बरेली न्यूज, Jewellers Loot, छपरा ज्वेलर, Chhapra News: ट्रेन में छपरा के सलेमपुर के रहने वाले एक ज्वेलर ने 10 रुपए की चाय के चक्कर में 8 लाख रुपए के गहने गवां दिए। दरअसल बदमाशों के द्वारा जननायक एक्सप्रेस ट्रेन में बिहार जा रहे हैं एक सर्राफा कारोबारी को चाय पिलाई और थोड़ी देर बाद उसके गहने लेकर फरार हो गए। इस मामले में पीड़ित ने बरेली जंक्शन के जीआरपी थाने पर शिकायत दर्ज करवाई है। वहीं दूसरी तरफ हैदराबाद में वाशिंग पाउडर में सोने की तस्करी पकड़ी गई है। पूरी खबर नीचे देखें।
दरअसल बिहार के छपरा थाना क्षेत्र के सलेमपुर के रहने वाले मुकेश ज्वेलरी का कारोबार करते हैं। इसी सिलसिले में ही वह अमृतसर गया हुआ था। जहां से वापस आते समय उसने जननायक एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ी और वापस बिहार के लिए आने लगा।
71000 ज्वेलर्स, सुनार और कारीगरों के नेटवर्क से जुड़ने के लिए हमारा फेसबुक ग्रुप ज्वाइन करें
इसी बीच दो अज्ञात युवक आ गए और दोनों उसके पास वाली सीट पर आकर बैठ गए। दोनों युवकों ने उसे चाय पिलाई और इसके बाद वह बेहोश हो गया सुबह जब उसे मुरादाबाद स्टेशन पर होश आया तो उसे पता चला कि उसके पास मौजूद 8 लाख रुपए की ज्वेलरी गायब है। आरोपियों ने चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर व्यापारी को पिला दिया था और उसके बाद उसके साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया। जीआरपी पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
फ्लाइट में वाशिंग पाउडर में सोना तस्करी का अजीब केस, 24 लाख का सोना जब्त
हैदराबाद। तस्कर हमेशा से ही सोने की स्मगलिंग करने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाते आए हैं। कई बार तो तस्कर अपने शरीर में ही सोने को डालकर इलीगल तरीके से तस्करी करते हैं लेकिन इस बार भारत के हैदराबाद एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग को एक अलग ही तरीके की स्मगलिंग देखने को मिली। इस बार तस्कर ने डिटर्जेंट पाउडर में सोने की तस्करी की लेकिन इसके बावजूद वह एयरपोर्ट पर पकड़ा गए।
दरअसल सोने की तस्करी करने के लिए इस बार पहले गोल्ड को पाउडर में पीसा गया और फिर उसे डिटर्जेंट पाउडर के साथ मिक्स कर दिया। जब सामान की जांच की गई तो डिटर्जेंट को पानी में घोला गया। तब जाकर पूरा मामला सामने आया। डिटर्जेंट तो घुल गया लेकिन कटोरी में सोना वैसा ही रह गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है की स्मगलिंग किए जा रहे सोने की कीमत 24,64,000 है। इसे तस्कर दुबई से भारत में तस्करी कर ला रहे थे।