Chhaprola Jeweller Loot: छपरोला में ज्वेलर ने दिखाई बहादुरी, नहीं लूटने दी दुकान

Chhaprola Loot

Chhaprola Jeweller Loot: देशभर में ज्वेलर्स से लूट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। लुटेरे देशी तमंचो और बंदूक लेकर आते हैं और दुकान को लूटकर ले जाते हैं। छपरोला में ऐसी ही एक घटना को अंजाम देने 5 लुटेरे पहुंचे थे पर निहत्था ज्वेलरी बहादुरी से 2 बंदूकधारी लुटेरों से भिड़ गया और दुकान नहीं लूटने दी। ज्वेलर की बहादुरी और सूझबूझ के सामने उनकी एक ना चली। सीसीटीवी में पूरी घटना कैद हो गई।

पुलिस के मुताबिक गाजियाबाद में मानसरोवर कॉलोनी में रहने वाले सनी वर्मा की छपरोला गांव में ज्वेलरी की दुकान है। ये थाना बादलपुर में पड़ती है। इस दुकान पर 1 अक्टूबर 2020, गुरूवार को दोपहर में 3:30 बजे 5 लुटेरे 2 बाइक पर पहुंचे। इनमें से 3 तो दुकान के अंदर चले गए और 2 दुकान के बाहर खड़े रहे।

दुकान में पहुंचे बदमाशों ने ज्वेलर सनी को अंगूठी दिखाने के लिए कहा और पेंट में से देशी तमंचा निकालकर ज्वेलर की कॉलर पकड़ ली और उसे सिर में दे मारा। ज्वेलर सनी वर्मा बहादुरी दिखाते हुए लुटेरों से भिड़ गए।

झूमाझटकी होने पर दूसरे बदमाश ने भी बंदूक निकाल ली है पर सनी रूके नहीं और लुटेरों को जोर का धक्का दिया। लूटरे घबरा गए और लूट में असफल होने पर गोली चला दी और फरार हो गए। इस बीच भीड़ इकट्ठा हो गई और पुलिस को सूचना दी गई।

स्वर्णकारों, ज्वेलर्स, सराफा और सोने, चांदी के भाव से जुड़े वीडियो सुनारों के यूट्यूब चैनल (लिंक) पर देखें

पुलिस के मुताबिक उनके हाथ में गोली लगी इसके बाद उनको हॉस्पिटल ले जाया गया। फिलहाल सनी वर्मा खतरे से बाहर है। पुलिस ने कहा कि कोई भी सामान दुकान से नहीं गया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी की कार्रवाई की जाएगी। यहां वीडियो में देखें किस बहादुरी से सनी वर्मा ने लुटेरों का सामना किया।

लुटेरों से भिड़ते हुए ज्वेलर।

ये पहली घटना नहीं है कुछ दिन पहले इसी तर्ज पर गाजियाबाद के न्यायखंड में एक ज्वेलर की दुकान पर 3 बदमाश बंदूक की नोक पर करीब 10 लाख रुपए का सोना-चांदी लूटकर ले गए थे। घटना के बाद से ज्वेलर दहशत में है।

उधर 22 सितंबर को मुरैना के सबलगढ़ में हुई बड़ी लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। दरअसल 22 सितंबर को सराफा व्यापारी दीपक सोने को उसके घर के सामने ही गोली मारकर लुटेरे 25 किलो चांदी और 200 ग्राम सोना लूट ले गए ते।

पुलिस के मुताबिक लूट में गिरोह के 9 सदस्य शामिल थे। इसमें से सूरज और सिंटू लूट गए सोने, चांदी को बेचने जा रहे थे। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली जिसके बाद इनकी घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। जांच करने पर इनसे सोने, चांदी के गहने बरामद हुए।

इसके बाद इन लुटेरों ने अपने और साथियों के पते पताए जिसके बाद पुलिस ने ताबड़तोड़ गिरफ्तारी की। गिरफ्तार किए गए 4 लुटेरों से 14 किलो चांदी और 200 ग्राम सोना बरामद किया गया। इस लूट का मास्टर माइंड भूरा जाटव अन्य 5 लोगों के साथ अभी भी फरार है। इनके पास 10 किलो चांदी है। इन लोगों ने पूरी योजना के साथ रैकी कर लूट की थी।

अगर आप भी ज्वेलर हैं तो इन दिनों आपको बहुत सावधान रहने की जरूरत है। अधिकतर लूट दोपहर में हो रही है। आप लोग सचेत रहें। दुकान में सीसीटीवी कैमरा जरूर लगवा लें। साथ ही अपने यहां रखी ज्वेलरी का इंश्योरेंस भी करवाएं। अगर हो सके तो 3-4 ज्वेलर मिलकर गार्ड की व्यवस्था भी कर सकते हैं।

मास्क वाले लुटेरे दे रहे घटना को अंजाम

रोजाना सोने, चांदी के भाव पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप नंबर 8448469588 पर अपने शहर का नाम व्हाट्सएप करें। आप हमारे फेसबुक ग्रुप (लिंक) से, टेलीग्राम ग्रुप (लिंक) या ट्विटर (लिंक) पर जुड़ सकते हैं।