22 carat gold price, सोना भाव आज का 2019: सोने, चांदी के रेट में तेजी, जानिए बड़े शहरों का भाव

gold price

22 carat gold price, सोना भाव आज 2019: सोने और चांदी के भाव में कई शहरों में बुधवार , 2 अक्टूबर 2019 को तेजी रही। 22 कैरेट गोल्ड का रेट (22 carat gold price) चंडीगढ़ में 500 रुपए तेज हो गया।

चंडीगढ़़ में चांदी के भाव (Silver Price) में 700 रुपए की तेजी आई। हालांकि गांधी जयंती होने के कारण दिल्ली सराफा बाजार बंद था।

चंडीगढ़ में जीएसटी बिल के साथ सोने का भाव 38900 रुपए रहा। वहीं 22 कैरेट सोने का भाव 36200 रुपए रहा। 18 कैरेट सोना 29800 रुपए तक बिका। चंडीगढ़ में आज चांदी का भाव 46300 रुपए और गिन्नी का भाव 29800 रुपए रहा।

दरअसल अमेरिका में मैन्युफैक्चरिंग के खराब आंकड़ों के बाद वहां ब्याज दरों में कटौती की संभावना बढ़ गई है। मैन्युफैक्चरिंग खराब होने का सीधा असर ग्रोथ पर पड़ेगा इस कारण से फेडरल रिजर्व को ब्याज दरें घटाना पड़ेंगी।

सोने, चांदी के भाव और न्यूज अपने मोबाइल पर पाने के लिए अपने शहर का नाम 8448469588 पर व्हाट्सएप करें।

ब्याज दरें घटने का सीधा असर सोने, चांदी के भाव पर होगा। इससे अमेरिका के शेयर बाजार में गिरावट आएगी और लोग सोने, चांदी में निवेश करना शुरू करेंगे।

हाजीपुर में आज सोने का भाव 37500 रुपए रहा। वहीं चांदी 45500 रुपए प्रति किलो बिकी। वहीं रांची में सोने का भाव 37450 रुपए और चांदी का भाव 46200 रुपए प्रति किलो रहा।

दिवाली तक सोने, चांदी का भाव कितना रहेगा, यहां जानिए

इसी तरह जिंद में सोना 37980 रुपए और चांदी का भाव 47500 रुपए रहा। कपूरथला में आज 24 कैरेट सोना 37750 रुपए और 22 कैरेट 35860 रुपए रहा। वहीं चांदी 50 हजार रुपए पर रही।

मध्यप्रदेश के सीधी में सोने का भाव 37650 रुपए और चांदी का भाव 45900 रुपए प्रति किलो रहा। मध्यप्रदेश के रतलाम में भाव 37300 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा। उत्तर प्रदेश के कासगंज में सोने का भाव 37800 रुपए और चांदी का भाव 45800 रुपए रहा।

गोल्ड, सिल्वर के ताजा भाव और खबरों के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करें।

आज गांधी जयंती होने के कारण MCX बंद है। हालांकि इंटरनेशनल मार्केट में सोने के भाव में तेजी देखी जा रही है। इंटरनेशनल मार्केट में सोना 1485 डॉलर और चांदी 17.32 डॉलर पर ट्रेड कर रही है।

डिस्क्लेमर: ये लेख सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। अगर आप कोई भी निवेश करते हैं तो पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें। भाव की हमारी कोई भी जिम्मेदारी नहीं है। गोल्ड प्राइस टूडे से जुड़े लोग निजी तौर पर सोने चांदी की खरीद, बिक्री या ट्रेडिंग नहीं करते हैं। आपको होने वाले किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी गोल्ड प्राइस टूडे की नहीं होगी।

This website uses cookies.