Tuesday, December 24, 2024
Google search engine
HomeJewellers NewsBudget Gold Import duty: बजट से ज्वेलर्स निराश, सोने, चांदी पर नहीं...

Budget Gold Import duty: बजट से ज्वेलर्स निराश, सोने, चांदी पर नहीं घटी इंपोर्ट ड्यूटी

Budget Gold Silver Import duty, बजट सोना: बजट 2022 से सोने, चांदी का काम करने वाले ज्वेलर्स आशा लगाए बैठे थे कि सरकार सोने, चांदी पर इंपोर्ट ड्यूटी घटाएगी। बजट में इंपोर्ट ड्यूटी नहीं घटने से ज्वेलर्स निराश है। ज्वेलर्स और जेम्स एंड ज्वेलरी एक्सपोर्ट प्रोमोशन कॉउंसिल ने वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण से इंपोर्ट ड्यूटी घटाने की मांग की थी। जो ग्राहक बजट में सोना, चांदी सस्ता होने की आस लगाए बैठे थे वो भी निराश है। इंपोर्ट ड्यूटी घटने से सोना, चांदी सस्ता होता इससे ग्राहक और ज्वेलर्स दोनों खुश होते। वित्तमंत्री के पूरे बजट भाषण में सोना (Gold) शब्द सिर्फ एक बार उपयोग हुआ।

वित्तमंत्री ने हालांकि कट और पॉलिश्ड डायमंड पर ड्यूटी 7.5 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी की है। 2.5 फीसदी की ड्यूटी घटने के बाद डायमंड से बनने वाली ज्वेलरी सस्ती होगी। इसके साथ ही कट और पॉलिश्ड नेचुरल जेमस्टोंस पर भी ड्यूटी 7.5 फीसदी से घटकर 5 फीसदी की गई है। वहीं सिंपली सॉन डायमंड पर ड्यूटी जीरो कर दी गई है। इसकी मांग GJEPC ने की थी। जानकारों के मुताबिक सरकार की जेम्स और ज्वेलरी के एक्सपोर्ट पर निगाह है। इससे एक्सपोर्ट बढ़ेगा।

लखनऊ चौक सराफा एसोसिएशन के प्रेसीडेंट आदेश जैन ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि लोग डायमंड से ज्यादा सोने, चांदी की खरीद करते हैं। सोने, चांदी पर इंपोर्ट ड्यूटी नहीं घटने से ज्वेलर्स निराश हैं। वहीं मुंबई के ज्वेलर कुमार जैन के मुताबिक ड्यूटी नहीं घटने से ग्राहक भी निराश है।

इमिटेशन ज्वेलरी का इंपोर्ट करने वालों को अब 1 किलो ज्वेलरी पर कम से कम 400 रुपए की इंपोर्ट ड्यूटी देनी होगी। इस पर 20 फीसदी की इंपोर्ट ड्यूटी लागू रहेगी पर अब इसको इस तरह से लिया जाएगा कि 1 किलो पर कम से कम 400 रुपए की ड्यूटी हो।

Alert: रोजाना सोने, चांदी के भाव और ज्वेलर्स, सुनारों से जुड़ी न्यूज अपने मोबाइल पर पाने के लिए अपने शहर का नाम हमें 8448469588 पर लिखकर व्हाट्सएप करें।

इसके अलावा गोल्ड इंपोर्ट करने वालों को अब बैंक गारंटी की जगह सुरेटी बॉन्ड देने की भी सुविधा मिलेगी। वित्तमंत्री के मुताबिक ये सुविधा गोल्ड इंपोर्ट करने वालों के लिए उपयोगी हो सकती है। इसके लिए इंश्योरेंस रेगुलेटर IRDAI ने पहले ही ढांचा बनाया हुआ।

बजट 2022 के बाद अब सोना, चांदी सस्ता होगा या महंगा

यहां देखिए बजट 2022 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोने, चांदी और ज्वेलरी सेक्टर से जुड़ी कौन से एलान किए

Budget 2022 Gems and Jewellery

इसके अलावा वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2022 में कहा कि ज्वेलरी का ई-कॉमर्स के जरिए एक्सपोर्ट करने के लिए जून 2022 तक कानूनी ढांचा लागू तैयार किया जाएगा। कुल मिलाकर जेम्स, ज्वेलरी, सराफा से जुड़े लोगों के लिए इतनी हो घोषणाएं बजट में हुई है।

देश के 55 हजार ज्वेलर्स के फेसबुक ग्रुप ‘सुनार ज्वेलर्स एकता’ से जुड़े

चंडीगढ़ के ज्वेलर सूरज चौहान का मानना था कि सरकार सोने, चांदी पर ड्यूटी में कोई बदलाव नहीं करेगी। उनका अनुमान एकदम सटीक निकला। वहीं अधिकतर दूसरे जानकारों का मानना था कि सरकार सोने, चांदी पर इंपोर्ट ड्यूटी घटाकर 5 फीसदी करेगी और वहीं जीएसटी बढ़ाकर 5 फीसदी किया जाएगा। हालांकि ऐसा कुछ हुआ नहीं। जीएसटी पर जीएसटी काउंसिल ही फैसला लेती है। साल 2021 के बजट में सरकार ने सोने, चांदी पर इंपोर्ट ड्यूटी में 2.5 फीसदी की कटौती की थी।

ज्वेलरी कारीगर, ज्वेलर्स स्टाफ मुफ्त में ऐसे ई-श्रम कार्ड बनवाएं, जानिए इसके फायदे

2022 में सोना सस्ता होगा, 6 एक्सपर्ट की राय
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular