Friday, November 22, 2024
Google search engine
HomeGold Price18 कैरेट सोने का भाव today: अक्षय तृतीया पर सोने का भाव...

18 कैरेट सोने का भाव today: अक्षय तृतीया पर सोने का भाव और बिक्री का हाल जानिए

18 carat gold price today, आज सोने का भाव 2021: सोने और चांदी के हाजिर और MCX के भाव में आज तेजी रही। जानिए आज 14 मई, शुक्रवार अक्षय तृतीया को देश के बड़े शहरों में सोने, चांदी का भाव कैसा रहा। आज हम 24 कैरेट सोने का भाव, 22 कैरेट सोने का रेट, 18 कैरेट गोल्ड रेट और 14 कैरेट समेत 1 किलो चांदी के भाव बताएंगे।

अक्षय तृतीया पर बड़े पैमाने पर सोने और चांदी की खरीद होती है। कोरोना और लॉकडाउन के कारण लगातार 2 साल से अक्षय तृतीया ज्वेलर्स के लिए फीकी रही। इस दिन जमकर सोने, चांदी का कारोबार होता है। इस बार पूरे देश में सराफा की दुकानें बंद है। सोने, चांदी की थोड़ी बहुत डिजिटल खरीद हुई हालांकि सराफा बाजार सूना ही रहा। आम तौर पर अक्षय तृतीया पर 30 से 40 टन सोने की बिक्री होती है। इस बार बिक्री बिल्कुल ही नदारद है। बहुत ही छिटपुट बिक्री हुई है।

चंडीगढ़ सराफा एसोसिएशन के डायरेक्टर सूरज चौहान आज कहा है कि इस वर्ष चंडीगढ़ के ज्वेलरी व्यापारियों ने अक्षय तृतीया पर अच्छे व्यापार की बड़ी उम्मीदें लगा रखी थी, लेकिन लॉक डाउन होने के कारण उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया है। चौहान ने बताया कि 2019 में चंडीगढ़ में सिर्फ अक्षय तृतीया पर ही लगभग 100 करोड़ की सोने की बिक्री की गई थी, किंतु 2020 में अक्षय तृतीया पर मई माह में लॉक डाउन में सोने की बिक्री शगुन के रूप में केवल 5% यानी लगभग 5 करोड़ के आसपास हुई थी। लगातार दो साल लॉकडाउन में अक्षय तृतीया का त्यौहार आने के कारण चंडीगढ़ में ज्वेलरी व्यापार की कमर ही टूट गई है।

रोजाना सोने, चांदी के भाव पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप नंबर 8448469588 पर अपने शहर का नाम व्हाट्सएप करें। आप हमारे फेसबुक ग्रुप से, टेलीग्राम ग्रुप) या ट्विटर पर जुड़ सकते हैं।

आज सोने और चांदी के भाव में तेजी चल रही है। अंतराष्ट्रीय मार्केट में सोना 1837 डॉलर तक चला गया है। इसमें 11 डॉलर की तेजी है। देश के कई शहरों में हाजिर सराफा बाजार कोरोना लॉकडाउन के कारण बंद है।

14 मई 2021 को चंडीगढ़ में 22 कैरेट सोने का भाव 46300 रुपए रहा। 18 कैरेट सोने का भाव (18 Carat gold rate) चंडीगढ़ में 38300 और 14 कैरेट का भाव 30000 रुपए रहा। सोने की गिन्नी का भाव 38200 रुपए रहा। कासगंज में आज सोने का भाव 49400 रुपए रहा वहीं चांदी का भाव 71800 रुपए रहा। रतलाम में सोने का भाव 48800 रुपए है।

विशेष सूचना: देश में कोराना की दूसरी लहर के कारण मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों के शहरों में लॉकडाउन होने के कारण सराफा बाजार बंद है। इन राज्यों के कई शहरों से सोने के भाव की जानकारी नहीं मिल पा रही है।

IBJA (India Bullion and Jewellers Association) के मुताबिक 14 मई 2021 सोने का भाव 47760 रुपए रहा। वहीं 22 कैरेट ज्वेलरी का भाव 46130 रुपए रहा। 18 कैरेट की गोल्ड ज्वेलरी का भाव सुबह 38210 रुपए रहा। 14 कैरेट सोने की ज्वेलरी का भाव 31760 रुपए रहा। 1 किलो चांदी का भाव 70360 रुपए प्रति किलो रहा। इस भाव में 3 फीसदी जीएसटी और मेकिंग चार्ज जुड़ा हुआ नहीं है।

इंटरनेशनल मार्केट में कॉमेक्स (COMEX) पर सोने का भाव 1839 डॉलर और चांदी का 27.40 डॉलर पर चल रहा है। वहीं MCX पर सोने का भाव 186 रुपए महंगा होकर 47624.रुपए और चांदी का भाव 517 रुपए महंगा होकर 70990 रुपए प्रति किलो पर चल रहा है।

डिस्क्लेमर: ये लेख सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। अगर आप कोई भी निवेश करते हैं या खरीदारी करते हैं तो पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें। भाव की हमारी कोई भी जिम्मेदारी नहीं है। गोल्ड प्राइस टूडे न्यूज से जुड़े लोग निजी तौर पर सोने चांदी की खरीद, बिक्री या ट्रेडिंग नहीं करते हैं। आपको होने वाले किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी गोल्ड प्राइस टूडे की नहीं होगी।

स्वर्णकारों, ज्वेलर्स, सराफा और सोने, चांदी के भाव से जुड़े वीडियो सुनारों के यूट्यूब चैनल (लिंक) पर देखें

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular