Friday, November 8, 2024
Google search engine
HomeJewellers NewsJewellery Loot: निहत्थे ज्वेलर ने दिखाई बहादुरी, पिस्तौल से लैस लुटेरे को...

Jewellery Loot: निहत्थे ज्वेलर ने दिखाई बहादुरी, पिस्तौल से लैस लुटेरे को दुकान से खदेड़ा

Jewellery Loot, बहादुर ज्वेलर की कहानी: पूरे देश में रोजाना ज्वेलर्स से लूट की घटनाओं की खबरें आती हैं। हथियारबंद लुटेरे निहत्थे ज्वेलर्स की दुकानों में घुसकर सोना, चांदी लेकर भाग जाते हैं। ऐसे में एक ज्वेलर ने अपनी बहादुरी का परिचय देते हुए अपनी दुकान को लूट से बचा लिया।

ये घटना वैशाली जिले के महनार थाना क्षेत्र की है। यहां पर रोज की तरह 6 जनवरी 2022 गुरुवार को मगलसूत्र ज्वेलर्स के मालिक अपनी दुकान पर बैठे हुए थे। उनके साथ उनका सहयोगी भी दुकान में ही था।

शाम को करीब 6.30 बजे एक लुटेरा ग्राहक बनकर दुकान में खरीदारी करने पहुंचा। उसने गहने देखने के बहाने जेब से पिस्तौल निकाल ली और ज्वेलर्स से गहने सौंपने का कहा। इस पर जयशंकर प्रसाद ने बहादुरी दिखाई और वो लुटेरे की तरफ बढ़े।

लुटेरे को ज्वेलर से अचानक इस कदम की उम्मीद नहीं थी वो डर गया और दुकान से बाहर भागने लगा। पकड़ में आने से पहले ही लुटेरा भाग निकला। भागने के दौरान उसकी चप्पल भी दुकान के बाहर ही छूट गई। उसके भागते ही ज्वेलर ने तुरंत दुकान का शटर डाउन कर लिया ताकि उसके साथी अंदर ना घुस सके।

इस पूरे मामले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। लुटेरे की तस्वीर सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है। इसके बाद जयशंकर प्रसाद ने घटना की जानकारी महनार थाने को दी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके बाद महनार के एसएचओ मनोज कुमार सिंह पुलिस बल के साथ ज्वेलर की दुकान पर पहुंचे। उन्होंने सीसीटीवी फुटेज की जांच की। पुलिस ने लुटेरे को जल्द ही ढूंढने का आश्वासन दिया।

देश के 55 हजार ज्वेलर्स के फेसबुक ग्रुप ‘सुनार ज्वेलर्स एकता’ से जुड़े

दूसरी तरफ 7 जनवरी की रात को बेगूसराय के बछवाड़ा बाजार में राज लक्ष्मी ज्वेलर्स की दुकान पर लूट की खबर है। शुक्रवार की रात करीब 2 बजे हथियारों से लैस लुटेरों ने लूट को अंजाम दिया। इन लोगों ने मालिक श्याम प्रसाद दास को बंदी बनाकर करीब 20 लाख रुपए की ज्वेलरी लूट ली। दुकान मालिक के मुताबिक 5 हथियार बंद लुटेरों ने ये लूट की है।

2 दिन पहले ऐसी ही एक घटना बिहार के छपरा में भी हुई। यहां सोनपुर के गोला बाजार में मेसर्स शिव प्रसाद सतीश कुमार की दुकान में करीब 50 लाख रुपए के जेवर पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। चोर ज्वेलर की दुकान के ऊपरी हिस्से को काटकर अंदर घुसे थे।

सोने, चांदी का आज का भाव देखें

व्हाट्सएप नंबर +918448469588 पर शहर का नाम भेजकर खबरें मोबाइल पर देखें

अगर आप ज्वेलर हैं तो अपनी दुकान की सुरक्षा के लिए आप ये ऊपाय कर सकते हैं।
-दुकान में सीसीटीवी लगाएं ताकि कोई लुटेरा घुसे तो उसकी पहचान हो सके या उसका हुलिया मिल सके
-अपनी दुकान की ज्वेलरी का इंश्योरेंस करवाएं
-कोशिश करें दुकान के डिस्प्ले में नकली ज्वेलरी सेट रखें हों
-चार-पांच ज्वेलर मिलकर एक गार्ड की व्यवस्था कर लें
-दुकान में इमरजेंसी अलार्म लगवाएं जो पास की 2-3 दुकान में अलर्ट कर सकें
-अपने पास के थाने और थानेदार का नंबर याद रखें
-बंदूक के लाइसेंस के लिए आवेदन करें

क्या ज्वेलर्स को उधार बंद कर देना चाहिए

सोने, चांदी की खबरों के लिए

यूट्यूब चैनल पर लेटेस्ट वीडियो देखें गोल्ड प्राइस टूडे न्यूज

गोल्ड प्राइस टूडे को ट्विटर पर फॉलो करें

गोल्ड न्यूज के टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें

अपने सुझाव ईमेल करें – goldkabhav@gmail.com

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular