कैसे मिलेगी?
  • सोने, चांदी के टेक्निकल चार्ट पढ़ने का सही तरीका क्या है?
  • अमेरिकी डेटा का सोने, चांदी पर कैसा असर होता है
  • सोने, चांदी की ट्रेडिंग में किन बातों का खास ध्यान रखना है?

वर्कशॉप किसके लिए
ज्वेलर्स, बुलियन डीलर्स, आम निवेशक, कमोडिटी ट्रेडर्स, स्टूडेंट्स

वर्कशॉप का स्थान और समय
तारीख- 24 मई 2025
समय- सुबह 9 से शाम 5 बजे
स्थान- होटल सत्कार ग्रांडे
वागले स्टेट, ठाणे , पश्चिम (मुंबई)

हमारे फेसबुक पेज से जुड़िए https://www.facebook.com/Goldsilverpricetoday
80 हजार ज्वेलर्स के फेसबुक ग्रुप से जुड़ें- सुनार ज्वेलर्स एकता https://www.facebook.com/groups/goldsilverpricenews
Gold Price Today News को इंस्टाग्राम पर फॉलो करें- https://www.instagram.com/goldpricetodaynews/
अपने मोबाइल पर चांदी की रोजाना न्यूज पाने के लिए शहर का नाम व्हाट्सएप करें – +918448469588
Gold Price Today को ट्विटर पर फॉलों करें- https://twitter.com/today_gold
तुरंत अपडेट के लिए टेलीग्राम ग्रुप में शामिल हों- https://telegram.me/goldsilverprice
ईमेल पर सुझाव भेजें- goldkabhav@gmail.com

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular