Saturday, November 23, 2024
Google search engine
HomeJewellery ShowBIJS 2023, Bengal International Jewellery Show: पूर्वी भारत का सबसे बड़ा ज्वेलरी...

BIJS 2023, Bengal International Jewellery Show: पूर्वी भारत का सबसे बड़ा ज्वेलरी शो ‘बंगाल इंटरनेशनल ज्वेलरी शो’ 8,9,10 दिसंबर से

BIJS 2023, Bengal International Jewellery Show Kolkata: कोलकाता की हैंडमेड ज्वेलरी पूरे विश्व में पसंद की जाती है। भारत के अलावा विश्व के कई देशों से पश्चिम बंगाल की हैंडमेड ज्वेलरी की मांग आती है। हैंडमेड ज्वेलरी की सबसे बड़ी प्रदर्शनी में भाग लेने का सुनहार मौका है। ये शो KNC कंपनी आयोजित कर रही है।

पूर्वी भारत का सबसे बड़े बिजनेस टू बिजनेस ज्वेलरी शो ‘बंगाल इंटरनेशनल ज्वेलरी शो’ का चौथा संस्करण इस महीने कोलकाता में आयोजित होने जा रहा है। यह एग्जिबिशन कोलकाता के मिलन मेला एग्जिबिशन परिसर में 8, 9 और 10 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। शो में हजारों ज्वेलर्स भाग ले रहे हैं। इसके लिए रजिस्ट्रेशन जोर-शोर से चल रहा है।

71000 ज्वेलर्स, सुनार और कारीगरों के नेटवर्क से जुड़ने के लिए हमारा फेसबुक ग्रुप ज्वाइन करें

इसके साथ ही बंगाल इंटरनेशनल सिल्वर शो भी आयोजित किया जा रहा है। इस एग्जीबिशन में पारंपरिक कोलकाता की हैंडीक्राफ्ट ज्वेलरी को प्रदर्शित किया जाएगा। इस प्रदर्शनी में लगभग 300 से अधिक कंपनियां अपने-अपने आभूषणों के प्रदर्शनी लगाएगी और 400 से अधिक स्टाल लगाए जाएंगे। इस शो को भारत के प्रमुख ज्वेलरी संगठन सपोर्ट भी कर रहे हैं।

पूर्वी भारत में बंगाल इंटरनेशनल ज्वेलरी शो का बड़ा नाम है। इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सोना, चांदी और हीरे का कारोबार करने वाले बड़े ज्वेलरी होलसेलर और मैन्युफैक्चरर इसमें अपनी ज्वेलरी प्रदर्शित करेंगे।

शो में नेकलेस, चेन, बैंगल्स, मंगलसूत्र, हार, कड़े और अन्य ज्वेलरी के 1 लाख से ज्यादा डिजाइन दिखाए जाएंगे। साल के आखिर में और शादियों के सीजन के लिए ज्वेलर्स के लिए ज्वेलरी स्टॉक करने का ये बेहतरीन मौका है।

इस प्रदर्शनी में निमंत्रण मिलने पर द जेम एंड ज्वेलरी एंड डेस्टिनेशन जोहरी बाजार के विशाल रस्तोगी कहां है कि मैं नए ट्रेंड्स को देखने और आभूषण उद्योग में पेशेवर और अनुभवी साथियों के साथ जुड़ने के लिए काफी ज्यादा रोमांचित हूं और इस शो में आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद देता हूं।

ALERT: अगर आप सोने, चांदी के भाव और ज्वेलर सुनार की खबरें अपने मोबाइल पर चाहते हैं तो हमें अपने शहर का नाम लिखकर हमें 8448469588 पर व्हाट्सएप करें।

रांची के नवरतन ज्वेलर्स के प्रोपराइटर आशीष पी आर्य ने कहा है कि कोलकाता में बी2बी आभूषण प्रदर्शनी के लिए निमंत्रण देने के लिए धन्यवाद। मैं इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम में भाग लेने का अवसर पाकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं।

असम के राधा गोपीनाथ ज्वेलर्स के संचालक ने कहा है कि कोलकाता में बी2बी ज्वैलरी प्रदर्शनी के लिए आमंत्रण के लिए धन्यवाद। मैं वास्तव में इस आभूषण उद्योग के विशेषज्ञों के साथ जुड़ने, नए नवाचारों की खोज करने और पेशेवर साथियों के साथ सार्थक संबंध बनाने को लेकर उत्साहित हूं।

सोने का भाव नए रिकॉर्ड पर पहुंचा, जानिए इस हफ्ते सोने चांदी का भाव कैसा रहेगा
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular