Saturday, November 23, 2024
Google search engine
HomeFraud Theft NewsDhule Jewellers Loot: धुले में सिर्फ 15 मिनट में ज्वेलर्स के यहां...

Dhule Jewellers Loot: धुले में सिर्फ 15 मिनट में ज्वेलर्स के यहां से चोरों ने 1 करोड़ रुपए के गहने उड़ाए

Dhule Jewellers Loot, Jewellery Shop: धुले शहर के आगरा रोड स्थित एक सराफा दुकान में चोरों के द्वारा सेंध लगाते हुए करोड़ों रुपए के आभूषण लूटने का मामला सामने आया है। हैरानी की बात यह है कि चोरों ने केवल 15 मिनट के अंदर एक करोड़ के आभूषण लूट लिये। हालांकि इस दौरान पुलिस की गश्त चल रही थी और गाड़ी का सायरन बजते शातिर चोर वहां से फरार हो गए और स्ट्रांग रूम का 15 किलो सोना चुराकर नहीं ले जा पाए।

घटना दरअसल देर रात 2:40 पर हुई है। चोरों ने इसी समय पर शहर की स्वर्ण पैलेस नाक की दुकान में प्रवेश किया और उसके पश्चात सीसीटीवी फोड़कर और केबिन के कांच फोड़कर काउंटर तक पहुंचे।इसके बाद चोरों ने ड्रावर से 720 ग्राम आभूषण, 800 ग्राम सोना और 10 किलो चांदी इसके साथ ही ₹10000 नगद ऐसे करके कुल 1 करोड़ 10 लाख का माल चोरी कर लिया।

देश के 60 हजार ज्वेलर्स के फेसबुक ग्रुप ‘सुनार ज्वेलर्स एकता’ से जुड़े

इसके बाद चोर दुकान के डिस्प्ले वाले हिस्से में भी पहुंचे लेकिन वहां उन्हें ड्रावर और केबिन का स्ट्रांग रूम फोड़ नहीं सके और उस समय पुलिस की गश्ती का सायरन भी बज उठा।

जिसके कारण चोर वहां से भाग खड़े हुए। चोर 2:55 पर दुकान से चले गए। इसी तरह कुल 15 मिनट में चोरों ने करोड़ों के माल पर हाथ साफ कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही आजाद नगर थाने के अधिकारी प्रमोद पाटिल समेत फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की टीम भी यहां पहुंच गई। पुलिस ने इस मामले में एफ आई आर दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

अगर आप रात में ज्वेलरी दुकान बंद कर घर जाते हैं तो अपनी दुकान में सीसीटीवी की व्यवस्था रखें। आजकल मोबाइल से घर बैठे ही आप दुकान देख सकते हैं। इसलिए सुरक्षा के आधुनिक गैजेट उपयोग करें। आजकल ज्वेलरी शॉप की सुरक्षा बहुत ही जरूरी है।

दिवाली 2023 और इस हफ्ते सोने, चांदी का भाव कैसा रहेगा, जानिए एक्सपर्ट की राय

ALERT: अगर आप भी ज्वेलर्स हैं और भाव की खबरें अपने मोबाइल पर चाहते हैं तो शहर का नाम लिखकर हमें 8448469588 पर व्हाट्सएप करें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular