CPAI: वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने सीपीएआई कन्वेंशन में कहा भारत कर सकता है ये बड़ा काम

CPAI Convention

CPAI Convention: वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारत प्राइस टेकर से प्राइस सेटर बन सकता है। अनुराग ठाकुर ने ये बात कमोडिटी पार्टिसिपेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (CPAI) के 7वें इंटरनेशनल कन्वेंशन में कही।

दिल्ली में हुए इस सम्मेलन में देश के 40 शहरों से कमोडिटी के दिग्गज शामिल हुए। ठाकुर ने कहा, ‘भारत को प्राइस टेकर के बदले प्राइस सेटर बनना चाहिए इसके लिये यह उपयुक्त समय है। हाल ही में भारत पहला ऐसा देश बन गया है जिसने हीरा डेरिवेटिव शुरू किया है। दुनिया में हीरा तराशने और पॉलिश करने के कारोबार में भारत अग्रणी देश है। इससे भारतीय जिंस बाजार की क्षमता का पता चलता है।’

ठाकुर ने कहा, ‘सतत रोजगार सृजन के लिए जिंस बाजार बनाना चाहिए। यह बात गौर करने लायक और अहम है कि सभी हितधारकों के लिए जिंस बाजारों की प्रणाली को सुरक्षित बनाने की जरूरत है।’

CPAI के कन्वेंशन को संबोधित करते हुए वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर।

पहले कमोडिटी बाजार फॉरवर्ड मार्केट कमीशन के तहत काम कर रहा था सरकार ने 2015 में इसका रेगुलेशन सेबी के हाथ में सौंप दिया। इसके बाद एफएमसी का सेबी में विलय हो गया।

CPAI के प्रेसीडेंट और SKI ग्रुप के सीएमडी नरिन्दर वाधवा ने कहा, ‘इस दिशा में हमारा हमेशा ही प्रयास रहा है कि उचित मूल्य की खोज करने और मूल्य जोखिम को समझने में किसानों, उत्पादकों और हेज कारोबारियों को प्रोत्साहित औश्र शिक्षित करते रहें।’

CPAI के 7वें कन्वेशन की शुरूआत करते हुए वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर साथ में है प्रेसीडेंट नरिंदर वाधवा और NSE के एमडी और सीईओ विक्रम लिमये।

उन्होंने कहा कि मॉडल एपीएमसी एक्ट बनाने की जरूरत है। साथ ही ENAM को भी ज्यादा सशक्त बनाने की जरूरत है। एंजेल कमोडिटी में डिप्टी वीपी अनुज गुप्ता के मुताबिक वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कमोडिटी मार्केट पर सुझाव मांगे हैं।

गोल्ड, सिल्वर के ताजा भाव और खबरों के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करें।

सम्मेलन में वित्त मंत्रालय के ज्वाइंट सेक्रेटरी आनंद मोहन बजाज, सेबी के रिजनल डायरेक्टर शरद शर्मा, एनएसई के एमडी और सीई विक्रम लिमये शामिल हुए।

कमोडिटी से जुड़े मुद्दों पर MCX के एमडी और सीईओ पीएस रेड्डी, BSE के कमोडिटी एडवाइजर पीके सिंघल और MSE के इंटरिम सीईओ बालू नायर ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम में केडिया कमोडिटी के अजय केडिया, पेराडिम कमोडिटी के बीरेन वकील भी शामिल हुए।

सीपीएआई के कन्वेशंन में शामिल अतिथी।

CPAI के चीफ मेंटर अशोक कुमार अग्रवाल के मुताबिक भारत कई कमोडिटी का कंज्यूमर और प्रोड्यूसर है ऐसे में उसे प्राइस सेटर होना चाहिए। उनके मुताबिक पॉलिसी, प्रोडक्ट और पार्टिसिपेंट इन 3 पी पर फोकस कर इस उद्देश्य को हासिल किया जा सकता है।

CPAI के समिट में गोल्ड एक्सचेंज पर भी चर्चा हुई। जानकारों के मुताबिक जल्द ही गोल्ड स्पॉट एक्सचेंज लॉन्च होने वाला है।

सोने की ट्रेडिंग के लिए गोल्ड स्पॉट एक्सचेंज जल्द आने वाला है

कमोडिटी पार्टिसिपेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया देश के नेशनल कमोडिटी एक्सचेंज और कमोडिटी पार्टिसिपेंट की ऑल इंडिया एसोसिएशन है। इसमें MCX, NCDEX, NSE, BSE, ICEX, MSEI जैसे एक्सचेंज मेंबर के तौर पर शामिल हैं।

CPAI का हेड ऑफिस दिल्ली में है। CPAI का देश में पारदर्शी, प्रभावी, सुरक्षित और वाइब्रेंट कमोडिटी डेरिवेटिव मार्केट बनाने और कमोडिटी स्पॉट मार्केट के लिए विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन बनाने का मिशन है।

नोट: आप अगर रोजाना ये अपडेट अपने मोबाइल पर चाहते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर 8448469588 सेव कर अपने शहर का नाम भेजें। इस नंबर पर अपने शहर के भाव भी व्हाट्सएप करें।