Thursday, November 7, 2024
Google search engine
HomeJewellers NewsDiamond Price: हीरे की कीमतों में गिरावट, हीरा उद्योग को चिंता

Diamond Price: हीरे की कीमतों में गिरावट, हीरा उद्योग को चिंता

Diamond Price, Diamond, Rapaport Diamond: रिटेल बाजार में मंदी के कारण हीरे की कीमतों में लगातार गिरावट जारी है और इससे हीरे उद्योग को काफी नुकसान हो रहा है। यह बात रेपापोर्ट की रिपोर्ट में निकल कर सामने आई है।

रेड डायमंड इंडेक्स ने जून में 1 कैरेट हीरे की कीमतों में 2.4% की कमी दर्ज की थी जो कि इस क्षेत्र के सामने चल रही चुनौतियों को साफ दर्शा रही है। यह हीरा उद्योग में खुदरा बाजार में मंदी के कारण देखने को मिल रही है।

देश के 60 हजार ज्वेलर्स के फेसबुक ग्रुप ‘सुनार ज्वेलर्स एकता’ से जुड़े

खुदरा बाजार में जून में भी मंदी जारी रही क्योंकि कमजोर अमरीकी रिटेल मांग ने मध्य धारा को दबाव में डाल दिया। वही इस दौरान ज्वेलर्स ने भी इन्वेंटरी खरीदारी से परहेज कर लिया और केवल स्पेशल आर्डर के लिए खरीदारी की और मेमो सौदों को ज्यादा प्राथमिकता दी। वही कम प्रॉफिट के चलते निर्माताओं ने अच्छे स्तर के उत्पादन में भी कमी रखी थी। जिसके कारण यह गिरावट देखने को मिली है।

बोत्सवाना सरकार के साथ डी बीयर्स का 10 वर्षीय बिक्री समझौता हीरा उद्योग के लिए अच्छा साबित हुआ था लेकिन बार-बार होने वाली देरी और सहमति की रिपोर्ट और अलगाव की धमकियों के कारण अनिश्चितता पैदा हो गई।

ALERT: अगर आप सोने, चांदी के भाव और ज्वेलर सुनार की खबरें अपने मोबाइल पर चाहते हैं तो हमें अपने शहर का नाम लिखकर हमें 8448469588 पर व्हाट्सएप करें।

रिपोर्ट के अनुसार अब यह देखना बाकी है कि नया अनुबंध दृष्टि धारकों को कैसे प्रभावित करेगा क्योंकि नई शर्तें राज्य के स्वामित्व वाली व्यापारी ओकावांगो डायमंड कंपनी को देश के कच्चे माल का एक बड़ा हिस्सा प्रदान करती है। वही रेपापोर्ट की रिपोर्ट के अनुसार गिरती कीमतों के बीच डीलर गतिविधियां धीमी हो गई है।

सिंथेटिक हीरो ने प्राकृतिक हीरे के बाजार को भी काफी नुकसान पहुंचाया है। खासकर बड़े आकार का हीरा और सगाई की अंगूठियों वाले हीरे को। वही बेहतर गुणवत्ता वाले 0.50 और 1 कैरेट हीरे की कीमतों में साल दर साल 23% से अधिक की गिरावट दर्ज हुई है।

भारत में फेक्ट्रियो ने मई की गर्मियों में अपनी बंदी बढ़ा दी है और दोबारा खुलने पर विनिर्माण की मात्रा को भी नियंत्रण में रखा। जिसके कारण जुलाई में भी गिरावट देखी गई।

सोना सस्ता कब होगा, जानिए मेटल फोकस की राय

यूट्यूब चैनल देखें- https://youtube.com/GoldPriceTodayNews
ट्विटर पर फॉलों करें- https://twitter.com/today_gold
तुरंत अपडेट के लिए टेलीग्राम ग्रुप में शामिल हों- https://telegram.me/goldsilverprice
ईमेल पर सुझाव भेजें- goldkabhav@gmail.com

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular