Gold Price: आज सोने और चांदी के भाव के लिए बड़ा महत्वपूर्ण दिन है। अमेरिका में केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व (Federal Reserve)वहां पर ब्याज दरों पर फैसला करने वाला है। ये फैसला आधी रात को पता चलेगा। इसलिए आज MCX पर और इंटरनेशनल मार्केट में सोना और चांदी एक रैंज में ही ट्रेड करेंगे।
सोने, चांदी ने बैठक से पहले अपने लेवल होल्ड किए हुए हैं। बाजार को लग रहा है कि फेड इस बैठक में दरों में 0.25 फीसदी की कटौती कर सकता है। दूसरी तरफ अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प एक छोटी कटौती के बजाय कुछ बड़ा करने पर दबाव बना रहे हैं।
मंगलवार को जारी आर्थिक आंकड़ें उम्मीद के मुताबिक ही आए। अमेरिका में कंज्यूमर कॉन्फीडेंस के आंकड़े भी अच्छे आए जिससे संकेत मिल रहा है कि फेड ज्यादा बड़ी कटौती नहीं करेगा।
भारत में मौजूदा महीने के कॉन्ट्रैक्ट में कमजोरी आई और स्प्रेड 900 रुपए हो गया। इंडिया निवेश में कमोडिटी रिसर्च के प्रमुख और डायरेक्टर मनोज जैन के मुताबिक ट्रेडर्स को फेड की बैठक से पहले अपनी पोजीशन हल्की रखनी चाहिए।
गोल्ड, सिल्वर भाव और न्यूज के लिए आप हमारा फेसबुक पेज भी लाइक करें।
उन्होंने कहा कि आज चांदी में तेजी रहेगी। चांदी को 41400 रुपए पर खरीदने की सलाह दी। इसके लिए 41200 रुपए का स्टॉप लॉस लगाने के लिए कहा है। जैन के मुताबिक आज चांदी का भाव ऊपर में 41800 रुपए तक जा सकता है।
एंजेल ब्रोकिंग में डिप्टी वीपी अनुज गुप्ता के मुताबिक आज सोने, चांदी के भाव में तेजी के संकेत हैं। गुप्ता ने MCX पर सोने का अक्टूबर वायदा 35300 रुपए पर खरीदने की सलाह दी है। उन्होंने इसके लिए 35050 रुपए का स्टॉपलॉस लगाने की राय दी है। उनके मुताबिक आज सोने का भाव आज ऊपर में 35800 रुपए तक आ सकता है।
अनुज गुप्ता ने MCX पर चांदी का सितंबर वायदा आज 42100 रुपए तक जा सकता है। उन्होंने 41400 रुपए पर खरीदने की सलाह दी है। गुप्ता के मुताबिक इसके लिए 41000 रुपए पर स्टॉप लॉस जरूर लगाएं।
गोल्ड, सिल्वर के ताजा भाव और खबरों के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करें।
आनंद राठी शेयर और स्टॉक ब्रोकिंग में रिसर्च एनालिस्ट जिगर त्रिवेदी के मुताबिक MCX पर आज सोने के वायदा में खरीदारी नहीं करनी चाहिए क्योंकि फेडरल रिजर्व की बैठक है।
त्रिवेदी ने आज चांदी के लिए सितंबर वायदा 41300 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ 41500 रुपए पर खरीदने की सलाह दी है। उनके मुताबिक आज चांदी का भाव ऊंचे में 41850 रुपए प्रति किलो हो सकता है।
जानकारों के मुताबिक फेड की बैठक को देखते हुए आज हाजिर बाजार में भी ज्यादा उठा पटक की संभावना नहीं है। हाजिर बाजार में गुरूवार को ही सोने, चांदी के भाव पर बड़ा असर दिखेगा।
मंगलवार को इंटरनेशनल स्पॉट मार्केट में सोने का भाव 1427 डॉलर और चांदी का भाव 16.47 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा है। मंगलवार रात को MCX पर सोने का भाव 164 रुपए की गिरकर 34545 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं चांदी के भाव में 410 रुपए की तेजी के साथ 41605 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई।
नोट: अगर आपको ये अपडेट रोजाना चाहिए तो हमें 8448469588 पर अपने शहर का नाम व्हाट्सएप कर बताएं। आपको रोजाना अपडेट मिलेगा।
डिस्क्लेमर: ये लेख सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। अगर आप कोई भी निवेश करते हैं तो पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें। भाव की हमारी कोई भी जिम्मेदारी नहीं है। गोल्ड प्राइस टूडे से जुड़े लोग निजी तौर पर सोने चांदी की खरीद, बिक्री या ट्रेडिंग नहीं करते हैं। आपको होने वाले किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी गोल्ड प्राइस टूडे की नहीं होगी।