Sunday, April 20, 2025
Google search engine
HomeGold Price‘Gold Price Today’ को IBJA IIBS में ‘बेस्ट डिजिटल मीडिया हाउस ऑफ...

‘Gold Price Today’ को IBJA IIBS में ‘बेस्ट डिजिटल मीडिया हाउस ऑफ द ईयर’ का अवॉर्ड

देश की सबसे पुरानी ज्वेलर्स एसोसिएशन इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) ने ‘Gold Price Today’ और ‘Gold Silver News’ को ज्वेलरी सेक्टर में ‘बेस्ट डिजिटल मीडिया हाउस ऑफ द ईयर’ का अवॉर्ड दिया। IBJA देश की सबसे पुरानी (106 साल) और सबसे बड़ी ज्वेलरी एसोसिएशन में से एक है।

मुंबई में आयोजित इंडिया इंटरनेशनल बुलियन समिट (IIBS) के भव्य समारोह में ‘Gold Price Today’ को ये अवॉर्ड IBJA के प्रेसीडेंट पृथ्वीराज कोठारी और पार्कर प्रेसियश मेटल के डायरेक्टर हरेश आचार्य ने दिया। ये देश के ज्वेलरी सेक्टर में सबसे बड़े और प्रतिष्ठित अवॉर्ड में से एक है। ज्वेलरी सेक्टर में सर्वश्रेष्ठ योगदान के लिए IIBS में 24 कैटेगरी में अवॉर्ड दिए गए, जिसमें अलग-अलग कैटेगरी में IIBX, MCX, मेटल्स फोकस, CNBC TV18, Zee Business, आम्रपाली ग्रुप, Augmont ग्रुप को भी अवॉर्ड मिले।

IIBS में बुलियन, ज्वेलरी सेक्टर, रेगुलेटर्स से लेकर 800 से ज्यादा लोगों ने भाग लिया। IIBS का उद्घाटन GIFT CITY के चेयरमैन हसमुख अढिया ने किया। इसके उद्धाटन में वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के ग्लोबल सीईओ डेविट टेट, IFSCA के ईडी प्रदीप रामकृष्णन, IBJA प्रेसीडेंट पृथ्वीराज कोठारी MCX बुलियन हेड शिवांशु मेहता, AIGJC चेयरमैन राजेश रोकड़े, MMTC PAMP के CFO और CTO समित गुहा, वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के सीईओ सचिन जैन समेत IBJA के नेशनल सेक्रेटरी सीए सुरेंद्र मेहता भी मौजूद थे।

अवॉर्ड मिलने पर खुशी जताते हुए Gold Price Today के फाउंडर वीरेन्द्र व्यास ने कहा कि ‘IBJA का ये अवॉर्ड मिलना हमारे लिए गर्व की बात है। हमारे दर्शकों के लगातार सपोर्ट के कारण ही ये संभव हो सका। अवॉर्ड के लिए IBJA और नेशनल सेक्रेटरी सीए सुरेंद्र मेहता का धन्यवाद।

‘Gold Price Today’ ज्वेलरी सेक्टर में देश का नंबर 1 मीडिया हाउस है। यूट्यूब पर 10 करोड़ इंप्रेशन, 1.4 करोड़ व्यूज और 94000 सब्सक्राइबर्स के साथ ज्वेलरी सेक्टर की न्यूज, सोने, चांदी के भाव के एनालिसिस में लीड करता है। देश और विदेश के सोने, चांदी पर राय रखने वाले बड़े एनालिस्ट Gold Price Today News यूटयूब चैनल पर राय देते हैं। 

Gold Price Today के फेसबुक ग्रुप ‘सुनार ज्वेलर्स एकता’ में 80000 से ज्यादा ज्वेलर्स जुड़े हैं। वहीं फेसबुक पेज ‘आज सोने का भाव’ (https://www.facebook.com/Goldsilverpricetoday) के 18000 से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। पिछले 1 साल में फेसबुक पर 50 लाख से ज्यादा व्यूज आए हैं। 

Gold Price Today की वेबसाइट पर रोजाना सोने, चांदी के भाव के अपडेट और एक्सपर्ट की राय दी जाती है। पिछले 2 साल में वेबसाइट पर 8 लाख से ज्यादा यूजर्स आए और 15 लाख से ज्यादा पेज व्यूज मिले।

Gold Price Today ‘Gold Silver News’ नाम की मैगजीन का प्रकाशन भी करता है।

IBJA IIBS Award Jewellery Sector1
IBJA IIBS Award 2025

गोल्ड प्राइस टुडे मीडिया नेटवर्क

1.यूट्यूबचैनलGold Price Today News (1.4 करोड़ व्यूज़, 94K सब्सक्राइबर्स)

2. फेसबुकग्रुपसुनार ज्वेलर्स एकता (80K ज्वेलर्समेंबर्स)

3.वेबसाइटGold Price Today (3 लाखपेजव्यूज़)

4.फेसबुकपेजGold Silver Price Today (5.5 मिलियनव्यूज़, 18K फॉलोअर्स)

5. इंस्टाग्रामGold Price Today News

6.X (ट्विटर)@today_gold

7.टेलीग्रामग्रुपGold Silver Price

8.व्हाट्सएप सर्विस – [25,000 मेंबर्स]

9.मैगज़ीनGold Silver News (Powered by IBJA)

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular