Monday, November 11, 2024
Google search engine
HomeGold PriceGold, Silver Rate: सोने के भाव ने तोड़े रिकॉर्ड, दिल्ली में 930...

Gold, Silver Rate: सोने के भाव ने तोड़े रिकॉर्ड, दिल्ली में 930 रुपए की तेजी

Gold, Silver Rate Today: सोने के भाव में आज तूफानी तेजी आ गई। दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने का भाव 930 रुपए तेज होकर 36000 रुपए के पास पहुंच गया। वहीं लखनऊ में तो सोने के भाव ने 36000 रुपए का स्तर छू लिया। सोने का भाव अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है।

लखनऊ में आज सोने का भाव 300 रुपए प्रति 10 ग्राम तेज रहा। पटना में आज सोने का भाव 350 रुपए तेज रहा। इंदौर में आज सोने का भाव 525 रुपए और चांदी का भाव 200 रुपए तेज हो गया।

दिल्ली के सर्राफा बाजार में आज चांदी का भाव 300 रुपए तेज हो गया। वहीं मुंबई में सोने का भाव 389 रुपए की तेजी आ गई। फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पावेल की तरफ से ब्याज दरों में कटौती के संकेत के भाव सोने के भाव में भारी तेजी आई।

केडिया कमोडिटी के प्रमुख अजय केडिया के मुताबिक अगर MCX पर सोने का भाव 35000 रुपए के लेवल पर बना रहता है तो सोने का भाव 36200 रुपए से 36500 रुपए के लेवल तक पहुंच सकता है। यहां जानिए देश के बड़े शहरों में आज सोने, चांदी का भाव

Gold, Silver Price Today 11 July

शहर सोना 99.5 (Gold Price) चांदी (Silver Price )
दिल्ली35630 रुपए39200 रुपए
मुंबई 34577 रुपए 38000 रुपए
कोलकाता33400 रुपए 38300 रुपए
चेन्नई33300 रुपए41300 रुपए
लखनऊ36000 रुपए 40400 रुपए
इंदौर35525 रुपए 38500 रुपए
पटना35550 रुपए 39100 रुपए
कासगंज34350 रुपए39250 रुपए
अहमदाबाद 34,575 रुपए (MCX स्पॉट रेट)
नाशिक34200 रुपए 38800 रुपए
नांदेड़34150 रुपए 38900 रुपए
जलगांव 34250 रुपए 38900 रुपए
नागपुर34290 रुपए 39000 रुपए
जालना34110 रुपए 39100 रुपए
पुणे34100 रुपए 38700 रुपए
MCX 34902 रुपए38312 रुपए
इंटरनेशनल स्पॉट मार्केट1414 डॉलर15.21 डॉलर

नोट: आप अगर रोजाना ये अपडेट अपने मोबाइल पर चाहते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर 8448469588 सेव कर अपने शहर का नाम भेजें। इस नंबर पर अपने शहर के भाव भी व्हाट्सएप करें।

डिस्क्लेमर: ये लेख सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। अगर आप कोई भी निवेश करते हैं तो पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें। भाव की हमारी कोई भी जिम्मेदारी नहीं है। गोल्ड प्राइस टूडे से जुड़े लोग निजी तौर पर सोने चांदी की खरीद, बिक्री या ट्रेडिंग नहीं करते हैं। आपको होने वाले किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी गोल्ड प्राइस टूडे की नहीं होगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular