Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeJewellers NewsJewellers News: हैदराबाद की बाढ़ में बहा 1 करोड़ रुपए की ज्वेलरी...

Jewellers News: हैदराबाद की बाढ़ में बहा 1 करोड़ रुपए की ज्वेलरी का बैग कचरा बीनने वाले के पास मिला

Jewellers News Hyderabad: पिछले दिनों हैदाराबाद की बाढ़ में एक ज्वेलर का 1 करोड़ रुपए की ज्वेलरी से भरा बैग बह गया था। ये बैग कचरा बीनने वाले के पास से मिला है। यहां जानिए बैग के खोने और मिलने की पूरी कहानी।

दरअसल हैदराबाद में वीएस गोल्ड नाम की दुकान है। इसके मालिक अजय कुमार अग्रवाल ने 10 अक्टूबर 2020 का बंजारा हिल्स पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई की इनके कर्मचारी ने 143 तोला सोने की ज्वेलरी से भरा बैग हैदराबाद की बाढ़ में गुमा दिया है। इस ज्वेलरी की कीमत करीब 1 करोड़ रुपए थी।

पुलिस ने केस की जानकारी देते हुए बताया कि बशीरबाग में वीएस गोल्ड के मालिक अजय कुमार अग्रवाल न अपने कर्मचारी प्रदीप कुमार को जुबली हिल्स में एक दुकान पर स्टॉक लेने के लिए भेजा था। प्रदीप इस स्टॉक को लेकर लौट रहा था पर बंजारा हिल्स के पास भारी बारिश के कारण उसका स्कूटर पलट गया और उसका फोन और 1 करोड़ रुपए की ज्वेलरी से भरा बैग पानी में बह गया।

जानकारी के मुताबिक इसके बाद प्रदीप कुमार घबरा गया और वो सोने के गहनों से भरा बैग गुम होने की बात जोर-जोर से चिल्लाने लगा। इस बात को पास के लोगों ने सुन लिया। इस बात को पास की झोपड़ी में रह रहे कचरा बीनने वाले गोवती निरंजन ने भी दूसरों से सुना। इसके बाद गोवती निरंजन ने इस बैग को ढूंढना शुरू किया। जल्द ही उसको ये बैग और मोबाइल अपनी झोंपड़ी के पास ही मिल गया।

स्वर्णकारों, ज्वेलर्स, सराफा और सोने, चांदी के भाव से जुड़े वीडियो सुनारों के यूट्यूब चैनल (लिंक) पर देखें

इसके बाद उसने अपने दोस्तों बालापीर, रंजीत और वैंकटया को भी बुला लिया और ज्वेलरी को बेचने की योजना बनाने लगे। उनको बैग में मोबाइल भी मिला था। इस फोन को पास एक स्थान जगादिगिरीगुट्टा में ठीक करवाने के लिए इन लोगों ने दिया। ये फोन थोड़ी से देर के लिए चालू हुआ और बंद हो गया।

उधर पुलिस ने फोन को ट्रैकिंग पर लगा रखा था। इससे फोन की लोकेशन ट्रैक हो गई। पुलिस उस स्थान पर पहुंच गई और गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उसकी जानकारी पर अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया। इनके पास से 125 तोला सोने के गहने भी बरामद हो गए।

जानकारी के मुताबिक आरोपी गोवती निरंजन कूर्नूल जिले का रहने वाला है। वो रोजाना मजदूरी कर अपना घर चलाता है। काम नहीं होने के कारण वो और उसका बेटा काम की तलाश में हैदराबाद आ गए और बंजारा हिल्स के पास झुग्गी झोपड़ी में रहने लगे और कचरा बीनने का काम करने लगे। (इस स्टोरी में उपयोग किया गया फोटो प्रतिकात्मक है।)

क्या चांदी का भाव 1 लाख रुपए तक पहुंचेगा।

रोजाना सोने, चांदी के भाव पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप नंबर 8448469588 पर अपने शहर का नाम व्हाट्सएप करें। आप हमारे फेसबुक ग्रुप (लिंक) से, टेलीग्राम ग्रुप (लिंक) या ट्विटर (लिंक) पर जुड़ सकते हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular