Gold, Silver Rajnandgaon: छत्तीसगढ़ में इस सराफा व्यापारी के यहां से 5000 किलो चांदी बरामद

Mohini Jewellers Rajnandgaon

Silver Rajnandgaon: छत्तीसगढ़ के राजनंदगांव में रेवेन्यू इंटेलीजेंस (DRI) ने बड़े पैमाने पर सोना, चांदी जब्त किया है। इस छापेमारी में एक ज्वेलर्स के यहां से 5000 किलो चांदी, 18 किलो सोना और 32 लाख रुपए बरामद हुए है। पूरा मामला तस्करी से जुड़ा हुआ है। इसकी कुल कीमत 42 करोड़ रुपए बताई जा रही है।

इस छापेमारी में रेवेन्यू इंटेलीजेंस, सीजएसटी और सेंट्रल एक्साइज की टीम भी थी। इंदौर और रायपुर की टीम ने ये कार्रवाई की है। इस टीम ने जसराज शांतिलाल बैद की फर्म मोहिनी ज्वेलर्स के घर और दुकान पर छापे की कार्रवाई की। शहर में ये पिछले 30 सालों से काम कर रहे हैं। इस पूरे माल को टीम रायपुर लेकर कई है। ज्वेलर्स के घर से इतना सोना, चांदी निकला की उसे भरने के लिए ट्रक बुलवाना पड़ा।

घर और दुकान को सीलबंद कर ये कार्रवाई की गई। इसमें 5000 किलो चांदी, 4.65 किलो सोना और 32 लाख रुपए बरामद हुए। 13.53 किलो सोना पहले ही तस्करों से जब्त हो गया था। जब्त माल की कुल कीमत 42 करोड़ रुपए है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 4545 किलो चांदी बरामद हुई।स पूरे मामले में डीआरआई का साथ छत्तीसगढ़ की पुलिस, रायपुर कस्टम, सीजीएसटी और आरपीएफ ऑफिस ने सहयोग किया।

उधर इस खबर के बाद पूरे राज्य के ज्वेलर्स में हलचल मच गई। ऐसी आशंका है कि ये सोना, चांदी विदेश से तस्करी कर लाया गया था। दरअसल ये पूरा मामला बहुत रोचक है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रायपुर के दो लोग कोलकाता से 13 किलो सोना लेकर आ रहे थे। खुफिया जानकारी के आधार पर इनको गिरफ्तार कर लिया गया।

इनके शरीर की जांच की गई तो पुलिस को कुछ नहीं मिला। बाद में अधिकारियों ने कपड़ों की जांच की तो पता चला कि इन लोगों ने अपने कपड़ो में पीठ की तरफ टेप से सोना चिपका रखा था। टेप खोलते ही शरीर से सोने के बिस्किट की बारिश होने लगी। इसके बाद इन लोगों ने सारा राज उगल दिया।

रोजाना सोने, चांदी के भाव पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप नंबर 8448469588 पर अपने शहर का नाम व्हाट्सएप करें। आप हमारे फेसबुक ग्रुप से, टेलीग्राम ग्रुप) या ट्विटर पर जुड़ सकते हैं।

पत्रिका अखबार की खबर के मुताबिक टीम पूछताछ के लिए 3 लोगों को भी ले गई। इसमें राजनंदगांव के ज्वेलर्स के 2 लोग और एक महाराष्ट्र के व्यक्ति को भी पूछताछ के लिए ले गई। नईदुनिया में राजनंदगांव गांव के एसपी के हवाले से लिखा है कि कार्रवाई होने के बाद फर्म के कुछ लोगों को टीम अपने साथ रायपुर ले गई है। दस्तावेज मांगे जाएंगे। अगर सोना, चांदी के दस्तावेज नहीं दिखाए गए तभी गिरफ्तारी हो सकती है।

पत्रिका अखबार ने डीआरआई के सूत्रों के हवाले से लिखा है कि ये एक सिंडिकेट था जो विदेशों से सोना, चांदी लाकर यहां खपा रहा था। अब तक इस मामले में 5 लोगों की भूमिका सामने आई है। ऐसी आशंका है कि छत्तीसगढ़ में कई व्यापारी म्यामांर, बांग्लादेश, उत्तर पूर्व के राज्य और बंगाल से सोने, चांदी की तस्करी कर माल मगंवाते हैं। मध्यप्रदेश या छत्तीसगढ़ में पहली बार एक मामले में इतनी बड़ी कार्रवाई हुई है।

स्वर्णकारों, ज्वेलर्स, सराफा और सोने, चांदी के भाव से जुड़े वीडियो सुनारों के यूट्यूब चैनल (लिंक) पर देखें