Saturday, November 23, 2024
Google search engine
HomeGold PriceGold Price Outlook This Week: सोने का भाव इस हफ्ते तेज रहेगा...

Gold Price Outlook This Week: सोने का भाव इस हफ्ते तेज रहेगा या मंदा, 5 बड़े एक्सपर्ट की राय

Gold Price Outlook Weekly: सोने के भाव में पिछले हफ्ते बड़ी तेजी देखी गई। सोने और चांदी के भाव में क्या ये तेजी इस हफ्ते भी जारी रहेगी इस पर 5 बड़े कमोडिटी और बुलियन एक्सपर्ट की राय गोल्ड प्राइस टूडे ने ली। एक्सपर्ट ने भाव के ये ट्रेंड पूरे हफ्ते 24 जून से 28 जून तक के लिए बताए हैं।

इंडिया निवेश में डायरेक्टर और कमोडिटी के प्रमुख मनोज कुमार जैन के मुताबिक इस हफ्ते सोने और चांदी के भाव का आउटलुक (Gold Silver Price Outlook) सकारात्मक है। उनके मुताबिक जी 20 की बैठक में अमेरिका और चीन में होने वाली बातचीत का असर सोने के भाव पर पड़ेगा।

जैन के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने के भाव को 1375 डॉलर से 1380 डॉलर पर सपोर्ट मिल रहा है। ऊपर में इस हफ्ते इंटरनेशनल स्पॉट रेट (International Spot Rate) 1420 डॉलर से 1435 डॉलर प्रति औंस जा सकता है।

मनोज कुमार जैन के मुताबिक MCX पर सोने का भाव (Gold Price) 34300 रुपए से 34600 रुपए तक जा सकता है। उन्होंने गोल्ड प्राइस टूडे को बताया कि चांदी को 37800 रुपए पर सपोर्ट है। वहीं चांदी का भाव (Silver Rate) ऊपर में 38500 रुपए प्रति किलो का स्तर दिखा सकती है। उनके मुताबिक अगर चांदी ने MCX पर 38500 रुपए का लेवल तोड़ा तो भाव 39200 रुपए प्रति किलो तक जा सकता है।

सोने का भाव क्यों भाग रहा है, यहां जानिए 5 बड़े कारण

कार्वी स्टॉक ब्रोकिंग में रिसर्च के हेड रवि सिंह के मुताबिक सोने के भाव (Gold Price) में इस हफ्ते भी तेजी के संकेत हैं। उनके मुताबिक MCX पर सोने का भाव (Gold Price MCX) इस हफ्ते 34500 रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है। वहीं चांदी का भाव 38800 रुपए से 39000 रुपए की तेजी दिखा सकता है।

रवि के मुताबिक इस हफ्ते अंतराष्ट्रीय स्तर पर सोने का भाव 1420 डॉलर से 1428 डॉलर तक जा सकता है। सिंह के मुताबिक आने वाले समय में एक बार सोने का अंतराष्ट्रीय भाव 1450 डॉलर तक जा सकता है।

एंजेल कमोडिटी में डिप्टी वीपी अनुज गुप्ता के मुताबिक इस हफ्ते सोने का आउटलुक (Gold Price Outlook) तेज ही है। गुप्ता के मुताबिक ऊपर में सोना MCX पर 34600 रुपए तक जा सकता है। वहीं चांदी का भाव (Silver Rate) इस हफ्ते में 38800 रुपए तक का लेवल दिखा सकती है।

सोने की तस्करी के अजीबो गरीब तरीके, पढ़ें 11 किस्से

उनके मुताबिक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने का भाव 1420 डॉलर से 1425 डॉलर तक का स्तर दिखा सकता है। वहीं चांदी का भाव 15.60 डॉलर प्रति औंस हो सकता है।

केडिया कमोडिटी के डायरेक्टर अजय केडिया ने गोल्ड प्राइस टूडे से बातचीत में बताया कि मार्केट ओवरबॉट है। उन्होंने कहा कि इसके बावजूद इस हफ्ते सोने और चांदी के भाव (Gold Silver Rate) में तेजी के ही संकेत हैं। केडिया के मुताबिक रुपए में कमजोरी का असर भी इस हफ्ते सोने के भाव पर पड़ेगा।

गोल्ड के भाव और खबरों के ताजा अपडेट के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल https://telegram.me/goldpricetodayindia को ज्वाइन करें।

अजय केडिया के मुताबिक सोने का भाव इस हफ्ते MCX पर 34800 रुपए प्रति 10 ग्राम का लेवल दिखा सकता है। वहीं चांदी का भाव 38800 रुपए से 39000 रुपए प्रति किलो के स्तर पर पहुंच सकती है। उनके मुताबिक सोने के भाव में उतार-चढ़ाव रहेगा।

केडिया ने कहा कि कि इंटरनेशनल स्तर पर गोल्ड का स्पॉट रेट 1432 डॉलर का स्तर इस इस पूरे हफ्ते में दिखा सकता है। वहीं चांदी का भाव 15.85 डॉलर हो सकता है। उनके मुताबिक भारत के बाजार में 20 फरवरी 2019 को सोने के भाव ने 34 हजार रुपए का स्तर छुआ था। इसके बाद भाव में गिरावट आ गई।

पाकिस्तान में 1 तोले सोने का भाव 78000 रुपए के पार, यहां जानिए क्यों

उनके मुताबिक भारत में अब सोने के भाव पर डिस्काउंट 6 डॉलर हो गया है। सोने की मांग कम होना इसके पीछे कारण है। इसका अर्थ है कि ज्वेलर्स अभी जो भाव चल रहा है उससे 6 (420 रुपए) डॉलर कम में सोना बेचने के लिए तैयार हैं।

वहीं अक्षय तृतिया के आसपास यही सोना 2 डॉलर (140 रुपए के प्रीमियम) पर बिक रहा था। अजय केडिया के मुताबिक हाजिर बाजार में सोने का भाव 35000 से 35200 रुपए के लेवल दिखा सकता है। उनके मुताबिक सोने में तेजी के पीछे अमेरिका में ब्याज दरें घटने का संकेत प्रमुख है। मुंबई में उम्मेदमल तिलोकचंद जवेरी के डायरेक्टर कुमार जैन के मुताबिक इस हफ्ते हाजिर बाजार में सोने के भाव में तेजी के ही संकेत हैं।

नोट: आप अगर रोजाना सोने, चांदी की न्यूज अपने मोबाइल पर चाहते हैं तो हमारा व्हाट्सएप नंबर 8448469588 सेव कर हमें व्हाट्सएप पर अपना और शहर का पर नाम लिखकर भेजें। आप अपने शहर का सोने के भाव भी इस नंबर पर दे सकते हैं। अपने सुझाव goldkabhav@gmail.com पर ईमेल कर सकते हैं।

डिस्क्लेमर: ये लेख सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। यहां दी गई राय एक्सपर्ट की है। अगर आप कोई भी निवेश करते हैं तो पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें। भाव की हमारी कोई भी जिम्मेदारी नहीं है। गोल्ड प्राइस टूडे से जुड़े लोग सोने चांदी की खरीद, बिक्री या ट्रेडिंग नहीं करते हैं। आपको होने वाले किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी गोल्ड प्राइस टूडे की नहीं होगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular