Gold Price Diwali 2019, चांदी भाव दिवाली 2019: सोने, चांदी का भाव दिवाली 2019 तक इतना हो जाएगा, जानिए एक्सपर्ट की राय

Gold, Silver Price Diwali 2019

Gold Price Diwali 2019, सोना भाव दिवाली 2019 : दिवाली पर सोने, चांदी (Diwali Gold, Silver) क्या भाव रहने वाला है इस पर हमने कमोडिटी मार्केट के दिग्गज एक्सपर्ट और ज्वेलर्स से बात की। सोने, चांदी (Gold, Silver) का कारोबार करने वालों को दिवाली पर ग्राहकी से बड़ी आस रहती है।

पूरे साल में ये ही एक ऐसा सीजन होता है जब सभी तरह के ग्राहक सोने, चांदी खरीदारी करते हैं। इस बार धनतेरस 25 अक्टूबर 2019, शुक्रवार को है वहीं दिवाली 27 अक्टूबर 2019, रविवार को है। छोटी दिवाली 8 नवंबर 2019 (देव उठनी ग्यारस) से शादियों के मुहूर्त भी हैं ऐसे में लोग शादी की खरीदारी भी दिवाली के दौरान ही करेंगे।

पिछले कुछ दिनों से सोने, चांदी के भाव बढ़ने के कारण ज्वेलर्स के मन में ग्राहकों की खरीदारी को लेकर भी आशंका है। हालांकि कई ज्वेलर्स मानते हैं कि ग्राहक को खरीदारी के लिए जितने रुपए खर्च करना है वो उतने ही करेगा अब उस रकम में उसे जितना भी सोना, चांदी मिल जाए वो खरीद लेगा।

मान लीजिए कोई ग्राहक दिवाली पर हर साल 10 हजार रुपए की खरीद करता है तो भाव बढ़ने के कारण वो इस साल उसे कम नहीं करेगा। खरीदारी 10 हजार की ही करेगा पर उसे इस रकम में सोना या चांदी पिछले साल के मुकाबले कम मिलेगा। इसलिए ग्राहकी हर साल की तरह ही रहेगी।

मनोज कुमार जैन, डायरेक्टर, इंडिया निवेश
जैन ने कहा कहा कि सोने का भाव 6 साल के ऊंचे स्तर और चांदी का भाव 3 साल के ऊंचे स्तर से नीचे आ गया। उन्होंने कहा कि अगले कुछ दिनों तक और दिवाली तक भाव नरम ही रहेंगे।

जैन ने MCX पर दिवाली तक सोने के भाव का 36500 से 38000 रुपए का लक्ष्य दिया है। उन्होंने चांदी के लिए के लिए दिवाली 2019 तक MCX पर 43000 से 47000 रुपए की रैंज दी है।

नोट: सोने चांदी के भाव और न्यूज के रोजाना अपडेट के लिए अपने शहर का नाम 8448469588 पर व्हाट्सएप कर बताएं।

अजय केडिया, केडिया कमोडिटी
केडिया कमोडिटी के प्रमुख अजय केडिया के मुताबिक दिवाली तक सोने, चांदी के भाव में तेजी आने की संभावना है। उन्होंने कहा कि MCX पर सोने का भाव 40000 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी का भाव 51000 रुपए प्रति किलो तक जा सकता है।

गोल्ड, सिल्वर के ताजा भाव और खबरों के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करें।

तपन पटेल, सीनियर रिसर्च एनालिस्ट, एचडीएफसी सिक्योरिटीज
पटेल के मुताबिक अगले 1 महीने तक सोने और चांदी का भाव 37000 से 39000 की रैंज में ट्रेड करेगा। उनके मुताबिक अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वार और अमेरिका में राजनैतिक हलचल के कारण सोने में तेजी रहेगी।

उनके मुताबिक चांदी के भाव में बेस मेटल की गिरावट के कारण बिकवाली का दबाव आ सकता है। पटेल ने दिवाली तक चांदी के लिए 43500 से 48000 रुपए की रैंज दी है।

अनुज गुप्ता, डिप्टी वीपी, एंजेल ब्रोकिंग
गुप्ता के मुताबिक दिवाली तक सोने का भाव 38000 रुपए से 39000 रुपए तक जा सकता है। उन्होंने चांदी के लिए 48000 से 49000 रुपए का टारगेट दिया है। उनके मुताबिक ग्लोबल ग्रोथ में गिरावट और ब्याज दरों में कटौती का असर भाव पर पड़ेगा।

रवि सिंह, रिसर्च हेड, कार्वी स्टॉक ब्रोकिंग

कार्वी स्टॉक ब्रोकिंग में रिसर्च के हेड रवि सिंह के मुताबिक दिवाली तक MCX पर सोने का रेट 38000 रुपए प्रति 10 ग्राम का लेवल छू सकता है। उन्होंने कहा कि दिवाली तक चांदी का भाव 48500 रुपए तक जा सकता है।

कुमार जैन, ज्वेलर, मुंबई
मुंबई स्थित उम्मेदमल तिलोकचंद ज्वेलर्स के मालिक कुमार जैन के मुताबिक इस साल दिवाली पर सोने के भाव की रैंज 40 से 42 हजार रुपए रह सकती है। वहीं चांदी का रेट 47000 रुपए तक जा सकता है। जैन ने कहा कि इस बार भाव भले ही ज्यादा है पर खरीदारी बनी रहेगी ज्वेलर्स को घबराने की जरूरत नहीं है।

डिस्क्लेमर: ये लेख सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। अगर आप कोई भी निवेश करते हैं तो पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें। भाव की हमारी कोई भी जिम्मेदारी नहीं है। गोल्ड प्राइस टूडे से जुड़े लोग निजी तौर पर सोने चांदी की खरीद, बिक्री या ट्रेडिंग नहीं करते हैं। आपको होने वाले किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी गोल्ड प्राइस टूडे की नहीं होगी।