Friday, September 20, 2024
Google search engine
HomeJewellers NewsGold Smuggling: कपड़े में 11 किलो सोना छिपाकर ले जा रही महिला...

Gold Smuggling: कपड़े में 11 किलो सोना छिपाकर ले जा रही महिला पकड़ी गई, ये हैं तस्करी की बड़ी घटनाएं

Gold Smuggling: सोने की तस्करी की पिछले 15 दिन में कई बड़ी घटनाएं हुई। एक घटना में तो हैदारबाद में एक महिला को 11 किलो सोने की तस्करी के आरोप में पकड़ा गया। इसके अलावा तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर कस्टम के अधिकारी समेत 9 लोगों पर मामला दर्ज किया गया।

हैदराबाद एयरपोर्ट पर ही 28 मई को दुबई से आ रही एक महिला को सोने की तस्करी (Gold Smuggling) के आरोप में गिरफ्तार किया गया। ये महिला फाइव स्टार होटल में ठहरती थी। डीआरआई हैदराबाद ने मंगलवार 28 मई को इस महिला को एयरपोर्ट के एक्जिट गेट पर पकड़ा।

महिला ने अपने मोजे और कपड़ों के भीतर 11.1 किलो सोना छिपा रखा था। जिसकी कीमत 3.63 करोड़ रुपए है। इसके बाद पूछताछ में पता चला कि वो महिला एक फाइव स्टार होटल में ठहरी हुई है।

होटल में उसके कमरे की तलाशी लेने पर 4.25 लाख रुपए के सिंगापुर डॉलर और यूएई की मुद्रा दिरहम बरामद हुई। इस होटल में महिला पिछले 3 महीने से ठहर रही थी।

एजेंसी की खबर के मुताबिक हैदराबाद के एयरपोर्ट पर पेस्ट के रूप में ले जा रहा तस्करी का 1.5 किलो सोना 2 यात्रियों से पकड़ा गया।

इनमें से एक यात्री शनिवार को अबू धाबी से आ रहा था। कस्टम के अधिकारियों ने इसको पकड़ा। दूसरे केस में एक यात्री शुक्रवार को दुबई से आ रहा था। इसने अपने रेक्टम में पेस्ट के फॉर्म में सोना छिपा रखा था। ये सोना 405 ग्राम था। जिसकी कीमत 13 लाख रुपए है।

एजेंसी की खबर के मुताबिक एक अन्य घटना में सीबीआई ने सोने की तस्करी के आरोप में तिरुवनंतपुरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी (Gold Smuggling) के मामले में कस्टम के एक अधिकारी समेत 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोप है कि इन लोगों ने 27 अप्रैल से 13 मई तक करोड़ों रुपए के सोने की तस्करी की।

सीबीआई के एफआईआर में कहा गया है कि इस व्यक्ति ने अन्य लोगों के साथ मिलकर 13 मई को बिना किसी कस्टम ड्यूटी के 8.17 करोड़ रुपए के 25 किलो सोने की तस्करी की कोशिश की थी।

डीआरआई (DRI) ने इसको नाकाम कर दिया। सीबीआई के मुताबिक इन आरोपियों ने दुबई से सोना खरीदा और इसे तिरुवनंतपुरम मंगाया। एयरपोर्ट से तस्करी कर इसे सर्राफा की दुकानों पर बेचा गया।

एजेंसी की खबर के मुताबिक दूसरी तरफ एक अन्य मामले में तिरूवनंतपुरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी के एक मुख्य आरोपी वकील ने सरेंडर कर दिया। इसने राजस्व खुफिया विभाग (DRI) के सामने सरेंडर किया। डीआरआई के मुताबिक ये वकील तस्करी अभियान के सरगना में से एक था।

नोट: आप अगर रोजाना ये अपडेट अपने मोबाइल पर चाहते हैं तो हमें 8448469588 पर नाम लिखकर व्हाट्सएप करें। आप अपने शहर के सोने के भाव की जानकारी देना चाहते हैं तो हमें अपने शहर का नाम और सोने, चांदी का भाव लिखकर goldkabhav@gmail.com पर भी ईमेल कर सकते हैं।

डिस्क्लेमर: ये लेख सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। अगर आप कोई भी निवेश करते हैं तो पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें। भाव की हमारी कोई भी जिम्मेदारी नहीं है। गोल्ड प्राइस टूडे से जुड़े लोग निजी तौर पर सोने चांदी की खरीद, बिक्री या ट्रेडिंग नहीं करते हैं। आपको होने वाले किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी गोल्ड प्राइस टूडे की नहीं होगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular