IIJS Premiere 2023, IIJS 2023, India International Jewellery Show, GJEPC: Gem and Jewellery Export Promotion Council (GJEPC) के इंडिया इंटरनेशनल ज्वेलरी शो (IIJS 2023) का उद्घाटन महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस करेंगे। इसके लिए जेम एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (GJEPC) ने महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को आमंत्रित किया था जिसे उन्होंने मान लिया है। इसके लिए काउंसिल के एक प्रतिनिधिमंडल ने फडणवीस के साथ बैठक की और फिर उन्हें औपचारिक रूप से आमंत्रित किया था।
महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आमंत्रण स्वीकार कर लिया है और वो 4 अगस्त 2023 को बॉम्बे एक्जिबिशन सेंटर में हो रहे IIJS 2023 का उद्घाटन करेंगे एवं समारोह का नेतृत्व भी करेंगे। इंडिया इंटरनेशनल ज्वेलरी शो प्रीमियर 3 से 7 अगस्त तक मुंबई के जिओ वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में और फिर 4 अगस्त से 8 अगस्त तक बॉम्बे प्रदर्शनी केंद्र में आयोजित होगा।
देश के 60 हजार ज्वेलर्स के फेसबुक ग्रुप ‘सुनार ज्वेलर्स एकता’ से जुड़े
इसके लिए जीजेईपीसी के अध्यक्ष विपुल शाह, उपाध्यक्ष किरीट भंसाली और कार्यकारी निदेशक सब्यसाची रे ने महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ एक बैठक की ओर से उन्हें औपचारिक रूप से समारोह के लिए आमंत्रित किया। एक ट्विट के माध्यम से GJEPC ने इसकी जानकारी दी है।
इंडिया इंटरनेशनल ज्वेलरी शो मुंबई में 2 जगहों पर आयोजित हो रहा है। जिसमें जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर और बॉम्बे एक्जिबिशन सेंटर शामिल हैं। 1850 से ज्यादा एक्जिबिटर इसमें शामिल होंगे और 3250 से ज्यादा स्टॉल होंगे। IIJS में 80 देशों के 40 हजार से ज्यादा लोगों के भाग लेने की उम्मीद है।
वन अर्थ इनिशिएटिव के साथ GJEPC हर एक विजिटर के नाम पर एक पौधा लगाएगा। विजिटर्स के लिए रजिस्ट्रेशन खुले हुए हैं। इसके लिए https://registration.gjepc.org/single_visitor.php पर जाकर आप रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
यूट्यूब चैनल देखें- https://youtube.com/GoldPriceTodayNews
ट्विटर पर फॉलों करें- https://twitter.com/today_gold
तुरंत अपडेट के लिए टेलीग्राम ग्रुप में शामिल हों- https://telegram.me/goldsilverprice
ईमेल पर सुझाव भेजें- goldkabhav@gmail.com