Friday, November 8, 2024
Google search engine
HomeGold PriceMCX Gold, Gold Price News: सोना चांदी में उतार-चढ़ाव जारी, जानिए आज...

MCX Gold, Gold Price News: सोना चांदी में उतार-चढ़ाव जारी, जानिए आज कैसे रहेंगे भाव, क्‍या है एक्सपर्ट की राय।

चांदी के भाव इंटरनेशनल मार्केट में गिर गए। बुधवार सुबह भाव गिरावट के साथ खुले थे, दोपहर को रिकवरी आ गई थी। शाम के सेशन में अमेरिका में नए घरों की बिक्री के अच्छे आंकड़े आने के कारण भाव में फिर गिरावट आ गई।

इंटरनेशनल मार्केट में सोने का भाव गिरकर 1640 डॉलर प्रति ट्रॉय आउंस आ गया। चांदी का रेट भी बुधवार को 18 डॉलर के नीचे चला गया।

MCX पर सोने के भाव ने 42100 रुपये का निचला स्तर छुआ। चांदी के भाव ने भी 45348 रुपए का निचला स्तर छुआ।

इंडिया निवेश में कमोडिटी के प्रमुख मनोज जैन के मुताबिक आज भी सोने, चांदी के भाव में उतार-चढ़ाव रहेगा। जैन ने कहा कि विश्व के शेयर बाजारों में भारी उतार-चढ़ाव, कमजोर डॉलर इंडेक्स और रुपए में मजबूती के चलते इसकी संभावना है।

उन्होंने कहा कि आज सोने का भाव 42100 से लेकर 42770 रुपए की रेंज में MCX पर ट्रेड करेगा। चांदी भी MCX पर 46200 से 47100 की रेंज में रहने की संभावना है।

आनंद राठी शेयर्स और स्टॉक ब्रोकर्स के फंडामेंटल एनालिस्ट जिगर त्रिवेदी ने आज MCX पर सोने का अप्रैल वायदा 42500 पर खरीदने की सलाह दी है। इसके लिए उन्होंने 42410 का स्टॉप लॉस और 42650 रुपए का लक्ष्य दिया है। उन्होंने चांदी का मई वायदा 47100 पर खरीदने की सलाह दी है। इसके लिए 46920 का स्टॉप लॉस और 47450 का लक्ष्य दिया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular