Friday, September 20, 2024
Google search engine
HomeGold Price22, 24, 18 carat gold price today: आज 25 अप्रैल सोमवार का...

22, 24, 18 carat gold price today: आज 25 अप्रैल सोमवार का सोने, चांदी का भाव, सोने, चांदी के रेट में भारी गिरावट

22, 24, 18 carat gold price today, आज सोने का भाव 2022, Silver price: आज 25 अप्रैल 2022 सोमवार का 24, 23, 22 कैरेट सोने का रेट, 18 कैरेट गोल्ड रेट और 14 कैरेट समेत 1 किलो चांदी के भाव भी जानिए। सोने, चांदी के भाव में भारी गिरावट चल रही है।

सोने के भाव में इंटरनेशनल मार्केट में 40 डॉलर की गिरावट आ चुकी है। कॉमेक्स पर सोने का भाव 1900 डॉलर से नीचे जाकर 1894.90 डॉलर पर पहुंच गया है। चांदी का भाव भी 0.52 डॉलर गिरकर 23.73 डॉलर तक चला गया है। MCX पर सोने का भाव 800 रुपए तक गिर गया है। वहीं चांदी का भाव भी 1300 रुपए गिर चुका है।

देश के 55 हजार ज्वेलर्स के फेसबुक ग्रुप ‘सुनार ज्वेलर्स एकता’ से जुड़े

केडिया कमोडिटी के प्रमुख अजय केडिया के मुताबिक फेडरल रिजर्व की बैठक 4 मई को होने वाली है। उस बैठक में फेडरल रिजर्व ब्याज दरें 0.5 फीसदी या उससे ज्यादा बढ़ सकता है। इस कारण से सोने, चांदी में अगले हफ्ते तक गिरावट का दौर रह सकता है। उनके मुताबिक फेड की बैठक के बाद मार्केट को वापस सपोर्ट मिलने की उम्मीद है।

पृथ्वी फिनमार्ट में कमोडिटी और करेंसी के डायरेक्टर मनोज जैन के मुताबिक अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पावेल ने ब्याज दरें बढ़ाने पर बयान दिया है। अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन ने भी मई में ब्याज दरें 0.75 फीसदी बढ़ाने के लिए कहा है। उनके मुताबिक सोने को 1884 डॉलर पर मजबूत सपोर्ट है। अगर इससे नीचे भाव गया तो और गिरावट की आशंका है।

इंडिया इंफोलाइन में कमोडिटी और करेंसी के वीपी अनुज गुप्ता के मुताबिक सोने, चांदी के भाव में गिरावट पर खरीदारी करनी चाहिए।

नोट: सोने, चांदी के भाव और न्यूज अपने मोबाइल पर पाने के लिए अपने शहर का नाम 8448469588 पर व्हाट्सएप करें।

चंडीगढ़ में सोने की हॉलमार्क ज्वेलरी का भाव/प्रति 10 ग्राम 25 अप्रैल 2022 (Gold Price Today)
23 कैरेट सोने का भाव (23 carat gold price)- 51800 रुपए
22 कैरेट सोने का भाव (22 carat gold price)- 50800 रुपए
20 कैरेट सोने का भाव (20 carat gold price)- 41500 रुपए
18 कैरेट सोने का भाव (18 carat gold price)- 41800 रुपए
14 कैरेट सोने का भाव (14 carat gold price)- 32800 रुपए
सोने की गिन्नी का भाव (Sone ki Ginni ka Bhav)- 41700 रुपए/प्रति 8 ग्राम
चांदी का भाव (Silver Price 999.9)- 68500 रुपए/प्रति किलो

गोल्ड न्यूज के टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें

लखनऊ में सोने का भाव लखनऊ सर्राफा एसोसिएशन जारी करता है। लखनऊ में 24 कैरेट सोने का भाव 100 रुपए सस्ता हुआ। लखनऊ में 24 कैरेट सोने का भाव 54600 रुपए, 22 कैरेट सोने का रेट 53100 रुपए और 18 कैरेट सोने का भाव 48200 रुपए रहा। चांदी का भाव 67500 रुपए प्रति किलो रहा।

इंटरनेशनल मार्केट में कॉमेक्स (COMEX) पर सोने का भाव 1893.90 डॉलर और चांदी का 23.70 डॉलर पर चल रहा है।

डिस्क्लेमर: ये लेख सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। ये एक्सपर्ट की राय है। अगर आप कोई भी निवेश करते हैं तो पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें। गोल्ड प्राइस टुडे से जुड़े लोग निजी तौर पर सोने चांदी की खरीद, बिक्री या ट्रेडिंग नहीं करते हैं। आपको होने वाले किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी गोल्ड प्राइस टुडे की नहीं होगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular