Friday, November 8, 2024
Google search engine
HomeGold Price24, 22 carat gold price: आज 29 मई को सोने का भाव...

24, 22 carat gold price: आज 29 मई को सोने का भाव और चांदी का रेट जानिए

24, 22 carat gold price today: शुक्रवार को भी सोने, चांदी के भाव में तेजी का माहौल रहा। कई शहरों में सोना महंगा बिका यहां जानिए आज 29 मई शुक्रवार को दिल्ली, देहरादून, एनसीआर, चंडीगढ़, कासगंज जैसे कई शहरों में सोने, चांदी का भाव कैसा रहा। आज हम 24 कैरेट, 22 कैरेट, 18 कैरेट समेत चांदी के भाव बताएंगे।

29 मई , गुरूवार को चंडीगढ़ में 22 कैरेट सोने का भाव 100 रुपए की तेजी के साथ (22 carat gold price)44600 रुपए रहा। 18 कैरेट सोने का भाव चंडीगढ़ में 37300 रुपए और 14 कैरेट का भाव 29700 रुपए रहा। गिन्नी का भाव 36600 रुपए रहा। चांदी का भाव 200 रुपए तेज होकर 49400 रुपए रहा।

देवभूमि सराफा एंड स्वर्णकार महासभा देहरादून के मुताबिक देहरादून में 10 ग्राम सोने का भाव जीएसटी के साथ 47950 रुपए रहा। वहीं जीएसटी के साथ चांदी का भाव 49300 रुपए रहा। देहरादून में 22 कैरेट सोने का भाव 44110 रुपए रहा। वहीं 18 कैरेट सोने का भाव 38360 रुपए और 14 कैरेट सोने का भाव 29730 रुपए रहा।

दिल्ली एनसीआर ज्वेलर्स कमेटी ने भी 29 मई के सोने के भाव जारी किए हैं। पूरे दिल्ली-एनसीआर के लिए अब एक सोने का रेट जारी हो रहा है। आज सोने के भाव में स्थिर रहे।

जानकारी के मुताबिक आज दिल्ली-एनसीआर में 22 कैरेट सोने का भाव 45700 रुपए है। वहीं 18 कैरेट का 39680 रुपए और 14 कैरेट 31750 रुपए है। ये रेट सिर्फ हॉलमार्क ज्वेलरी के लिए ही है। इसमें जीएसटी शामिल नहीं है।

कासगंज में आज सोने का भाव 47600 और चांदी का 48200 रुपए प्रति किलो रहा।

29 मई को IBJA के जारी भाव (जीएसटी शामिल नहीं)
सोना 999- 46819 रुपए
सोना 995 -46632रुपए
सोना 916-42886 रुपए
सोना 750- 35114 रुपए
सोना 585- 27389 रुपए
चांदी 999- 47870 रुपए

अन्य शहरों में सोने, चांदी का भाव
शहर————सोना———–चांदी
बाड़मेर——46200 ———47690
रतलाम——46075———46250
कपूरथला—-44270———50000
सीधी——–47300———48000
मंदसौर—– 46100 ——–46400

इंटरनेशनल मार्केट में शाम 3.30 बजे सोने का भाव 1726 डॉलर और चांदी का 17.48 डॉलर चल रहा है। MCX पर आज को सोने का भाव 160 रुपए तेज होकर 46565 रुपए और चांदी का भाव 246 रुपए तेज होकर 48804 रुपए प्रति किलो चल रहा है।

डिस्क्लेमर: ये लेख सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। अगर आप कोई भी निवेश करते हैं तो पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें। भाव की हमारी कोई भी जिम्मेदारी नहीं है। गोल्ड प्राइस टूडे से जुड़े लोग निजी तौर पर सोने चांदी की खरीद, बिक्री या ट्रेडिंग नहीं करते हैं। आपको होने वाले किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी गोल्ड प्राइस टूडे की नहीं होगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular