Thursday, January 23, 2025
Google search engine
HomeJewellery ShowDJGF 2023: दिल्ली ज्वेलरी और जेम फेयर 2023 में 500 से ज्यादा...

DJGF 2023: दिल्ली ज्वेलरी और जेम फेयर 2023 में 500 से ज्यादा एक्जिबिटर्स, 1500 स्टॉल और 1 लाख डिजाइन दिखाए जाएंगे

Delhi Jewellery and Gem Fair 2023, DJGF 2033, Informa Markets, DJGF Exhibitors List: दिल्ली ज्वेलरी और जेम फेयर उत्तर भारत की सबसे बड़ी ज्वेलरी एक्जिबिशन है। इसकी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। एक्जिबिशन में देश की 500 से ज्यादा एक्जिबिटर्स हिस्सा ले रहे हैं।

Delhi Jewellery and Gem Fair में 1500 स्टॉल पर 1 लाख से ज्यादा ज्वेलरी डिजाइन दिखाए जाएंगे। DJGF 2023 में भाग लेने के लिए पहले ही 30 हजार ज्वेलर्स रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं। ये एक्जिबिशन दिल्ली के प्रगति मैदान में 30 सितंबर से 2 अक्टूबर 2023 तक आयोजित होगी। इसे Informa Markets आयोजित कर रही है।

62000 ज्वेलर्स, सुनार और कारीगरों के नेटवर्क से जुड़ने के लिए हमारा फेसबुक ग्रुप ज्वाइन करें

दिल्ली ज्वेलरी एंड गेम फेयर पिछले 11 सालों से अपनी पकड़ आभूषण उद्योग पर बनाए हुए है। इस बार इस प्रदर्शनी का यह 11वां संस्करण होगा। इस प्रदर्शनी के लिए पूरे भारत भर से रजिस्ट्रेशन किए गए हैं। दशहरा और दिवाली से पहले दिल्ली ज्वेलरी एंड जेम फेयर का आयोजन किया जा रहा है जिससे ज्वेलरी सेक्टर को एक नया बूस्ट मिलने की संभावना है।

दिल्ली ज्वेलरी और जेम फेयर में भाग लेने वाले एक्जिबिटर्स की लिस्ट आप यहां पर देख सकते हैं https://delhi.jewelleryfair.in/exhibitor-list.php

दिल्ली ज्वेलरी एंड जेम फेयर 2023 में नए और इनो वेटिव कारीगर और डिजाइनर को भी उचित प्लेटफार्म प्रदान किया जा रहा है। इसलिए उन सभी ज्वेलर्स और कारोबारी को इस प्रदर्शनी का हिस्सा बनना चाहिए जो कि अपना नया कारोबार आभूषण के उद्योग में शुरू करना चाहते हैं। एक्जिबिशन में आपको ज्वेलरी सेक्टर के बड़े मैन्युफैक्चरर्स से दो-चार होने का मौका भी मिलेगा।

रोजाना सोने चांदी के भाव और ज्वेलरी सेक्टर से जुड़ी खबरें अपने मोबाइल पर पाने के लिए अपने शहर का नाम हमें 8448469588 पर व्हाट्सएप करें।

जो भी लोग इसमें रजिस्ट्रेशन करेंगे उन्हें ज्वेलरी सेक्टर के लेटेस्ट ट्रेंड्स और कॉन्सेप्ट से अपडेट होने का मौका भी मिलेगा। साथ ही आप सीधे मैन्युफैक्चरर से जुड़ सकेंगे। दिल्ली ज्वेलरी एंड जेम फेयर 2023 दिन पर दिन तरक्की ही कर रहा है और इससे जो भी ज्वेलर्स या कारोबारी जुड़ते हैं वह भी इसके साथ तरक्की ही करेंगे। इस प्रदर्शनी में कुछ अवार्ड कैटेगरी भी रखी गई है। ज्वेलरी के विजेता डिजाइन को एक्जिबिशन में अवॉर्ड मिलेगा।

दिवाली तक सोने चांदी का भाव कैसा रहेगा, जानिए वंदना भारती की राय
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular