Thursday, January 23, 2025
Google search engine
HomeJewellery ShowIIJS Premiere 2023, IIJS 2023: देश का सबसे बड़ा ज्वेलरी शो IIJS...

IIJS Premiere 2023, IIJS 2023: देश का सबसे बड़ा ज्वेलरी शो IIJS Premiere 2023 शुरू, GJEPC को 60 हजार करोड़ रुपए के कारोबार की उम्मीद

IIJS Premiere 2023, IIJS 2023: देश का सबसे बड़ा और विश्व का दूसरा सबसे बड़ा ज्वेलरी शो IIJS Premiere 2023 आज से शुरू हो गया है। IIJS 2023 में देश और विदेश के हजारों ज्वेलर्स शामिल हो रहे हैं। GJEPC के इस ज्वेलरी शो के लिए अब तक 42 हजार से ज्यादा लोग विजिटर्स के तौर पर रजिस्टर कर चुके हैं। IIJS 2023 मुंबई में एक साथ जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर और गोरेगांव के बॉम्बे एक्जिबिशन सेंटर में हो रहा है। 3 अगस्त से 7 अगस्त 2023 तक जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में और 4 अगस्त से 8 अगस्त तक बॉम्बे एक्जिबिशन सेंटर में हो रहा है।

IJS 2023 में 1300 से ज्यादा एक्जिबिटर्स शामिल हो रहे हैं। यहां पर 2 जगहों पर 2500 से ज्यादा स्टॉल ज्वेलरी कंपनियों के होंगे। देश भर के 800 से ज्यादा शहरों के लोग इसका हिस्सा बनेंगे। इसके साथ ही 60 अलग-अलग देशों की ज्वेलरी कंपनियां और विजिटर्स भी भाग ले रहे हैं।

देश के 62 हजार ज्वेलर्स के फेसबुक ग्रुप ‘सुनार ज्वेलर्स एकता’ से जुड़े

GJEPC के चेयरमैन विपुल शाह IIJS Premiere को लेकर बहुत उत्साहित हैं। विपुल शाह के मुताबिक GJEPC के इस शो से 60 हजार करोड़ रुपए का कारोबार होने की उम्मीद है। उनके मुताबिक 2023 में तीनों IIJS शो से 1 लाख करोड़ रुपए का कारोबार होने की उम्मीद है। शाह ने कहा कि IIJS जेम एंड ज्वेलरी इंडस्ट्री की मजबूती को दर्शाता है।

IIJS Premiere में देश विदेश की हर तरह की ज्वेलरी के लेटेस्ट कलेक्शन देखने को मिलेंगे। शो में भाग लेने वाले ज्वेलरी आगामी फेस्टिवल और शादी के सीजन के लिए अभी से ऑर्डर बुक करेंगे। IIJS 2023 गोल्ड, सीजेड ज्वेलरी, डायमंड, जेम स्टोन, स्टडेड ज्वेलरी, सिल्वर ज्वेलरी, आर्टिफेक्ट्स, गिफ्टिंग आयटम के नए कलेक्शन उपलब्ध रहेंगे।

GJEPC नेशनल एक्जिबिशन के कनवीनर नीरव भंसाली ने वन अर्थ इनिशिएटिव के बारे में बताते हुए कहा प्रति विजिटर एक पेड़ लगाया जाएगा और इस बार ये 1 लाख पेड़ लगाने के लिक्ष्य को पार कर गया है। इससे 40 हजार टन कार्बनडाइ ऑक्साइड कम होगी।

शाह ने कहा कि मिनिस्ट्री ऑफ कॉमर्स और इंडस्ट्री मेगा कॉमन फेसिलिटी सेंटर बनाने का समर्थन कर रही है। दूसरी तरफ महाराष्ट्र सरकार मुंबई में ज्वेलरी पार्क बनाने में सहयोग कर रही है। इसके जरिए सेक्टर में 1 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा।

IIJS 2023 में भाग लेने वाले ज्वेलर्स

ALERT: अगर आप सोने, चांदी के भाव और ज्वेलर सुनार की खबरें अपने मोबाइल पर चाहते हैं तो हमें अपने शहर का नाम लिखकर हमें 8448469588 पर व्हाट्सएप करें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular