Jewellers Loot UP: यूपी में ज्वेलर से पुलिस के नकली डीसीपी ने 5.7 किलो सोने की ज्वेलरी ठगी, 3 करोड़ का चूना लगाया

Jewellers Loot Lucknow

Jewellers Loot, ज्वेलर से ठगी: ज्वेलर्स के साथ फर्जी अधिकारी बनकर लूटपाट करने की घटनाएं पिछले दिनों में बढ़ गई है। हाल ही में महाराष्ट्र के पुणे में ऐसा मामला सामने आया था और अब उत्तर प्रदेश में भी एक फर्जी पुलिस अधिकारी ने ज्वेलर से करोड़ों की ठगी कर ली। उधर बिहार में सोने की क्वालिटी चेक करने का बहाना बनाकर फर्जी अधिकारी लाखों का सोना लूट ले गए। इन घटनाओं से ज्वेलर्स का बड़ा नुकसान हुआ। यहां जानिए किस तरह ये फर्जी अधिकारी ठगी और लूट करते हैं और आपको इससे कैसे बचना है।

पहले उत्तर प्रदेश के लखनऊ में फर्जी पुलिस अधिकारी की ठगी की चर्चा करते हैं। लखनऊ में मुंबई क्राइम ब्रांच का डीसीपी बनकर राजीव सिंह ने एक ज्वेलर से 5.74 किलो सोने के जेवर की ठगी की। पुलिस की एसटीएफ के प्रवक्ता ने बताया कि 13 जुलाई को महाराष्ट्र कैडर के एक फर्जी आईपीएस अधिकारी ने मोहन श्याम कल्याणदास ज्वेलर्स के यहां से ज्वेलरी की ठगी की थी। इसके बाद वो मुंबई भागने की फिराक में था। पुलिस ने अपना जाल बिछाया और भागने से पहले ही उसको दबोच लिया।

पुलिस ने उसके कब्जे से सोने की 96 ज्वेलरी जब्त की। इसका कुल वजन 5.74 किलो है। इस ज्वेलरी की अनुमानित कीमत 3 करोड़ रुपए है। पुलिस को इसके साथ ही डीसीपी क्राइम ब्रांच मुंबई पुलिस का आईकार्ड भी मिला। पूछताछ में इस ठग ने बताया कि साल 2003 से उसकी मां अपनी सहेली के साथ इस दुकान पर खरीदारी करने जाती थी। इससे उनके अच्छे संबंध हो गए। इसके बाद 2005 से वो भी दुकान पर जाने लगा।

राजीव सिंह के पिता भी पुलिस में काम करते थे और 2014 में रिटायर हो गए थे। इसके कुछ समय बाद ये ठग अपने आपको महाराष्ट्र कैडर का आईपीस अधिकारी बताने लगा। इस कारण से उसके मोहन श्याम कल्याण दास मार्केट ज्वेलर्स, लखनऊ के मालिक नितेश रस्तोगी से अच्छे संबंध हो गए।

अमर उजाला में छपी खबर के मुताबिक नितेश ने बताया कि राजीव उसकी मां के साथ कई बार उसकी दुकान पर आया और बताया कि उसका सिलेक्शन आईपीएस अधिकारी के दौर पर हो गया है और उसे महाराष्ट्र कैडर मिली है। इसके बाद वो उनकी दुकान के छोटी-मोटी खरीदारी कर उसका पेमेंट कर देता था।

आप हमारे फेसबुक ग्रुप से, टेलीग्राम ग्रुप) या ट्विटर पर जुड़ सकते हैं।

शिकायत के मुताबिक बहन की शादी के नाम उसके 19 मार्च 2020 को 43.51 लाख रुपए की खरीदारी की। इसके बाद 27 और 29 जुलाई 2020 को 1 करोड़ 1 लाख 63 हजार रुपए के जेवर खरीदे। इसके लिए सिर्फ 2.68 लाख का पेमेंट किया। इसके बाद उसने दिसंबर में 1.95 करोड़ रुपए के जेवर और खरीदे। इसके लिए 1.22 करोड़ रुपए के कई पोस्ट डेटेड चेक भी दिए।

अमर उजाला की खबर के मुताबिक नितेश ने जब भी पैसे मांगे राजीव ने कोई ना कोई बहाना बनाकर टाल दिया। कुछ समय बाद चेक की तारीख भी निकल गई। इसके बाद पूरे परिवार का मोबाइल फोन बंद हो गया।

उधर प्रभारी निरिक्षक महानगर प्रदीप सिंह ने बताया कि आरोप है कि राजीव ने नीतेश को सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के 7 अलग-अलग राशि के चेक दिए। जब चेक का समय निकल गया तो राजीव ने फोन उठाना भी बंद कर दिया। इसके बाद ज्वेलर उसके घर गया तो उसने रकम देने से मना कर दिया।

इसके बाद 2 अगस्त को नीतेश ने पुलिस में राजीव की ठगी की शिकायत कर दी। इसके बाद पुलिस की टीम जिसमें शिवनेत्र सिंह, प्रदीप कुमार सिंह शामिल थे ने कार्रवाई कर शुक्रवार की शाम को राजीव सिंह को गिरफ्तार कर लिया।

दूसरी तरफ बिहार के गोपालगंज जिले के फुलवारिया और हथुआ थाना में भी 30 अगस्त को फर्जी अधिकारियों ने लाखों के जेवर ज्वेलर्स से लूट लिए। पुलिस के मुताबिक फुलवारिया थाने के कोयलादेवा बाजार में आरके ज्वेलर्स की दुकान पर 2 लोग खरीदारी करने पहुंचे।

इन लोगों ने अपने आपको बिहार सरकार का अधिकारी बताया और दुकान में घुस गए। इसके बाद दुकान से जेवर लूटकर फरार हो गए। दूसरी तरफ हथुआ थाना क्षेत्र में पुरानी किला स्थित एक ज्वेलर की दुकान पर आरोपी इनकम टैक्स अफसर बनकर पहुंचे और 3-4 लाख रुपए की ज्वेलरी लेकर फरार हो गए।

इससे पहले पुणे में भी फर्जी इनकम टैक्स अफसर बनकर लुटेरों ने लाखों का सोना लूट लिया था। ऐसी घटना किसी भी ज्वेलर के साथ हो सकती है। आपको इसके लिए सावधान रहने की जरूरत है।

ज्वेलर इन बातों का ध्यान रखें
-उधारी उतनी ही करें जितनी जोखिम सहने की क्षमता आपके पास हो
-पोस्ट डेटेड चेक लेना अच्छी बात है लेकिन उसकी तारीख पूरी होने से पहले ही लेनदेन निपटा लें। तारीख निकलने के बाद आप कुछ नहीं कर सकेंगे।
-आयकर अधिकारी पूरी टीम और लोकल पुलिस के साथ आते हैं। ऐसे ही कोई एक अधिकारी छापा मारने नहीं पहुंच जाता
-आप जो भी अधिकारी छापा मारने आए हैं उनसे उनके आईकार्ड मांग सकते हैं
-थोड़ा सा भी शक होने पर स्थानीय पुलिस को तुरंत सूचित करें

स्वर्णकारों, ज्वेलर्स, सराफा और सोने, चांदी के भाव से जुड़े वीडियो सुनारों के यूट्यूब चैनल (लिंक) पर देखें