Tuesday, December 24, 2024
Google search engine
HomeGold PriceFederal Reserve Decision: फेडरल रिजर्व ने 11 साल बाद ब्याज दरों में...

Federal Reserve Decision: फेडरल रिजर्व ने 11 साल बाद ब्याज दरों में कटौती की, सोने के भाव पर ये असर होगा

Fed Rate Cut: अमेरिका में केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व (Federal Reserve) ने 11 साल बाद ब्याज दरों में कटौती (Rate Cut) की है। फेडरल रिजर्व ने ब्याज दर 0.25 फीसदी घटा दी है। फेड ने रेट घटाकर 2 से 2.25 फीसदी की रेंज में कर दिया है।

फेड ने अपने बयान में कहा है कि वैश्विक इकोनॉमिक आउटलुक और महंगा को देखते हुए उन्होंने ब्याज दर घटाने का फैसला किया है। फेड ने कहा है कि वो आने वाले आर्थिक आंकड़ों पर नजर रखेगा और फिर फैसला लेगा।

फेडरल रिजर्व ने अपना आउटलुक नरम रखा है। इसका अर्थ है कि आगे भी कटौती जारी रहेगी। फेड ने कहा है कि उनका पूरा ध्यान रोजगार और महंगाई को 2 फीसदी रखने के लक्ष्य पर रहेगा। इसके अलावा लेबर मार्केट, वित्तीय और इंटरनेशनल मामलों पर भी फेड की नजर रहेगी। रेट घटाने के पक्ष में 8 सदस्यों ने वोट दिया।

फेडरल रिजर्व के इस फैसले का असर सोने के भाव पर भी पड़ा। इंटरनेशनल मार्केट में सोने का भाव तेज होकर 1429 डॉलर तक चला गया था। वहीं चांदी का भाव16.45 डॉलर रहा।

इससे पहले फेडरल रिजर्व ने वित्तीय संकट के समय साल 2008 में ब्याज दरें घटाई थी। अभी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल हैं जिन पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प कटौती के लिए लगातार दबाव बना रहे थे।

फेडरल रिजर्व ने पिछले 25 साल में सिर्फ 5 बार बढ़ोतरी से कटौती की तरफ अपना रूख अपनाया है। 1995 और 1998 में 3 बार छोटी कटौती की गई थी। 2001 और 2007 में बड़ी कटौती की गई थी। इसके बाद 2008 में मंदी से निकालने के लिए ब्याज दरों में कटौती की गई थी।

जानकारों के मुताबिक फेड के नरम रूख से आगे भी ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद है। इससे सोने और चांदी के भाव आने वाले समय में तेज ही रहने के संकेत हैं।

फेडरल रिजर्व की पॉलिसी के एलान से पहले सोने का भाव इंटरनेशनल लेवल पर 1426 डॉलर पर ट्रेड कर रहा था। वहीं चांदी का भाव 16.39 डॉलर पर ट्रेड कर रहा था। अधिकतर एनालिस्ट फेडरल रिजर्व से ब्याज दरों में 0.25 फीसदी से 0.5 फीसदी की कटौती की उम्मीद कर रहे थे।

उनके मुताबिक फेड अपना रूख नरम रख सकता है। इसका अर्थ है आगे भी कटौती जारी रह सकती है। बाजार 0.25 फीसदी की कटौती को पहले ही डिस्काउंट कर चुका था। दूसरी तरफ अमेरिका के राष्ट्रपति लगातार फेडरल रिजर्व पर ब्याज दरें घटाने के लिए दबाव बना रहे थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular