Silver Return on Akshaya Tritiya, Silver Akshaya Tritiya 2023, Silver Price 20 Years Data, अक्षय तृतीया चांदी का भाव: पुरानी मान्यता के मुताबिक अक्षय तृतीया पर चांदी और सोना खरीदना बहुत ही शुभ माना जाता है। वैशाख मास की शुक्लपक्ष की तृतीया के दिन अक्षय तृतीया मनाई जाती है। इस दिन ब्रह्माजी के पुत्र अक्षय कुमार का जन्म हुआ था इसलिए उन्हीं के नाम पर अक्षय तृतीया नाम रखा गया है। इस दिन भगवान परशुराम का जन्म हुआ था और त्रेतायुग की शुरूआत भी अक्षय तृतीया के दिन ही हुई थी।
कहा जाता है कि अक्षय तृतीया के दिन जो चीज खरीदी जाती है वो अक्षय रहती है। इसलिए अक्षय तृतीया पर लोग सोने और चांदी की खरीद करते हैं। इस साल 2023 में अक्षय तृतीया 22 अप्रैल 2023, शनिवार को आ रही है। अक्षय तृतीया पर आपको बताएंगे कि किस तरह चांदी के भाव ने पिछले 20 साल में रिटर्न दिया है।
रोजाना सोने, चांदी के भाव जानने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
इंडिया इंफोलाइन में वीपी अनुज गुप्ता के मुताबिक अगर हम चांदी के भाव के 2003 से 2023 तक के आंकड़ों का अध्ययन करें तो चांदी के भाव ने पिछले 20 साल में 900 फीसदी का रिटर्न दिया है। मतलब अगर आपने 2003 में अक्षय तृतीया के दिन 50 हजार रुपए की चांदी खरीदी होती तो आज 2023 में उसका भाव 5 लाख रुपए के पार पहुंच गया होता। 4 मई 2003 को अक्षय तृतीया पर 1 किलो चांदी का भाव 7550 रुपए था। 5 साल बाद 7 मई 2008 अक्षय तृतीया के दिन 22542 रुपए प्रति किलो गया। इसी तरह 2008 के 5 साल बाद मतलब 13 मई 2013 की अक्षय तृतीया के दिन 45118 रुपए प्रति किलो चांदी का भाव हो गया।
अक्षय तृतीया पर 20 साल में 2003 से 2023 तक सोने का भाव कितना महंगा हुआ
वहीं इसके 5 साल बाद यानि 18 अप्रैल 2018 की अक्षय तृतीया को चांदी का भाव तेज होकर 40365 रुपए प्रति किलो हो गया। मतलब 15 साल में 1 किलो चांदी का भाव 7550 रुपए से बढ़कर 40365 रुपए हो गया। और इसके 5 साल बाद मतलब 2023 में चांदी का भाव 75000 रुपए पहुंच गया। इस तरह से 20 साल में चांदी के भाव ने 900 फीसदी का रिटर्न दिया।
असली बात ये है कि चाहे चांदी हो या सोना इसको खरीदने का कोई समय नहीं होता। जब आपके पास पैसा हो तभी खरीद लेना चाहिए। इसके लिए समय देखने की जरूरत नहीं है। इस अक्षय तृतीया पर भी अगर आपने चांदी खरीदी तो अगले 5-10 साल में उसके रिटर्न आप इसी तरह देख रहे होंगे। चांदी और सोना दोनों ही इमरजेंसी में काम आते हैं।
सोने, चांदी की ज्वेलरी के लेटेस्ट डिजाइन देखने के लिए हमें इंस्टाग्राम पर फॉलो करें
यहां देखिए पिछले 20 साल में 2003 से 2023 तक चांदी ने अक्षय तृतीया पर कितना रिटर्न दिया। इंडिया इंफोलाइन के अनुज गुप्ता ने Gold Price Today को 20 साल में चांदी के भाव का ये चार्ट उपलब्ध करवाया है। ये चार्ट एमसीएक्स के भाव पर आधारित है। सोने के भाव पर जीएसटी, मेकिंग चार्ज समेत दूसरे चार्ज भी जुड़ते हैं इसलिए ज्वेलर की दुकान पर आपको यहां दिए भाव से ज्यादा में चांदी मिलेगी।
नोट: सोने, चांदी के भाव और न्यूज के लिए अपने शहर का नाम हमें 8448469588 पर व्हाट्सएप करें।
देश के 57 हजार ज्वेलर्स के फेसबुक ग्रुप ‘सुनार ज्वेलर्स एकता’ से जुड़े
ट्विटर पर फॉलों करें- https://twitter.com/today_gold
तुरंत अपडेट के लिए टेलीग्राम ग्रुप में शामिल हों- https://telegram.me/goldsilverprice
ईमेल पर सुझाव भेजें- goldkabhav@gmail.com