Jewellery Theft, ज्वेलरी चोरी: मुंबई के झवेरी बाजार में एक ज्वेलर के ऑफिस से करीब 17.5 किलो सोने की ज्वेलरी चोरी हो गई। इस ज्वेलरी की कुल कीमत 8.5 करोड़ रुपए आंकी गई है। चोरी का शक दुकान के कर्मचारी पर था। इसकी शिकायत मुंबई के एलटी मार्ग पुलिस स्टेशन में हुई है। इसके बाद पुलिस की टीम एक्शन में आई और चोरों को राजस्थान के सिरोही से गिरफ्तार कर लिया। जानिए कैसे 4 दिन के भीतर ही पुलिस ने चोरों को गिरफ्तार कर लिया।
न्यूज18 की खबर के मुताबिक मुंबई पुलिस से अलर्ट मिलने के बाद सिरोही की पुलिस ने रामपुरा गांव से आरोपी को पकड़ लिया। उसकी निशानदेही पर एक होटल के पीछे खेतों से सोने के जेवर बरामद हुए।
फ्री प्रेस ऑनलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने कहा है कि CCTV में 21 वर्षीय गणेश कुमार नाम का व्यक्ति अपने साथी के साथ कुछ बड़े बैग लेकर भागता हुआ दिखाई दिया। इस मामले के बाद झवेरी बाजार वेलफेयर एसोसिएशन ने तुरंत सभी ज्वेलर्स के व्हाट्सएप ग्रुप में मैसेज देते हुए सतर्क रहने के लिए कहा है।
शिकायत करने वाले ज्वेलर का ऑफिस भूलेश्वर में है जबकि उसकी ज्वेलरी मेकिंग यूनिट गोरेगांव में है। गणेश कुमार नाम का कर्मचारी ज्वेलर के यहां पिछले कुछ महीने से काम कर रहा था। वो राजस्थान के सिरोही का रहने वाला था। वो दूसरे ज्वेलर्स को लेटेस्ट डिजाइन दिखाने जाता था और उनसे ऑर्डर लेता था।
फ्री प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक दुकान के मालिक को उस पर पूरा भरोसा था और वो इमरजेंसी में दुकान पर भी सो जाता था। पिछले महीने इस बड़े ज्वेलर ने मुंबई के BKC में होने वाली ज्वेलरी एक्जिबिशन के लिए करोड़ों रुपए की ज्वेलरी की लेटेस्ट डिजाइन मंगवाई थी। इनको उसने ऑफिस में रखा था। बाद में एक्जिबिशन कोरोना के कारण कैंसिल हो गई। शिकायतकर्ता ज्वेलर का नाम अभी सामने नहीं आया है।
नोट: सोने, चांदी के भाव और ज्वेलर, सुनार की खबरें रोजाना मोबाइल पर पाने के लिए हमें अपने शहर का नाम मोबाइल नंबर 8448469588 पर व्हाट्सएप करें। आपको रोजाना अपडेट मिलेगा।
पिछले हफ्ते इस ज्वेलर के पिताजी का निधन हो गया और वो 4 दिन तक ऑफिस नहीं आ सके। वो गुरूवार को दुकान पर आए उस समय 8 करोड़ रुपए की ज्वेलरी और कैश ऑफिस की तिजोरी में रखा था। रात में उन्होंने दुकान की चाबी कर्मचारी गणेश को देकर घर चले गए।
अगले दिन जब वो दुकान पर आए तो उन्होंने देखा कि 17.5 किलो सोने की ज्वेलरी और 8 लाख रुपए का कैश दुकान से गायब था और कुमार भी कहीं नहीं दिख रहा था। वो अपने साथ डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर भी ले गया।
देश के 55 हजार ज्वेलर्स के फेसबुक ग्रुप ‘सुनार ज्वेलर्स एकता’ से जुड़े
बाद में दुकान के मालिक ने आसपास के दुकानदारों से पूछा तो पता चला कि कुमार और उसका दोस्त रमेश कुमार प्रजापति को उन लोगों ने बैग ले जाते हुए देखा था। इसकी पुष्टि सीसीटीवी कैमरा में भी हुई। पुलिस के मुताबिक इस मामले में धार 201 और धारा 381 के तहत मामला दर्ज कर किया और पुलिस की टीम को राजस्थान के सिरोही भेजा।
न्यूज
ज्वेलरी कारीगर, ज्वेलर्स स्टाफ मुफ्त में ऐसे ई-श्रम कार्ड बनवाएं, जानिए इसके फायदे
2022 में चांदी का भाव कहां पहुंचेगा