सोना भाव आज का 2019, 22 कैरेट गोल्ड रेट: सोने के भाव में गिरावट, जानिए बड़े शहरों का भाव

gold price today news

सोना भाव आज का 2019, 22 कैरेट गोल्ड रेट: सोने और चांदी के भाव (Gold, Silver Rate) में सोमवार को गिरावट आ गई। दिल्ली के सराफा बाजार में 30 सितंबर 2019, सोमवार को सोने का भाव (Gold Price) 200 रुपए गिरकर 39020 रुपए पर पहुंच गया। वहीं चांदी का भाव भी 525 रुपए गिरकर 45800 रुपए पर पहुंच गया।

इंटरनेशनल मार्केट में आ रही गिरावट के कारण सोने और चांदी के भाव में कमजोरी आई। इंटरनेशनल मार्केट में सोने का भाव करीब 10 डॉलर तक टूट गया। इस कारण से MCX और हाजिर बाजार के भाव में गिरावट आई।

दरअसल चीन के उप प्रधानमंत्री और शीर्ष व्यापार वार्ताकार लियू ही 13 वें दौर की व्यापार वार्ता के लिए अमेरिका जा रहे प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई करेंगे। वो अमेरिका के साथ व्यापार गतिरोध को सुलझाना चाहते हैं। उप प्रधानमंत्री इसके लिए वॉशिगंटन जाएंगे।

इस पूरे हफ्ते सोने, चांदी का भाव कैसा रहेगा, यहां जानिए एक्सपर्ट की राय

मुंबई में आज चांदी के भाव में 390 रुपए की गिरावट आई। वहीं 22 कैरेट सोने का भाव 14 रुपए गिरकर 37532 रुपए पर पहुंच गया। मुंबई में 24 कैरेट सोने का भाव 37683 रुपए, 22 कैरेट सोने का भाव 37532 और 18 कैरेट सोने का भाव 34518 रुपए रहा। वहीं चांदी का भाव 44330 रुपए रहा।

भोपाल में 22 कैरेट सोने का भाव 36800 रुपए और चांदी का भाव 45500 रुपए प्रति किलो रहा। वहीं लखनऊ में 24 कैरेट गोल्ड 38900 और 22 कैरेट सोने का भाव 38300 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा। चांदी का रेट 46900 रुपए रहा।

दिवाली तक सोने, चांदी का भाव कितना रहेगा, यहां जानिए

चंडीगढ़ के सराफा बाजार में सोने का भाव जीएसटी बिल के साथ 38700 रुपए रहा। 22 कैरेट सोना 36300 रुपए और चांदी 46300 रुपए प्रति किलो बिकी।

रतलाम में सोने का भाव 37500 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी का 45000 रुपए रहा। इंदौर में सोने का भाव 200 रुपए गिरकर 37400 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी का भाव 425 रुपए गिरकर 44900 रुपए प्रति किलो हो गया।

इंटरनेशनल मार्केट में सोने का भाव 1483 डॉलर और चांदी का रेट 17.17 डॉलर चल रहा है। MCX पर शाम को सोने का भाव 37350 और चांदी का भाव 44553 रुपए पर ट्रेड कर रहा है।

गोल्ड, सिल्वर के ताजा भाव और खबरों के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करें।

डिस्क्लेमर: ये लेख सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। अगर आप कोई भी निवेश करते हैं तो पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें। भाव की हमारी कोई भी जिम्मेदारी नहीं है। गोल्ड प्राइस टूडे से जुड़े लोग निजी तौर पर सोने चांदी की खरीद, बिक्री या ट्रेडिंग नहीं करते हैं। आपको होने वाले किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी गोल्ड प्राइस टूडे की नहीं होगी।

This website uses cookies.