UPSC 2020, सिविल सेवा परीक्षा 2020: स्वर्णकार समाज की बेटी शालू सोनी का सिलेक्शन सिविल सेवा परीक्षा 2020 में हुआ है। इससे पूरे स्वर्णकार समाज में खुशी की लहर दौड़ गई। शालू सोनी के पिता राधेश्याम सोनी जौनपुर के फरीदाबाद गांव में सराफा कारोबारी है। वहीं लखना कस्बे के साराफा कारोबारी अजय कुमार सिंह के बेटे केशव सिंह का भी यूपीएससी में सिलेक्शन हुआ है। सराफा मार्केट और ज्वेलर्स में इससे खुशी का माहौल है।
शुक्रवार शाम को जब सिविल सेवा 2020 के परीक्षा के परिणाम घोषित हुए तो इसमें शालू सोनी ने 379 रैंक के साथ सफलता हासिल की। शालू सोनी जौनपुर के मछलीशहर तहसील के सुजानगंज ब्लॉक के फरीदाबाद में रहती है।
शालू सोनी की तीसरे प्रयास में ये आईएएस में सफलता मिली है। शालू की छठवी से 12 वीं तक की पढ़ाई जवाहर नवोदय विद्यालय मड़ियाहू में हुई है। शालू शुरू से ही प्रतिभावान है। उन्होंने 10 में 92 फीसदी और 12 वी में 91 फीसदी अंकों के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की थी। इसके बाद उन्होंने 2017 में श्रीनगर से शालू सोने ने कंप्यूटर साइंस से बीटेक की डिग्री ली। शालू इंजीनियरिंग में गोल्ड मेडलिस्ट है।
आप हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ सकते हैं।
शालू ने गेट परीक्षा भी पास की। इसके बाद शालू ने यूपीएससी परीक्षा पास करने की ठानी। इसके लिए शालू दिल्ली आ गई। शालू ने दिल्ली में रहकर सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी की। 2 साल से वो दिल्ली के मुखर्जी नगर में रहकर तैयारी कर रही थी।
शालू के पिता राधेश्याम सोनी फरीदाबाद बाजार में चांदी के कारोबारी हैं। उनकी मां ऊषा देवी गृहिणी हैं। शालू ने एक अखबार से बातचीत करते हुए अपनी सफलता का पूरा श्रेय अपने पिता राधेश्याम सोनी और मां ऊषा देवी को दिया। सोनी के मुताबिक खुद पर भरोसा रखते हुए यदि सही दिशा में सही तरीके से पढ़ाई की जाए तो सफलता अवश्य मिलती है।
स्वर्णकार समाज के एक और बेटे केशव सिंह का चयन IPS में हुआ है। केशव सिंह को 491 रैंक मिली है। केशव लखना कस्बे के साराफा कारोबारी अजय कुमार सिंह के बेटे हैं। उन्होंने अपनी प्राथमिक शिक्षा लखना कस्बे में की वहीं इंटर कॉलेज बकेवर से पढ़ा। ग्रेजुएशन हंसराज कॉलेज दिल्ली से करने के बाद वो यूपीएससी की परीक्षा में जुट गए। उनके मुताबिक लक्ष्य बनाकर तैयारी की जाए तो आसानी से सफलता मिलती है।
आप हमारे ट्विटर अकाउंट से जुड़ सकते हैं।
यूपीएससी 2020 जैसी कठिन परीक्षा में स्वर्णकार समाज के इन बच्चों के सिलेक्शन से पूरा समाज खुश है। इस मौके पर दोनों के गांव में मिठाई बांटी गई और जश्न मनाया गया। इस मौके पर अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बहादुर सिंह वर्मा ने बधाई दी है। ( फोटो क्रेडिट: न्यूज स्टोरी में उपयोग किए गए फोटो सोशल मीडिया से लिए गए हैं।)
HUID और हॉलमार्किंग को लेकर हड़ताल, ये लोग हो रहे हैं शामिल
नोट: आप अगर रोजाना ये सोने, चांदी की खबरें अपने मोबाइल पर चाहते हैं तो हमारा व्हाट्सएप नंबर 8448469588 सेव कर अपने शहर का नाम लिखकर हमें व्हाट्सएप करें। आप अपने सुझाव goldkabhav@gmail.com पर भी ईमेल कर सकते हैं। स्वर्णकारों, ज्वेलर्स, सराफा और सोने, चांदी के भाव से जुड़े वीडियो सुनारों के यूट्यूब चैनल (लिंक) पर देखें