Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeJewellers NewsAkshaya Tritiya Gold: अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना होगा शुभ, सालों बाद...

Akshaya Tritiya Gold: अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना होगा शुभ, सालों बाद बन रहा ऐसा दुर्लभ संयोग

Akshaya Tritiya 2019: अक्षय तृतीया 7 मई 2019 मंगलवार को है। इस बार अक्षय तृतीया के दिन 16 साल बाद अच्छा संयोग बन रहा है। वैशाख महीने की शुक्ल पक्ष की तृतीया के दिन को अक्षय तृतीया या अखा तीज कहते हैं।

अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya ) खरीदा गया सामान आपके घर में सुख समृद्धि लाता है। इस बार सूर्य, चंद्र, शुक्र और राहू के उच्च होने का संयोग बन रहा है। अक्षय का अर्थ है जो कभी भी खत्म ना हो। इसलिए ही अक्षय तृतीया के दिन शुभ काम किए जाते हैं।

अखा तीज के दिन आप सोना, चांदी, गहने, वाहन, जमीन, घर या दुकान खरीद सकते हैं। अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya ) के दिन भगवान परशुराम की जयंती भी है। इसी दिन से त्रेतायुग की शुरूआत हुई थी।

यह तिथि पवित्र, स्वयं सिद्ध मुहूर्त और सुख संपत्ति देने वाली है। अक्षय तृतीया के दिन (Akshaya Tritiya ) व्रत रखकर गंगा और यमुना नदी में स्नान करना चाहिए। इस दिन स्नान के बाद गेहूं, चने, चावल, अनाज, दूध, दही, बर्फी, घड़ा, पात्र, फल, कपड़े और पंचांग का दान करना चाहिए।

अक्षय तृतीया के दिन सिंह लग्न दोपहर 12 से 3 बजे और फिर शाम 5 बजे से रात 9 बजे तक है। इस समय में आप खरीदारी कर सकते हैं। इस समय सोने और नए सामान की खरीदारी भी की जा सकती है।

अगर आप सोना खरीदने का मन बना रहे हैं तो यहां देखें अक्षय तृतीया के दिन पिछले 9 साल (2010 से 2018) में किस तरह सोने का भाव बढ़ गया है। मुंबई के ज्वेलर कुमार जैन के मुताबिक 16 मई 2010 को सोने का भाव 18167 रुपए प्रति 10 ग्राम था वहीं 18 अप्रैल 2018 को ये बढ़कर 31,535 रुपए पर पहुंच गया। उनके मुताबिक इस बार भी अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya ) पर सोने की अच्छी मांग रहेगी।

Gold Price On Akshaya Tritiya
तारीख भाव (10 ग्राम)
18 अप्रैल 2018, बुधवार 31,535 रुपए
28 अप्रैल 2017, सोमवार 28,861 रुपए
9 मई 2016, सोमवार 29,860 रुपए
21 अप्रैल 2015, मंगलवार 26,938 रुपए
2 मई 2014, शुक्रवार 28865 रुपए
13 मई 2013, सोमवार 26,829 रुपए
24 अप्रैल 2012, मंगलवार, 28,852 रुपए
6 मई 2011, शुक्रवार 21736 रुपए
16 मई 2010, रविवार 18167 रुपए

अगर आप सोना खरीदने की योजना बना रहे हैं तो अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya ) से बढ़िया कोई भी दिन नहीं है। ये दिन इतना शुभ होता है कि इस दिन बिना मुहूर्त देखे कोई भी काम किया जा सकता है।

Akshaya Tritiya Puja
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular