Tuesday, December 24, 2024
Google search engine
HomeJewellers NewsGold Smuggling Chennai: वैसलीन और हेयर जेल की डिब्बी में छिपाकर ले...

Gold Smuggling Chennai: वैसलीन और हेयर जेल की डिब्बी में छिपाकर ले जा रहे थे सोना, चेन्नई कस्टम ने पकड़ा

Gold Smuggling Chennai: सोने की तस्करी करने वाले हर बार कोई ना कोई नई तरकीब निकालते हैं पर आखिर में पकड़े जाते हैं। ऐसे ही 2 केस चेन्नई कस्टम ने पकड़े। दोनों ही मामलों में तस्करों ने सोने की तस्करी के लिए अजीब तरीकों को उपयोग किया था।

चेन्नई कस्टम ने सोमवार (19 अक्टूबर 2020) को एक ट्विट कर जानकारी दी कि उन्होंने चेन्नई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 33.3 लाख रुपए कीमत का 635 ग्राम सोना जब्त किया है। इसको 2 तस्करों से जब्त किया गया है। ये लोग एयरपोर्ट से निकलने ही वाले थे कि कस्टम विभाग ने इनको दबोच लिया। जांच की तो कस्टम वाले भी हैरान रह गए।

इसमें से एक यात्री ने सोना वैसलीन की डिब्बी के भीतर छिपा रखा था। जानकारी के मुताबिक आंध्रप्रदेश के रहने वाले कडापा जो कि कुवैत से आ रहे थे। कस्टम को शक था कि ये सोने की तस्करी कर रहे हैं। इनके सामान की जांच की गई तो उसमें से 2 छोटी वैसलीन पेट्रोलियम जैली की बॉटल निकलीं। इन डिब्बियों की जांच की गई तो इसमें से 19.14 लाख रुपए की कीमत का तस्करी का 365 ग्राम सोना निकला।

वहीं 18 अक्टूबर की देर रात अंसारी नाम का युवक चेन्नई एयरपोर्ट पर दुबई से उतरा। इसके सामान की जांच की गई तो उसमें से हेयरजेल की 9 डिब्बी निकली। जब कस्टम वालों ने इनकी जांच कि तो पाया कि इन डिब्बियों में सोने का पेस्ट भरा हुआ था। 9 डिब्बियों में से कुल 14.16 लाख रुपए का 270 ग्राम सोना निकला।

Tweet By Chennai Customs

चेन्नई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की मुस्तैदी से इस महीने सोने की तस्करी की 11 घटनाएं पकड़ी जा चुकी हैं। चेन्नई कस्टम ने पिछले 21 दिनों में 8.39 करोड़ रुपए का 16.37 किलो तस्करी का सोना चेन्नई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से पकड़ा है। सोने की बढ़ती तस्करी की घटनाओं पर चेन्नई कस्टम की कड़ी नजर है। यहां देखिए पिछले दिनों चेन्नई कस्टम ने कितना तस्करी का सोना पकड़ा।

तारीखजब्त सोनाकीमत (रुपए में)
19 अक्टूबर 2020635 gm33.3 लाख
17 अक्टूबर 2020457 gm24 लाख
16 अक्टूबर 20204.14 kg2.16 करोड़
14 अक्टूबर 2020764 gm40 लाख
10 अक्टूबर 20202.88 kg1.34 करोड़
8 अक्टूबर 20203.15 kg1.64 करोड़
4 अक्टूबर 2020653 gm34.2 लाख
4 अक्टूबर 2020758 gm39.5 लाख
3 अक्टूबर 2020133 gm6.93 लाख
30 सितंबर 20201.43 kg75.5 लाख
29 सितंबर 20201.39 kg72.51 लाख
चेन्नई कस्टम ने एयरपोर्ट से जब्त किया सोना।

वहीं दूसरी तरफ कोलकाता कस्टम ने भी हाल ही सोने की तस्करी की बड़ी खेप पकड़ी थी। 17 अक्टूबर को कोलकाता कस्टम ने 85.17 लाख रुपए का 3.52 किलो सोना जब्त किया था। इस मामले में 5 लोग गिरफ्तार भी किए गए।

सोने की तस्करी के किस्से।

स्वर्णकारों, ज्वेलर्स, सराफा और सोने, चांदी के भाव से जुड़े वीडियो सुनारों के यूट्यूब चैनल (लिंक) पर देखेंरोजाना सोने, चांदी के भाव पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप नंबर 8448469588 पर अपने शहर का नाम व्हाट्सएप करें। आप हमारे फेसबुक ग्रुप (लिंक) से, टेलीग्राम ग्रुप (लिंक) या ट्विटर (लिंक) पर जुड़ सकते हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular