Friday, November 8, 2024
Google search engine
HomeJewellers NewsDurg DRI Raid: छापे के बाद सराफा कारोबारी ने डीआरआई अधिकारी को...

Durg DRI Raid: छापे के बाद सराफा कारोबारी ने डीआरआई अधिकारी को थप्पड़ जड़ा, 200 ज्वेलर्स थाने पहुंचे

Durg DRI Raid: दुर्ग में एक सराफा कारोबारी के यहां 25 मई 2021, मंगलवार को छापे के बाद जमकर हंगामा हुआ। सोने, चांदी की तस्करी के संदेह में डीआरआई (Directorate of Revenue Intelligence) की टीम छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स और इंडस्ट्रीज के प्रदेश उपाध्यक्ष और सराफा कारोबारी प्रकाश सांखला के घर दुर्ग में छापा मारने पहुंची थी।

DRI की टीम छापे के बाद सांखला के भतीजे विनीत सांखला को पूछताछ के लिए ले जाने लगी तो सराफा कारोबारियों ने इसका विरोध किया। टीम जब दूसरे रास्ते से जाने लगी तो कारोबारियों ने टीम को घेर लिया। इसके बाद टीम किसी तरह से कोतवाली थाने पहुंची।

नईदुनिया अखबार के मुताबिक सभी कारोबारी थाने भी पहुंच गए। इसके बाद जब DRI की टीम गाड़ी से निकलने लगी तो एक कारोबारी ने डीआरआई अधिकारी को थप्पड़ जड़ दिया। पुलिस बचाव करते हुए अधिकारी को थाने में ले गई। इसका वीडियो सभी दूर वायरल हो चुका है। ईटीवी भारत के मुताबिक करीब 200 की संख्या में कारोबारी थाने पहुंचे थे।

रोजाना सोने, चांदी के भाव पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप नंबर 8448469588 पर अपने शहर का नाम व्हाट्सएप करें। आप हमारे फेसबुक ग्रुप से, टेलीग्राम ग्रुप) या ट्विटर पर जुड़ सकते हैं।

पत्रिका अखबार के मुताबिक DRI की टीम ने 1 मई को रायपुर और राजनंदगांव के तीन कारोबारियों को सोना तस्करी मामले में गिरफ्तार किया है। इसकी जांच के दौरान 23 मई को मध्यप्रदेश सागर स्थित एक कारोबारी के द्वारा प्रकाश सांखला से 7 किलो सोना खरीदने की जानकारी मिली थी। टीम ने इसको सिवनी में पकड़ने के बाद पूछताछ में प्रकाश सांखला के पास से खरीदी की जानकारी दी। इसकी पुष्टि होने के बाद ही DRI की टीम ने दबिश दी।

छापे को लेकर पत्रिका, रायपुर अखबार में 26 मई 2021 को छपी खबर

दैनिक भास्कर अखबार की खबर के मुताबिक टीम की जांच में क्या मिला इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है। पत्रिका अखबार के मुताबिक डीआरआई की टीम नितिन सांखला को रायपुर ले जा रही थी। चेंबर ऑफ कॉमर्स के महामंत्री अजय भसीन ने मीडिया को बताया कि वो कार्रवाई का विरोध नहीं कर रहे हैं इसके तरीके का विरोध किया जा रहा है। इस बीच डीआरआई की टीम ने एक मीडिया कर्मी के कैमरे से मेमोरी कार्ड भी निकाल लिया। इसकी शिकायत मीडियाकर्मियों ने पुलिस को की।

दुर्ग में पड़े छापे के बाद नईदुनिया अखबार की खबर

थाने के भीतर ही कारोबारियों और ज्वाइंट कमिश्नर के बीच बैठक हुई। दूसरी तरफ एसएसपी संजय ध्रुव ने नईदुनिया को बताया कि हमारे पास मारपीट की कोई भी शिकायत नहीं आई है। शिकायत आएगी तो जांच कर कार्रवाई करेंगें।

स्वर्णकारों, ज्वेलर्स, सराफा और सोने, चांदी के भाव से जुड़े वीडियो सुनारों के यूट्यूब चैनल (लिंक) पर देखें

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular