Monday, April 14, 2025
Google search engine
HomeGold Priceसोना-चांदी और कमोडिटी ट्रेडिंग पर मास्टर क्लास जयपुर में 19 अप्रैल 2025...

सोना-चांदी और कमोडिटी ट्रेडिंग पर मास्टर क्लास जयपुर में 19 अप्रैल 2025 को, लिमिटेड सीट ही बचीं

Gold Silver News, Gold Price Today: हाल ही में सोने के दाम में एक ही हफ्ते में ₹6000 और चांदी में ₹8000 की जबरदस्त हलचल देखी गई। इन उतार-चढ़ावों ने ज्वेलर्स, ट्रेडर्स और निवेशकों को मुश्किल में डाल दिया है। कई ज्वेलर्स को इसलिए नुकसान उठाना पड़ा क्योंकि उन्होंने हेजिंग नहीं की थी। वहीं, कई बुलियन ट्रेडर्स को कमोडिटी मार्केट की सही जानकारी नहीं होने के कारण भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। साथ ही निवेशक सही जानकारी ना होने पर निवेश का मौका चूक गए।

इन्हीं समस्याओं को सुलझाने और बुलियन मार्केट की बेहतर समझ के लिए ‘Gold Price Today’ और ‘Kedia Advisory’ द्वारा एक खास मास्टर क्लास का आयोजन किया जा रहा है, जो 19 अप्रैल 2025 को जयपुर के होटल लेजर इन, ग्रैंड चानक्या में होगा।

📌 वर्कशॉप का रजिस्ट्रेशन लिंक (लिमिटेड सीट)

यहां क्लिक कर रजिस्टर करें


🕘 वर्कशॉप का समय

सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक

🎤 मुख्य वक्ता

अजय केडिया, डायरेक्टर, केडिया कमोडिटी
(जिन्हें CNBC-TV18, Zee Business और ET Now जैसे चैनलों पर आप अक्सर देखते हैं)

📰 सेशन मॉडरेटर

वीरेन्द्र व्यास, एडिटर, गोल्ड सिल्वर न्यूज़


📚 वर्कशॉप में क्या-क्या सिखाया जाएगा:

  • सोना और चांदी के दाम किन वजहों से बदलते हैं?
  • ट्रेडिंग करते वक्त किन बातों का रखें खास ध्यान?
  • अमेरिका के आर्थिक डेटा का सोने-चांदी पर क्या असर होता है?
  • ज्वेलर्स कैसे करें हेजिंग?
  • क्या है ऑप्शन ट्रेडिंग क्या होती है इसको कैसे सीखें?
  • चार्ट कैसे पढ़ें और भाव के उतार-चढ़ाव के लिए कौन-कौन से इंडिकेटर देखें?
  • मार्केट ट्रेंड कहां से पहचानें और कौन सी वेबसाइट से जानकारी पाएं?
  • सोने-चांदी के दाम कहां और कैसे देखें?

🎯 किसके लिए है यह मास्टर क्लास?

  • ज्वेलर्स
  • बुलियन डीलर्स
  • निवेशक
  • कमोडिटी ट्रेडर्स

अगर आप भी सोने-चांदी के बदलते भावों को समझना चाहते हैं और मार्केट में सही निर्णय चाहते हैं, तो इस वर्कशॉप को बिल्कुल मिस न करें। व्हाट्सएप पर वर्कशॉप का लिंक पाने के लिए 8448469588 पर ‘जयपुर’ लिखकर व्हाट्सएप करें।

👉 रजिस्ट्रेशन करें: https://shorturl.at/Te65W

गोल्ड प्राइस टुडे मीडिया नेटवर्क

1.यूट्यूबचैनलGold Price Today News (1.5 करोड़ व्यूज़, 100K सब्सक्राइबर्स)

2. फेसबुकग्रुपसुनार ज्वेलर्स एकता (80K ज्वेलर्समेंबर्स)

3.वेबसाइटGold Price Today (3 लाखपेजव्यूज़)

4.फेसबुकपेजGold Silver Price Today (5.5 मिलियनव्यूज़, 21K फॉलोअर्स)

5. इंस्टाग्रामGold Price Today News

6.X (ट्विटर)@today_gold

7.टेलीग्रामग्रुपGold Silver Price

8.व्हाट्सएप सर्विस – [25,000 मेंबर्स]

9.मैगज़ीनGold Silver News (Powered by IBJA)

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular